218+ Welcome Shayari In Hindi For Chief Guest | Welcome Shayari in hindi

Welcome Shayari In Hindi For Chief Guest , Welcome Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 24, 2023 Post Updated at: January 10, 2025

Welcome Shayari In Hindi For Chief Guest : महक उठा ये घर आंगन जब से आप पधारे हैं, ऐसा एहसास होता है जन्मों से आप हमारे हैं। धन्य हुए आज तो हम मिट गए सारे अधियारे, आँखो को बहुत सुकून आया जो आप हमारे घर पधारे।

चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैंपवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैंमेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकरहमारे भगवान को हृदय से तिलक लगाते हैं

रौनक दमक उठती है नूर फैल जाता है जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता हे।

की जैसे राम जी आये प्रजा को साथ लेकर,दसरथ से लगे समधी मिले सौगात लेकर ,बड़ी है सानो सौकत आपकी शोभा अनोखी है,हमारे द्वार पर आये बड़ी बारात लेकर |

चरण कमल सरोज़ो में मेरा वंदन हैपधारे समस्त अथितियों को मेरा भावपूर्वक अभिन्नन्दन है।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम, इस आयोजन का करें वेलकम..।।

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से, महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से।

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आईरूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी.

अतिथि देवो भवः कहती ये भारत की धरा स्वागत करके आपका निभा रहे हैं परम्परा

खुसनसीब है हम जो आप बने हैं हमारे मेहमानआज आपके इधर आने से बढ़ी है हमारी शान।

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी। किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई, रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी।

आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है.

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से. महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से

जो अच्छे और दिल के बड़े होते है, वो स्वागत के लिए खड़े होते है।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरहकि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,देखकर दिल उनको झूमने लगासब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.Swagat Shayari in Hindi

ये और बात कि रस्ते भी हो गए रौशनदिए तो हम ने तिरे वास्ते जलाए थेनिसार राही

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।

तारो ने खुशिया बिखेरीसितारों ने महफ़िल लगाई हैआपके आगमण में तोमौसम ने भी अपनी खूबसूरती बिछायी है।

किसी महफ़िल में बच जाए ऐसे इनके अंदाज नहींफूलों की तरह महकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं

दोस्तों बड़े ही सौभाग्य से हमारे घर अतिथि आते हैं । यह एक ऐसी स्थिति है जहां शब्दों की कमी होती है और सिर्फ अनुभवों की भावना होती है।

हमारे आए हुए मुख्य अतिथि, सभी मेहमानों, और दर्शकों के स्वागत के लिए एक तरन्नुम, भरा स्वागत गीत आपके सामने लेकर आ रहे हैं स्कूल के छात्र या छात्राएं

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बूफूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में हैअक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है

उसने वादा किया है आने का,रंग देखो गरीब खाने का.

सदा न कोयल बोलती, सदा न खिलते फूलऐसे अथिति पधारते जब भाग्य हो अनुकुल।

महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूदजब तक न आप आए उजाला न हो सका

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.Swagat Shayari

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,मेरी दिल के महफ़िल की शान हो.

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,महफ़िल में रौनक छा गई आपके आने से.

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगावो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा

महक उठा ये आंगन जब से आप पधारे हैंएहसास होता है जैसा जन्मों से आप हमारे हैं

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत हैकभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैंमिर्ज़ा ग़ालिब

जब तक दीप प्रज्वलन का कार्य हो आप कुछ ना कुछ बोलते रहिए या हल्के हल्के आवाज में कार्यक्रम के विषय के अनुसार गीत लगा दीजिए

जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,वो स्वागत के लिए खड़े होते है.

मंच संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। अतिथियों के सम्मान में आपके शब्द, शायरी। Chief Guest के आगमन पर आप की जोश और आत्मीयता भरी आवाज़।

अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है, अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है।

कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तप्त मौसम में एक हवा मिल गई आप आए श्रीमान जी यूं लगा जैसे तकलीफ को दवा मिल गई

हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

इस उम्मीद के साथ भुला लो सारे गम,जीवन में और मौके है फिलहाल करो वेलकम

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर हमारे भगवान को हृदय से तिलक लगाते हैं

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तोआस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तोअंदलीब शादानी

अल्फाज़ो में कैसे जिक्र करू में आपका,लफ्ज़ भी कम पड़ जायेंगेआप तो वो फूल होजो हर बाग में नही खिलते।पधारे गए अथिति को मेरा भावपूर्वक अभिवादन।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे, देखकर दिल उनको झूमने लगा सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.

ईश्वर ने भी कीमती रतन गिनती के ही बनाए हैं उन रत्नों में सबसे कीमती आज हमारे बीच में आए हैं

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

हमारे इस परिवार की ओर से विद्यालय की ओर से जैसा भी आप का कार्यक्रम हो उसकी ओर से, आप कर सकते हैं और शायरी बोल सकते हैं

खुशियों से सजी इस घड़ी में, गायें दिल के तराने,दुल्हन को लेने बारात आई है, खूब बजायें शहनाई।

फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है,वही तो हमारे महफ़िल की शान है.

अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है

हमारा स्वागत नहीं करोगे,क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है.

सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी.

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बूफूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बूअज्ञात

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.Latest Welcome Shayari

ये नन्हे फुल तब महकते हैं, जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं, इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए, जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…

जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.New Welcome Shayari

आशा है आप नीचे दी गई स्क्रिप्ट से अतिथि आगमन, दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत, स्वागत संबोधन तब अच्छा मंच संचालन कर पाएंगे।

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से..।।।।।।।

अपनी कद्रदानी को,इस तरह ना छिपाइए,अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,तो तालियाँ बजाइये।

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम सेमेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

महक उठा ये घर आंगन जब से आप पधारे हैं, ऐसा एहसास होता है जन्मों से आप हमारे हैं।

खुदावंद तेरे नाम से आगाज करता हूँ तेरा बंदा हूँ तेरी रहमतों पे नाज करता हूँ। फ़कत तेरी मदद और ताक़त के भरोसे पर मुझे उड़ना नहीं आता मगर परवाज करता हूँ।

ये दिन है ख़ुशियों का आज, जीवन में आये हैं नये रंग,आओ सब मिलकर करें बारात का स्वागत, खुशियों से भर दें हरपल।

देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तोआस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

सबके दिलों में सबके लिए प्यार होआने वाला हर पल खुशियों की बहार हो

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चलेचले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

दिल को सुकून मिला है आपके मुस्कुराने से,महफ़िल में रौनक आती है आपके घर आने से ।

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.

Recent Posts