Zindagi Na Milegi Dobara Shayari In Hindi : परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब” वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है वर्ना खुदा को कौन याद करता
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है, जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है, कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया, एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा...
परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं
न किसी का फेंका हुआ मिले, न किसी से छिना हुआ मिले, मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
इंसान का कर्त्तव्य होता है कोशिश करना. कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है.
इंसान को डिब्बे में सिर्फ तब होना चाहिए जब वह मर चुका हो.
अपने अंदर छुपे डर को मिटाना चाहते हो ना? तोह ये रहा हम सबका सबसे बड़ा डर – “मौत”. लेट्स फेस इट.
किसी को कहो की तुम्हे उसके बारे में कुछ पता है एंड बिफोर यू नो इट, सारे सीक्रेट्स बाहर निकल आते हैं .
अगर बैंक में एक हज़ार करोड़ हो तोह एंटरटेनमेंट के लिए बीवी की क्या ज़रुरत है.
यह पैंतरा तो सचमे काम करता है. किसी से कोई सीक्रेट्स निकलवाले हो तो एक बार ज़रूर आज़मा के देखिएगा.
अपने काम को अपनी लाइफ के साथ कंफ्यूज मत करो. तुम्हारा काम तुम्हारी लाइफ नहीं, सिर्फ उसका एक हिस्सा है.
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा.... Ummeed Mat Chhodna Kal Ka Din Aaj Se Behtar Hoga.
मिलता नसीब चाहने से तो खुदा से फरियाद कौन करता
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं, परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं, अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.
पता है अपने डर से जीतने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका क्या है ? अपने डर का सामना करना.
ये गंदगी तो महल वालो ने फैलाई है “साहिब” वरना गरीब तो सङको से थैलीयाँ तक उठा लेते है
होता सुकून हर निगाह में तो खुदा का दीदार कौन करता
यार दुनिया में कहीं भी चले जाओ लोग एक जैसे ही होते हैं.इट्स जस्ट ह्यूमन नेचर
सीज़ द डे माई फ्रेंड … पहले इस दिन को पूरी तरह जियो , फिर चालीस के बारे में सोचना .