Zindagi Barbad Shayari In Hindi : “ आँखों को अश्क का पता न चलता,दिल को दर्द का एहसास न होता,कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता…!! “ जब भी सुलझाना चाहा,ज़िंदगी के सवालों को मैंने,हर एक सवाल में जिंदगीमेरी उलझती चली गई..!!
कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है
थोड़ी सी रोशनी मांगी थी जिंदगी से, कमबख़्त ने आग ही लगा दी..!!
काश एक दिन ऐसा भी आए,वक़्त का पल पल थम जाए।सामने बस तुम ही रहो,और उमर गुज़र जाए।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे परये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी
महज़ इक तेरा ख़याल आँखें मेरी नम कर जाता है, वक़्त बेवक़्त आ कर इज़ाफ़ा-ए-ग़म कर जाता है ! Mahaz ik tera khayal aankhen meri n…
सुन छोरी तू अपने Boyfriend की चाहे कितनी भी तारीफ़ कर लेलेकिन तेरा Boyfriend भी मेरे ही Status Copy करता है
“ आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,ये उनका काम है जो ज़िन्दगी बर्बाद करते हैं…!!
ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा.!
कुछ चीजे पैसो से नहीं मिलती और हमें साली वहीं चीजो का शोक है
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।
समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है, जबकि इन्सान छोटा होकर भी, अपनी हद भूल जाता है !
तू तो मेरी जान थी,पर क्यों तेरी यादे,मेरी जान ले रही हैं…Tu toh meri jaan thi,Par kyu teri yaade,Meri jaan le rahi hain…
जब से तूने छोड़ा हैतब से तन्हा जी रहा हूं!…मुझे याद नहीं है अब येकि कब मैं चैन से सोया हूं!..
वजह क्या है 💔मुझे खुद नहीं मालूम पर##आज बहुत उदास,# बहुत😔 उदास हूँ मैं😔।
हमने भी किसी से प्यार किया था,हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था।भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था।
तेरी बेवफ़ाई का दर्द बहुत गहरा है,इसे भुलाने के लिए मुझे सबसे दूर जाना पड़ा है।
“ बरबद कर दिया हमें परदेश नेमगर मां सबसे कह रही हैकि बेटा भूल भुलैया में है…!!
जो लोग अच्छे – लगते है, वो समझ भी लें। तो ज़िंदगी में मज़ा ही आ जाय.!!
ज़िन्दगी तो खुशियों से जुड़ी थी,तुमने बर्बाद कर दिया।दुःख की लहरें खुद लेकर ,तुम्हे तो हमने सुख के किनारे दे दिए।
कहते हैं दिल से पुकारो तोहर चीज मिल जाती है…मुझे समझ नहीं आतामेरी पुकार में कहां कमी रह गई!..
उठाकर कफ़नना दिखाना चेहरा मेरा उसकोउसे भी तो पता चले कीयार का दीदार ना हो तो कैसा लगताहै।
अपनी औकात मे रहे ए वक्त याद रख तेरे साथ साथ मै भी बदलूंगा
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है, #सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है।
बस यही सोचकर खुश होते है हम,तू नहीं तो तेरी याद आती है सनम।
गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है, उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है !
आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,इस मोहब्बत की आग में जिंदगियां तबाह हो जाया करती हैं।
हर किसी पर ऐतबार जरा सोच कर करना तुम,मुमकिन नहीं तुम्हें हर जगह मैं ही मिलूँ।
इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना हैं !!बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है !!
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं,आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं।झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,और सच कहूँ, तो आपकी यादो के सिवा कुछ भी नहीं।
आदत हमारी खराब नहीं हैंबस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं
प्यार हमारा अब मतलबी निकल गया, देखते ही देखते मौसम की तरह बदल गया। Pyar hamara ab mtlabi nikal gya, dekhte hi dekhte mausam ki tarah badal gya.
