Yaari Shayari In Hindi : जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है. दोस्त ख़रीदे नहीं जाते ये तो वो कमीने होते है जो आपको कभी शरीफ नहीं देखना चाहते।
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता.,
दोस्त ऐसा बनाओ,जो सलाह नहीं साथ दें…Dost aisa banao,Jo salah nhi sath de..
करनी है खुदा से गुज़ारिशतेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिलेहर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसाया फिर कभी जिंदगी ना मिले
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना, मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.,
खुशी देने वाले अपने तो होते ही है !!पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते !!
जहा चाह, वहा दोस्ती नही सिर्फ व्यापार होता है.
वो गिलास ही क्या जिसमे दारु छूट जाये और दोस्ती ही क्या जो लड़की की वजह से टूट जाए
मै नही कहता कीमेरी खबर पूछो दोस्तों,खुद किस हाल में होबस इतना बता दिया करो
तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए। शरीफ तो वैसे भी थे, अब extra कमीने भी हो गए।
दोस्तों ज़माने में आए हो तोजीने का हुनर रखना,दुश्मनों का कोई खतरा नहीं,बस अपनों पर नज़र रखना..
◆ हम दोस्ती में मिशाल कमाते है, क्योकि हम दोस्त नहीं भाई बनाते है।
#मैने तो सोचा था पूरी #ज़िन्दगी साथ _रहेंगे,मुझे क्या पता था #दोस्त की,तुम भी #मोहब्बत की _तरह हो जाओगे !!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है, महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।
आओ आपसी दुश्मनी भुलाये, मिलकर गले ये Friendship Day मनाये.
बचपन में सबसे #ज्यादा दुख तब होता था ! जब रात भर चल रही बारिश । सुबह #School के टाइम पर बंद हो जाती थी….
ना सच्चा प्यार है, ना BMW Car है, फिर भी ज़िन्दगी में खुश हूँ क्यूंकि मेरे साथ खड़े मेरे करोड़ों के यार है।
बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे जहां चाहा रो लेते थे, पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसूओं को तनहाई।
💪👬 मुझे_समझना इतना 💪👬 आसान नहीं हैं, 💪👬 मैं_संस्कृत का अर्थात हूं गणित का 💪👬 सूत्र नहीं।।
जिसने तन्हाई के आलम मैं भी सहारा दिया है !!ऐसा ही खुदा ने मुझे दोस्त प्यारा दिया है !!
दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है, दिल्लगी दोस्तों की शान होती है, दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना, असली दोस्त की पहचान होती है.
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे !!अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे !!साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए !!हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे !!
दो घड़ी की रुक जा तो सही,मिले हो तो गले मिल जा सही,सीने से लगा कर देख प्यार उतना ही है,आज भी तेरी दोस्ती खुमार उतना ही है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्ती नही करते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों मेंबांधना भूल जाता है,उन्हें दोस्त बना देता है
😎🙏दोस्ती 😎🙏शब्द_का_अर्थ बड़ा ही मस्त_होता ☺ है, (दो+हस्ती) जब 😎🙏दो_हस्ती 😎🙏मिलती हैं,☝तब 😎🙏दोस्ती_होती ☺ है ।। ☺ I miss u friends
प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना,प्यार मुकर जाता हैं लेकिन यार नहीं..Pyaar chodo tum meri dost bani rahna,Pyaar mukar jata hain lekin yaar nahi..
“जब पता लगता है किहम दोस्तों की दोस्ती सेकोई जलता है, फिर तब तकशकुन नहीं आता, जब तकहम अपनी हरकतों से उसे थोड़ा और ना जला लें।”
कुछ एहसानो का कर्जदार हूँकुछ उधार मुझे चुकाना हैमिल जाए अगर कहीं पुराने यारतो उनका हिसाब पूरा करू।
फर्क तो अपने-अपने सोच में है.. वरनादोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती. Dosti Attitude Status
हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती ज़िंदगी हमेशा ग़मों से दूर नहीं होती दोस्त हमारी दोस्ती को संभाल कर रखना ये हर किसी को नसीब नहीं होती.
नोट इकट्ठे करने की बजाएदोस्त इकट्ठे किये मैंने,इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..
दोस्त आपको कोई भी पागलपंती अकेले नहीं करने देते।
कितना मुश्किल है !!मनाना उस शख्स को !!जो रूठा भी ना हो !!और बात भी ना करे !!
हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
एक सच्ची और प्यारी सी दोस्ती आपकी आत्मा तक को तरोताज़ा कर देती है।
सच्चे दोस्त तो वो हैं जिनके पास होने से ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधे हो जाएँ
हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं, दोस्त नही.
तलाश है एक ऐसे शख्स की,जो आँखों में उस वक्त दर्द देख ले,जब दुनिया हमसे कहती है,क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो..!!
बेवजह की दुनिया मे हम कहाँ रुकने वाले थे ।कुछ यार थे जिन्होंने मरना भुला दिया ।
Farewell Shayari – दोस्तों जब आप किसी जगह जैसे स्कूल व कॉलेज जहां पर हम कितने सारा टाइम बिताते और फिर आखिर मे हम अपने कॉलेज से पढ़ाई पूरी करके…
जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है,तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है।
कहने को कुछ नहीहर दफा साथ चाहिए !!मेरे दोस्त मुझे जिंदगी केसारे मेरे पास चाहिए !!
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे !!तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे !!अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता !!और बचपन में जी भरकर रोया करते थे !!
दोस्ती में सच्चाई औरदोस्ती में अच्छाई कभी कम नही हो सकतीदिल तो Lovers तोड़ते हैं हम तो सच्चे दोस्त हैं सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं.
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!
दोस्ती तो झोका हैं हवा कादोस्ती तो एक नाम है व़फा काओरो के लिए कुछ भी हो जाएमेरे लिए दोस्त हसीन तोफा हैं खुदा का
दुनिया में सब लोग “Saath” चलते हैं… पर एक दोस्त ही होता हैं… जो Haath पकड़कर “saath” चलता हैं..
लोग पुछते हैं इतने गम में भीखुश कैसे होमैने कहाँ दुनिया साथ दे या नादे मेरा दोस्त मेरे साथ है.!
छोटे से दिल के अफसाने बहुत है !!ज़िन्दगी के माना जख्म बहुत है !!मार डालती कब की ये दुनिया पर !!दोस्तों तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है !!
दोस्तो में एक दोस्त खास होता है ।दूर खुद से हो फिर भी पास होता है ।हर परेशानी कह पाते नही कभी उससे ।और ना कहे तो अधूरा अहसास होता है।
बड़ी मिन्त्तो से मिलता है तेरा जैसा दोस्त,जो हर सुख दुःख में साथ रहता है,हर राह में साथ खड़ा होता है,सलाम है तेरी दोस्ती को।
एक चाहत होती हैं दोस्तों केसाथ जीने की जनाबवरना पता तो हमें भी है किमरना अकेले ही है
अक्सर प्यार में दोस्ती कम हो जाती है दोस्तोंलेकिन दोस्तों का प्यार कभी कम नहीं होता. Friendship Status
दोस्ती तो वो है जो #बारिश में भीगी चेहरे पर भी #आंसू को पहचान लेती है।
कुदरत का नियम है !!मित्र और चित्र दिल् से बनाओगे !!तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे !!
चाँद की हद १ रात तक है, सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है.,
ये वफ़ा की सख़्त राहें !!ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक !!न लो इंतकाम मुझसे !!मेरे साथ-साथ चल के !!
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैंक्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ, पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है.
लोग कहते हैं दोस्ती इतनी मत करो,कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कीदुश्मन को भी प्यार हो जाए … !!
दुश्मन को जलानाऔर दोस्त के लिए,जान की बाजी लगानाफितरत है हमारी..
“दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।”
हम #दोस्तों के होते बुरा #टाइम ⏰नही आ सकता,❌अगर आ भी जाए😒 तो #हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक💪 सकता !!
दोस्त बस बैठक में बैठते हैं साथ के लिए,पर मुसीबत में साथ कोई खड़ा नहीं होता।
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।
रूठा रहे वो मुझ से ये मंज़ूर है लेकिन !!यारों उसे समझाओ कि मेरा शहर ना छोड़े !!
चील उड़ी, कौआ उड़ा, बचपन भी कहीं उड़ ही गया।
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
एक अच्छी पुस्तक सैकड़ों लाइब्रेरी के बराबर है, लेकिन एक अच्छा मित्र हजारों लाइब्रेरी के बराबर है.