2354+ Yaad Kar Liya Karo Shayari In Hindi | कभी याद कर लिया करो

Yaad Kar Liya Karo Shayari In Hindi , कभी याद कर लिया करो
Author: Quotes And Status Post Published at: July 29, 2023 Post Updated at: September 17, 2024

Yaad Kar Liya Karo Shayari In Hindi : कब उनकी पलकों से इजहार होगा, दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है हर रात उनकी याद में, कभी तो उनको बी हमारा इन्तजार होगा। तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता हैं, जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा ख़ास होता हैं।

सिलसिला आज भी वही जारी है,तेरी याद मेरी नींदों पर भारी है।

अब तुम मेरे पास नहीं,बस तेरी यादें मेरे साथ है,तेरे पास होने का कोई एहसास नहीं,लेकिन फिर भी हमने यादों मेंतुम्हें पास रखा है।

हर एक आंख ने देखा आंसू गिरता मेरी आंख से पर इन गिरते आंसुओं को समझने वाली कोई आंख ना दिखी।

सौ चराग जले थे, फिर भी तेरे बिना मेरी शाम अँधेरी रह गयी

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

तू याद रख या ना रख,तू याद है ये याद रख।

तुम्हारा सिर्फ हवाओं पर शक गया होगा,चराग खुद भी तो जल जल के थक गया होगा।

बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से, तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से।

हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,सबको खुश रखना चाहत है मेरी।कोई याद करे या ना करे,हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ,ये तो किस्मत की बात है,तेरी सोच में भी नहीं मैं,और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार, फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..।।।

मेरी बेतुकी सी बातों पर वो हंसता बहुत था…. एक शख़्स मेरी खुशी के लिए जिन्दगी से लड़ता बहुत था..🌹💌💯

हालत चाहे कैसे भी हो मैं तुम्हारा और तुम मेरी हो। Halat chahe kaise bhi ho mai tumhara aur tum meri ho.

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

मोहब्बत❣️ उसे भी बहुत है मुझसे ,, जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली…✍️

आपकी बहुत याद आती है, जब भी याद आती है दिल बहुत रोता है, जब भी याद आती है दिल हर तरफ तुम्हें ढूंढ़ता रहता है।

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए,महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो ,पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए..

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।

जानता हूं कि तुझे साथ तो रखते हैं कई,पूछना था कि तेरा ध्यान भी रखता है कोई।❣️🥀✍🏻

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस कदर कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे । मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

❤️💞💝💖 मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए, इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही। 💝❤️💞

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

प्यार बेसक बेवक्त बेवजह हो जाता है लेकिन सिर्फ उससे होता है जिससे दिल लग जाता है ।

एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,जिसको अपना हमसफ़र समझता था,वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल में.

तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम,यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।😢 💔 😒

एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी।हर कप कॉफ़ी,याद दोस्तों की दिलाएगी,औए हस्ते-हस्ते आँखें फिर नाम हो जायेगी।

क्या कहा किसी पर फिदा हो जाओगे फिर तुम शायद खुदा हो जाओगे तुम्हें हमने अपनी रूह बना कर रखा है मौत से पहले कैसे जुदा हो जाओगे

यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे,हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे,हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे।

इस कदर अनजान बनकरउन्होंने मुझे गैरों की तरह देखाऐसा लग रहा था कि…उसे याद ही नहीं किउसने कभी मुझसे मोहब्बत की थी!!

जब नाराजगी किसी खास से होती है,तो इंसान चिल्लाता नही ख़ामोश जो जाता है.!🙂🥀💯

हर वक्त तुम्हारी याद आती है, गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है, चल देते हैं ऐ कदम मेरे, सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा !

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

तेरी आदत सी हो गयी है हमें, वरना मालूम तो मुझे भी है.. कि तु नहीं है।

कुछ लोग भूल के भी भुलाये नहीं जाते, ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते, हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि, उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते।

बिखरे पड़े हैं दर्द कई तू समेट कर इन्हे अल्फाज़ 💌करदे,जोड़ दे बिखरे पन्ने को मेरी जिंदगी को तू किताब❣️ कर दे।✍️

सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।

दर्द सहते सहते,लोग हँसना नहीं,रोना भी छोड़ देते हैं..Dard sahte sahte,Log hasna nahi,Rona bhi chod dete hain…

काटों पर भी दोष कैसे डालें जनाबपैर तो हमने रखा था वो अपनी जगह पर थे।💔🥀✍🏻

मिल नहीं पाओगे हमें सिर्फ यादों से काम चलाना होगा जिस तरह तड़प रहे हैं हम तुम्हे भी खुद को तड़पना होगा…

हम रोज उसकी याद में तड़पते रहते हैं। उसकी चाहत में रोज सपने देखा करते हैं।

अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे की , जो मेरा हो गया वो है वो किसी और का हो नहीं सकता !!

वो चाय रखी है टेबल पर,इतवार पुराने ले आओ,हम कह देंगे कल छुट्टी है,तुम यार पुराने ले आओ..!!! पी

“एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे, ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,आखरी सास तक तेरा इंतजार करू😢 💔 😒!

अल्फाजों से क्या बयां करें हम अपनी मोहब्बत के अफसाने हमारे दिल में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने।।

ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो।

कभी मोहब्बत करने का दिल करे तो ग़मों से करना मेरे दोस्त, सुना है, जिसे जितनी मोहब्बत करो वो उतना ही दूर चला जाता है।💯✍️

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।

मेरी जिंदगी की ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को, पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

अक्सर लोगों को अकेलापन डराता हैं,मगर पास स्मार्ट फ़ोन हो तो बड़ा मजा आता हैं.

फिर चाहे वो रिश्ते दोस्ती के हो या प्यार के हो, इन सभी वक़्त को मैंने भी जीवन में बहुत करीब से देखा है।

यादो में कभी आप खोये होंगे;खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे;माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की;पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे.

जिस माँ ने तुम्हरी हर जरुरत पूरी की,हर जरुरत पूरी की नहीं हमे जरुरत कह के क्यों दुरी की,

बुझा भी दो सिसकते हुए यादों के चिराग,इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।

मुझे भुलाने वाले, एक दिन मुझे याद करके रोयेगा तू

उसकी गमों ने मुझे इस कदर रुला दिया, की दोस्तों के संग जी लूंगा सोच था मगर दोस्तों ने भी मुझे गैर समझ भुला दिया !!!

उन लबों की याद आयी गुल के मुस्कुराने से जख्मी दिल उभर आये फिर बहार आने से जाने थी गुरेज उनको या शर्म महफिल में उस रात कतराए वो मुझसे नजर मिलाने से…

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत.

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हे अपने आप मिल जाते है,कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,याद वही आते है जो उड़ जाते है।

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते है आपको, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

फूल कभी दो बार नहीं खिलता, यह जन्म बार-बार नहीं मिलता जिंदगी में तो मिलते है हजारों दोस्त मगर दिल से चाहने वाला बार-बार नहीं मिलता..!!

आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना।

अगर इतनी नफरत है मुझसे तो दिल से ऐसी दुआ मांगो कि तेरी दुआ भी पूरी हो जाए और मेरी जिंदगी भी।

कोई नही दे पाएगा चाहत तुम्हे हमारी तरह,हमारे बाद केहती फिरोगी चाहो मुझे उस पागल की तरह।

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया.

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे

ये बारिश जो यूं उमड़ पड़ी है,लगता है तुम शहर में हो.।😇💯

तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए.

एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं,एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं।

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

उम्र बीत जाती हैं लेकिन….दोस्ती के वह लम्हे सदा याद रहते हैं।सारी महफिले भूल जाती हैं लेकिन…दोस्त के साथ बिताया हुआएक पल याद रह जाता है।

Recent Posts