अब किसी और से बात करने में दिल नहीं लगता, जब से मैंने अपने आप से बात करना शुरू किया है.!
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे,बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गयी हूँ।
जिंदगी में दान कुछ खोने जैसा है, लेकिन व्यक्तित्व को खोना सब कुछ खोने जैसा है.!
मैने तो खुद को समझौता था,कि तुमसे प्यार करना छोड़ दूंगा,पर तुमने ऐसा क्या किया की,अब दिल कहता है कि तुमसे जुड़ा होना चाहिए।
“मुझे उम्मीद कहाँ थी इस बे-ईमान दुनिया से,ये जिंदगी जो है मुझसे तमाम उम्मीद लगाए बैठी थी”
“ आइये तमाशा देखने वालों,बर्बाद-ए-हालात हमारा ही नाम है…!..!!
“ ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई,हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!…!!
दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की पर भुल गये थे की HEROIN कभी VILLAIN की नही होती
दूर जा रहे हो तो सोंक से जाना बस इतना याद रखनापीछे मुड़ने के देखने की आदत ईधर भी नही हे
हमारे घर की दीवारों पे नासिर,उदासी बाल खोले सो रही है।“नासिर काज़मी”
जिस फूल की परवरिश हम नेअपनी मोहब्बत से की,जब वो खुशबु के काबिल हुआतो औरो के लिए महकने लगा.।
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूंतय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे
शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया !!तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !!
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ींआँसू किसी की याद के कितने करीब हैं.!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताएमर जाते हैरोज़ तो वो मरते है जोखुद से ज़्यादा किसी को चाहते है.
किसी लड़की के लिएमैं अपना Thinkingमेरा Hobbyऔर मेरा character बदलूंगा नहींक्योंकि मैं जैसा भी हूँ एक दम jAbArjaSt हूँ
कीसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझोजिंदगी में उसकी मौजुुदगी बहोत गहरीहो चुकी हैं
इंसान इसलिये अकेला हो जाता हैक्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाहगैरों से ले लेता है ।
मुझे किसी के बदल जाने काकोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी ।
प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है,जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम..!!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है।आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है।
उसकी मां ने कहा बेटा तुने मेरी बेटी को क्या कर दिया है? रो रो के पागल हो गई हैमैने कहा जी Block
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये !!बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते !!
हम सबके बाप है जो उलझा हमसे जाके देख लो समसान में उसकी राख है
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
उसकी जीत से होती है ख़ुशी मुझको !!यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था !!
तेरे प्यार में खो कर दीवानगीकुछ इस कदर मुझ पर छाई है!!…तुझसे अब एक पल की दूरी भीमेरे लिए बरसों की तन्हाई है!!…
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था,एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था।साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी,और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था।
अक्सर हम गलत वक्त में ही,सही सफर पर निकलते है।
बिछड़ के मुझसे तुम अपनी कशिश न खो देना,उदास रहने से चेहरा खराब होता है।
कदर कर लो उनकी जो तुमसे#,बिना मतलब की# चाहत करते है,#दुनिया मे ख्याल रखने# वाले कम,और# तकलीफ देने वाले# ज्यादा होते है😶😶।
मेरी आवाज़ ही पर्दा है मेरे चेहरे का !!मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको वहाँ से सुनिए !!
आज तो झगड़ा होगा तुझसे ऐ खुदा !!मुश्किलें बढ़ा दी तो सब्र भी बढ़ा देता !!
रिश्तो में भी आजकलबस मिलावटें ही छाई हैं!…संभालने जाओ रिश्तेतो बस नफरतें ही पाईं हैं!…
मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये, जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,#भूल जाना मेरा ख्याल ना, करना,#हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे, #पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है
ऐ पगली तेरे Jewar से कीमती मेरे Tewar है
पतझड़ लो भी तू फुर्शत से देखा कर ऐ दिल,हर गिरता पत्ता भी तेरी ही तरह टुटा हुआ है।