1465+ Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend | Yaad Shayari in Hindi

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend , Yaad Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: August 21, 2023

Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend : बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से, तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से। आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं, तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं।

“यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है, दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है, दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको, वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है !

ए दिल तू क्यों रोता है,ये दुनिया है,यहाँ ऐसा ही होता है।।

आज फिर ढल गया दिन और रात आ गयी,फिर तन्हाई में बैठने की बात आ गयी।अभी तक तारों की पनाहों में बैठे ही थे,कि चाँद को देखा और तेरी याद आ गयी।

सारी सारी रात सितारों से उसका ज़िक्र होता है और उसको ये गिला है के हम याद नहीं करते…!!!

याद🙂 करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,शिकवा न करिए हमसे  💘  मिलने का,आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..

कैसे बयां करूं तुमसे अपना दर्द, तुझसे इतनी जुदाई ही है मेरा मर्ज।

ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं,अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं।

कैसे बदल लूँ, ये आदत मैं अपनी, कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है…

ये ठंडी रातें बेचैन किए जाती हैं, हर पल तेरी याद दिलाए जाती हैं, तू चाहे जितना भी हो दूर मुझसे, पर ये तेरी आहट सुना जाती हैं।

बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,बोलेगी एक पागल था,,जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है।न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।

आई लव यू बोलना चाहता हूँ मगर कह नहीं पता हूँ, अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ न जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.

अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे, डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।

साँस लेने से भी तेरी याद आती है, हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है, कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ, जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,अरे तूने की थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे यादें तुम्हें भी सताती है क्या

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये, होश तो था फिर भी मदहोश होते गये, उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था, न जाने क्यों हम उसके होते गये।

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है, रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है, ये दिल अपनों को कितना याद करता है, ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आये.

आँखें बता रही है तुम सोए नहीं रात भर किसकी यादों ने तुम्हें बर्बाद कर रखा है

भूल से कभी हमें भी याद किया करो, दोस्ती ना सही शिकायत तो किया करो, इतने भी गैर न समझो की बात ही ना करो, Call ना सही Miss Call तो किया करो…

जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको,कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को,मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है,फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको।

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं, कसूर तो उस चेहरे का हैं जो सोने नहीं देता।

वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता

हो मजबूर ?या हो मगरूर ?दोनों नहीं अगरफिर क्यों हो दूर ?

यादें कमजोर सी दिखती हैं पर होती नहीं है ये आँखे रात भर रोती है सोती नही है जो रूठ गए उन अपनों को मना लो दूरिया रिश्तो में अच्छी होती नही है

अच्छा नहीं लगता बार-बार किसी को अपनी याद दिलाना,अगर अहमियत होगी जो लोग खुद याद कर लेंगे।

जब रात को आपकी याद आती है, सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती है निगाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है। Missing You Dear…

आँखों की गहराई को समझ नही सकते, होंटो से कुछ कह नही सकते, कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते! 💘

मेरे बिना खुश रहे तू जमाने में,के आऊ न मै याद भी अनजाने में।

बेशक जो जितना खामोश रहता है वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो, कि वो तुम्हे मिले या ना मिले, मगर उसे जब भी प्यार मिले, तो तुम याद आओ…!!

कभी तुम्हारी याद आती हैं तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के तुम्हें तरीके तो बेहिसाब आते हैं।

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं..!!

अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं,जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं।पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना,हम तुझे याद किया करते हैं।

हर दूरी मिटानी पडती है, हर बात बतानी पडती है, लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नही है आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पडती है…

मेरा तुझे प्यार करना, हद है तेरा मुझे छोड़ जाना, हद है तेरे धोखे के बावजूद मेरा तेरी याद में जीना, हद है

जो हमारा प्यार है,उन्हे किसी और से प्यार है,बस हार गये हम यह जानकार,की जिससे उन्हे प्यार है, वो हमारा यार है …

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

कोई लम्हा इस कदर याद🙂 आता है,बीटा हुआ कल नज़र आता है,याद🙂 साथ रहती है याद🙂 आने के लिये,वक्त लेके सब कुछ गुजर जाता है।

वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।

ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है,क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है..!!

कतरा कतरा बिखरे हैं तुम्हारी मोहब्बत में काश तुमसे कभी हम मिले ही ना होते

सिर्फ तुम्हारी ही फ़रियाद करते हैं। हर दिन सिर्फ तुम्हे ही याद करते हैं।

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,बीते लम्हे हमें जब भी याद🙂 आते है.

न जाने क्यूँ, जिन्दगी काँटें की तरह चुभ रही हैं,तेरी हर एक बात आज बहुत याद🙂 आ रही हैं.

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर, तेरे लबों पर खिलेगे मुस्कान बनकर, कभी हमे अपने से जुदा मत समझना, हम तेरे साथ चलेगे आसमान बनकर

दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती, सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती, अजीब लोग है इस ज़माने में, कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती!! Miss You

इश्क तो तुमसे ही था,सदियों तलक तुमसे ही रहेगा।फर्क बस इतना है,पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,,अब तेरी यादों में डूबे रहते है।

देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का, यूँ खुलती है आंख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का।

उसकी याद आई है,साँसे जरा आहिस्ता चलो,धड़कनो से भी इबादत में खलेल पड़ता है।

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा

रोज़ तुमसे सपनो मे बात करते है पर,फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है !!

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको, अगर अच्छा हूँ तो, i Love you बोलिए हमको.

होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता

✍️ एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादों को लेकरआँखे केहती है सोने दे दिल केहता है रोने दे | 🙇

तुमसे मुलाकात का बहाना खोजते हैं, काश फिर मिल जाओ, तेरी राह तकते हैं।

थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते,अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया..Thak chuka hoon khud ko sabit karte karteAccha hain tumne paraya samajh liya…

हम आपकी याद में उदास है ! बस आपसे मिलने की आस है ! चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो ! अपने लिए तो बस आप ही खास है !

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,कभी तो आकर देखो हमारा क्या हाल होता है..!!

ये भी नहीं के भूला हूँ तुम्हें ये भी नहीं के याद आते हो, पहले सबसे पहले थे तुम अब तुम सबके बाद आते हो !!

तुम्हारी याद आती है, तो मेरी जान जाती है, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल, कैसी यह दिल की मुश्किल।

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..Behtar hain un rishto ka tut jana,Jis rishte ki wajah se aap tut rahe hain..

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी, किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में, गुजार देता हूँ पूरा दिन 🌹😢!!

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

कुछ यूँ खेल गए वो मेरे जज़्बातों से,की माँगा था दिल मैंने और वो यादेंथमा के चल दिए !!

औरो की तरह हम नही लिखते है डायरियां..!! बस याद तुम्हारी आती है और बन जाती है शायरियाँ..!!

वो क्या जाने, यादों की कीमतजो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैंयादो का मतलब तो उनसे पूछो जोयादों के सहारे जिया करते हैं।

कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी;वरना हमको कहां तुम से शिकायत होगी;ये तो बेवफ़ा लोगों की दुनिया है;तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी!

Recent Posts