Yaar Shayari In Hindi : वो सब समझ जाते है, हर पल साथ निभाते है.. ऐसे दोस्त किसी किस्मतवाले को ही मिल पाते है। ना छोरियो का चक्कर है, न बुलट की सवारी, चार कमीने दोस्त है, यही है अपनी मोहब्बत यही अपनी यारी।
“मित्र वह है जिस पर विश्वास जमाया जा सकता है और दुख बांटे जा सकते हैं।”
वक्त,दोस्त और रिश्ते, वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है. मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कही खो जाती है !
बचपन वाली दोस्ती बहुत निराली होती है !!उनके साथ की गई बिना मतलब !!की बाते बहुत प्यारी होती है !!
कली बेंच देगें चमन बेंच देगें,धरा बेंच देगें गगन बेंच देगें,कलम के पुजारी अगर सो गये तो…ये धन के पुजारी वतन बेंच देगें।
नफरत को हम प्यार💕 देते हैं.., प्यार पे खुशियां 😍वार देते हैं…, बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा🤝 करना… ए दोस्त हम वादे 🤝पर #जिंदगी गुजार देते हैं
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !!
मुझे रहने दे ऐ दोस्त पास अपने,नजरों से यूँ अपनी तू दूर न कर,बस एक जिंदगी ही बाकि है मेरे पास,इसको भी जुदा करने को मजबूर न कर..
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना, तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है !!मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है !!
जहाँ धूप है, वहाँ छांव भी होगी, मेरी हर खुशी, तेरी कामयाबी से होगी, कभी आजमा के देख लेना, तेरे लिए मेरे दोस्त, हर खुशी कुर्बान होगी।
सच्चे दोस्त समय के साथ कभी नहीं बदलते लेकिन सच्चे दोस्त कभी भी खतरे के समय नहीं बदलते लेकिन दोस्तों को कभी नहीं छोड़ते
कागज की किश्ती थी, पानी काकिनारा था, खेलने की मस्ती थी दिल येआवारा था, कहाँ आ गए इस समझदारीकी दल दल में हम, वो नादान साबचपन ही कितना प्यारा था….
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
हमेशा जीवन में एक अच्छा दोस्त रखना, क्योकि वो तुम्हारे बुरे वक़्त को भी अच्छा बना सकता है !!!
पी लो दोस्तो, आज हैं रात सुहानी, टेंशन ना लो बेटा, आ गया हमारा दोस्त अंबानी।
दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है, दिल्लगी दोस्तों की शान होती है, दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना, असली दोस्त की पहचान होती है.
एक जैसा मैं हू !!ऐसा ही मेरा एक जिगरी यार है !!सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है !!
अपना तो कोई दोस्त नही है !!सब साले कलेजे के टुकडे है !!
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,धूप आये तो सरसों पीली न हो,ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,तेरी याद आये और पलकें गीली न हों.
मूड ऑफ तो कोई भी कर सकता है पर दोस्त ही मूड ऑन कर सकते हैं..’
मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया,मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने मुझे भुला दिया।
दोस्तीरूह में उतरा हुआ रिश्ता हैसाहब, मुलाकाते कम होने सेदोस्ती कम नही होती।😊
यादे भी दोस्तो से है, दर्शन भी डूट्रो से है, सपने भी दोस्तो से है, अपना भी दोस्तो से है, या फिर यू ही काहे की . . अपना तो दुनिया ही दोस्त से है….
तेरी बातें🙏 ही सुनाने🤔 आएदोस्त🙏 भी दिल 💝ही दुखाने आए⭐⭐⭐
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,की दुनिया कहे काश ऐसादोस्त मेरे पास हो।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
हमारी पागल जैसे दोस्तों से यारी इसलिए है, क्योकि हमे पता है बुरे वक्त में कोई समझदार काम नहीं आता।
दोस्ती आपको इक मुस्कान देती है !!सच्ची दोस्ती तो पानी में गिरा आँशु भी पहचान लेती है !!
अपने जिगरी दोस्त भले ही कम हैं !! पर जीतने भी है किसी से कम नहीं है !!
दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा 😇 पाओगे, 👊 दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे..
जिस दोस्त पर भरोसा किया अगर वो ही धोखा दे देतो सारी दुनिया मतलबी लगने लग जाती है।
वह आखरी वक्त तक कहता रहा तू मेरा भाई है,वो साफ़ लफ्जो में खुद को धोखेबाज भी ना कह सका।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
दोस्ती किसी पैसे की मोहताज नहीं होती,दोस्ती रिश्ते की नहीं रिश्ते दोस्ती के मोहताज होते है।
पागल है वह लोग जो सोचते हैं की हमारी दोस्ती की एकता को तोड़ देंगे, बेटा कोशिश भी ना करियो वरना हड्डियां पूरी 206 तोड़ देंगे.
दिल लगी दोस्तो के नाम होती है, दिल दारी दोस्तो की शान होती है, रहोगे दिल में जो मेरे हमसा तुम, यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है।
ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है , और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है!
