1459+ Zindagi Urdu Shayari In Hindi | ज़िन्दगी शायरी

Zindagi Urdu Shayari In Hindi , ज़िन्दगी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 9, 2023 Post Updated at: October 7, 2023

Zindagi Urdu Shayari In Hindi : न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है, जबकि आखरी सफर के लिए भी, आदमी औरों का मोहताज है ! अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही, दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !

कुछ आग #आरज़ू 🧎‍♂️की उम्मीद# का🙍‍♂️धुआँ कुछ,#हाँ राख ही🧎‍♂️ तो ठहरा #अंजाम ज़िन्दगी का🧍‍♂️।

नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।

नाम नहीं लूंगा पर सुनो याद बहुत आती है तुम्हारी

मोर नाचते हैं और बरसात आती है टूटे तारे देख तुम्हारी याद आती है सिर्फ मोहब्बत ही यहाँ मशहूर नहीं नफरत भी अपने वादे निभाती है

⇒⇒ ऐसे भी खिलाड़ी बन कर क्या करना ! जब उसको ही न जीत पाएं !!

ऐ मोहब्बत बता क्या दिल तोड़ना हीतेरा पेशा है !मर जाती है रूहमैंने मोहब्बत में लाशों को चलते हुए देखा है !

आज तक किसी के लिए नहीं तरसा, पर बात करने के लिए तरस रहा हूँ।

समझ जाता #हूँ 🙍‍♂️मीठे लफ़्ज़ों #में छुपे फरेब को,#ज़िन्दगी तुझे समझने #लगा हूँ आहिस्ता#आहिस्ता🧍‍♂️।

ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती तक़दीर की कोई भी मजबोरी नहीं होती. Zindagi Ki Har Tamanna Puri Nahi Hoti Taqdeer Ki Koi Bhi Majbori Nai Hoti.

समझ नहीं आ रहा दर्द में जिंदगी है या जिंदगी में दर्द.

मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं ज़िंदगी भी जान लेकर जाएगी – ‘जोश’ मलासियानी

मसला ये नहीं है कि वो चली गई है, मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं..!!

ना दिवाली होती, और ना पठाखे बजते ना ईद की अलामत, ना बकरे शहीद होते

लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ !!अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते !!अपना रंग बदल दिया करते हैं !!

तरस आता है मुझे🧎‍♂️#अपनी मासूम सी पलकों #🙍‍♂️पर जब वह भी घर#कहती है कि अब रोया नहीं #चाहता होकर 🧎‍♂️पता #चलती है कीमत👴।

किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों, जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.!

सब कुछ आसानी से मिल जाये,ऐसा कभी मेरा नसीब ना रहा..सुख दुःख में बराबर का हिस्सा बनें,इतना कोई मेरे करीब ना रहा..।

फुर्सत मिले🙍‍♂️ जब #भी तो रंजिशे #भुला देना,#कौन जाने साँसों# की मोहलतें 🧎‍♂️#कहाँ तक हैं🧍‍♂️।

अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।

दुःख को चुपके-चुपके सहने वाले लोग, अक्सर दुसरों के सामने ज्यादा ख़ुसी बयाँ करते है

बिखरी हुई, टूटी हैसिमटी है, सहमी हैकुछ यहीं तिनका तिनका करचलती रही जिंदगी।

वो मेरे दिल की गहराइयों में कुछ रच बस-सा गया है तू सबब न पूछ मुझसे उसके ” खास ” होने का …

हँस उठेगी ज़िंदगी यूँ खुद-ब-खुद औरों के ग़म में रोकर एक बार देखिये.. ====================================================

तेरे बारे में सुना ये है के तू सूरज है, मैं ज़रा देर तेरे साये में आ कर देखूँ….

मत सोच इतना🙍‍♂️ #ज़िन्दगी के बारे में#जिसने ज़िन्दगी 🧎‍♂️दी है# उसने भी कुछ तो #सोचा होगा🧍‍♂️।

ज़िंदगी और Swimming में एक !!चीज Common है तैर गए तो पार !!नहीं तो बीच मझदार !!

ज़िन्दगी में कभी झुकना पड़े तो कभी मत घबराना, क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है, और अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।

बाज़ आजाओ मोहब्बत सेमोहब्बत करने वालोंहमने इसमे एक उम्र गुज़ारीमिला कुछ भी नहीं ।

कभी #पलकों पे 🙍‍♂️आँसू हैं,कभी लब पर# शिकायत है,#मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से #मोहब्बत है🧍‍♂️।

तेरे मिलने की आस आज भी ज़िंदा दिल है,आसमान को छूने की फ़िराक़ आज भी ज़िंदा है मुझ में।

वो करीब तो बहुत हैंमगर कुछ दूरियों के साथहम दोनो जी तो रहे हैंमगर मजबूरियों के साथ.!

रिश्ते तभी निभाए जाते हैंजब एक दसरे की गलती माफ होआगर ऐसा इंसान ढूंढोगे जोकभी कोई गलती ना करे तोतुम हमेशा अकेले रह जाओगे।

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?

क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ ग़म को खाता हूँ आँसू पीता हूँ

इलाही एक ग़म-ए-रोज़गार क्या कम था कि इश्क़ भेज दिया जान-ए-मुब्तला के लिए

ज़िन्दगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग ! ====================================================

जिंदगी जन्म और मृत्यु के बीच एक छोटा सा उपहार है, इसलिए इस अंतराल में खुश रहें और हर पल का आनंद लें.!

ज़िन्दगी #का 🙍‍♂️अपना रंग हैदुःख वाली# रात सोया# नही जाता#और ख़ुशी 🙍‍♂️वाली #रात सुने🧎‍♂️ #नहीं देती🧍‍♂️।

बदल जाती है# 🧎‍♂️ज़िन्दगी की #सच्चाई🙍‍♂️ ऊस वक़्त#जब कोई 🧎‍♂️तुम्हारा तुम्हारे# सामने तुम्हारा# नहीं होता🧍‍♂️।

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी, बताओ ना इश्क करते हो या इलाज करते हो

इस साल का सफर कुछ यूं गुजर गया !!कुछ अपने अनजाने हो गए !!कुछ अनजानों को अपनाकर गया !!

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है ए दोस्तों लेकिन पूरी उसकी ही होती है जो तक़दीर लेकर आता है ====================================================

मै जिन्दगी🙍‍♂️गिरवी #रख दूगा #तू कीमत तो बता# मुस्कराने की🧍‍♂️।

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं नहीं छोड़ा करते, वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते।

ज़िन्दगी तो बस इम्तहान ले रही थी हम कमबख्त उसे मजाक समझ बेठे।।

जब भी उदास हो जाओ,तो रो दिया करो,चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग..Jab bhi udaas ho jao,Toh ro diya karo,Chehre padhna ab bhool gaye hain log..

ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज, मुझको आदत है मुस्कुराने की !

मत पूछो कैसे गुजरता है,हर पल तुम्हारे बिनाकभी बात करने की हसरतकभी देखने की तमन्ना.!

लकीरें हैं तो रहने दो, किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी, उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।

आराम से तन्हा #🙍‍♂️कट रही थी #तो अच्छी थी,ज़िन्दगी तू🧎‍♂️ #दिल की बातों# में आ गयी🧍‍♂️।

ये ना पूछँना जिंदगी ख़ुशी कब देती है !!क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है !!जिन्हें जिंदगी सब देती है !!मानो तो मौज है नहीं तो समस्या तो रोज है !!

⇒⇒ सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने, लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं.

और खामोश हो जाऊं माना कि मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे तेरे बदलने की रफ्तार से हवाएं भी हैरान है

मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है ====================================================

अनजान राहों पर चल रहा था, ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !

तू तो मेरी जान थी,पर क्यों तेरी यादे,मेरी जान ले रही हैं…Tu toh meri jaan thi,Par kyu teri yaade,Meri jaan le rahi hain…

⇒ उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं! हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है, जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

सबको सब बातें बताना ठीक नहीं हसते हुए को रुलाना ठीक नहीं हर बिछड़ने वाला बेवफा नहीं होता जाने वाले की यादें भुलाना ठीक नहीं

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं।

सस्ते में लूट 🙍‍♂️लेती है #यह दुनिया #अक्सर उन्हें,#जिन्हें खुद की #कीमत का अंदाजा #नहीं होता🧍‍♂️।

दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है, सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ….

साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे।

मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूँढे, मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढूँढी है.

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!

⇒⇒ जिंदगी में जो भी ख़्वाहिशें थी वो ख़्वाहिशें ही रह गयी हैं ! इस दिल में अब किसी भी तरह की हसरत ही नहीं बची है !!

मुझे ज़िंदगी कीदुआ देने वालेहँसी आ रही हैतेरी सादगी पर।

मत छीन 🙍‍♂️अपना #नाममेरे लब से इस तरह#इस ने अनजान ज़िन्दगी मैं#तेरा ही नाम तो है🧍‍♂️।

सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा, ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है।

Recent Posts