कभी कभी मैं सोचता हूँ कि अगर मेरे दोस्त न होते तो मेरा क्या होता।
यारी निभाते है जान देकर !!खौफ खाती है दुनिया हमसे !!क्यूकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर !!
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं !!मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा !!ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं !!
जहाँ कोई खास होता हैं वही विश्वास होता है, और जहाँ विश्वास होता हैं वहीं विश्वासघात होता है।
दिल 😍से ख्याल-ए-दोस्त🤨 भुलाया न जायेगा🙏सीने 🤨में दाग है की😱 मिटाया न जायेगा 💫💫💫
वक्त के साथ चाहे बदल जाए पुरा संसार, तु कभी ना बदलना मेरे यार।
मैं धोखेबाज नहीं जो साथ रहने वालो को दे दूंबस बात ये है कि मुझे समझना हर किसी की बात नही।
दिल कभी दिल से जुदा नही होते,यूही हम किसी पर फिदा नही होते,प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है,क्यूकी दोस्त कभी बेवफा नही होते।
मेरा इस दुनिया में एक ही यार था,मुसीबत में पता चला कि वो ही गद्दार था।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे, दोस्ती के वो दिन, दो अंगुलियाँ जोड़कर दोस्ती हो जाया करती थी।
दोस्ती का कोई रूल नहीं होता, और दोस्ती सीखा दे ऐसा कोई स्कूल नहीं होता।
कैसे बयां करू अपनी मोहब्बत को चन्द अल्फाजों में लिखूं कैसे मै, लो बस तुम्हारा नाम लिख के मुकम्मल इश्क़ की दास्तां करते है.
गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त,जितना तेरा दिमाग हे उतना तो,मेरा दिमाग खराब रेहता हे.
भगवान से हमने मांगी थी खुशियां जिंदगी दे दी, दोस्त के साथ सारे जीवन की खुशियां दे दी।
फूल तो कांटों में ही खिला करते है,शायर तो महफिलों में ही मिला करते है,खुश नसीब बहुत होती है वो शाम,जब चार यार मिल बैठते है।
नशा कोई और होता तो छूट जाता लत दोस्ती की है जान के साथ ही जायेगी. Nasha koi aur hota to chot jata, Lat dosti ki ha jaan ke sath hi jaayegi.
लोग 🤨रूप देखते है ,😱हम दिल 😍देखते है ,⭐🤝लोग 🤔सपने देखते है🤨 हम हक़ीकत🌟 देखते है🙏लोग दुनिया🌎 मे दोस्त देखते🤨 है,हम😇 दोस्तो मे दुनिया🌎 देखते हैं🤝🤝
तुम्हे कहने की जरुरत नहीं, हम दुनिया हिला देंगे, जहाँ मिलेंगे चार दोस्त अपने, हम तो वही धूम मचा देंगे।
जाने क्यों लोग बदल जाते है,जाने क्यों मीठे रिश्ते कड़वे हो जाते है,जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर,जीवन भर साथ निभाते है।
दोस्ती की मिशाल देने हर बार अल्फाज कम ही पड़ जाते है, ये तो खूबसूरत सजा है जो हर किसी को नसीब नहीं होती।
ऐसे धोखेबाज दोस्तों से दूर रहना चाहिए,जो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और वक्त आने पर साथ छोड़ देते हैं।
रहमत बरसाई है खुदा ने,जिंदगी के सारे गम चुरा लिए तुमने,खुशियों से भर दिया मेरी जिंदगी का हर पल,ऐसी दोस्ती निभाई है तुमने।
जब मोहब्बत धोका देती है, तब भी दोस्ती साथ निभाती है !!!
आज मैं अकेला हूँ तो क्या हुआ दोस्तो, एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा.
हमारी दोस्ती इतनी खास हो,लोग कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो..Hamari dosti itni khas ho,Log kahe kaash aisa dost mere paas bhi ho…
“Dosti अधूरी है मोहब्बत के बिनादोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना।”
दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं वो लोग, जो दोस्त बनकर आपको धोखा देते हैं।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.
दोस्तो के बिना !!जिंदगी मुश्किल लगती है !!दोस्तो के साथ होने से ही !!जिंदगी में खुशी मिलती है !!
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगेतुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगेरोज शराफत याद कर लिया करो वर्नाएक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे.
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने…
दोस्ती की महफिल सजे जमाना हो गयालगता है की खुल के जिए जमाना हो गयाकाश हमे कही मिल जाए काफिला दोस्तों कादोस्तों से बिछड़े हुए हमे जमाना हो गया।
💫नज़र 😇हमारी नज़र 🤓तुम्हारी,नज़र ने😍 दिल की नज़र💝 उतारी,नज़र 😱ने देखा नज़र 🤔को ऐसे,की नज़र🤪 न लगे इस दोस्ती🤝 को हमारी💫💫💫
जीवन में अच्छा होने के लिए प्यार काफी नहीं है , चंद दिमाग जैसे दोस्त काफी हैं।