490+ Waterfall Shayari In Hindi | Awesome Waterfall Quotes in Hindi

Waterfall Shayari In Hindi , Awesome Waterfall Quotes in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: July 16, 2024

Waterfall Shayari In Hindi : तुम्हारा दबदबा लोगों यहाँ सिर्फ ज़िंदगी तक है, किसी की कब्र के अंदर ज़मींदारी नहीं चलती। आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।

अगर अपने लाइफ में सफल होना चाहते हो तो अपनी पुरानी बेकार की आदतों को बदल दो, वर्ना यह तुम्हे बर्बाद कर देगा।

“ हमारा पहला कर्तव्य प्रकृति की सुरक्षा,इससे बड़ा काम नहीं कोई दूजा,प्रकृति का संरक्षण फर्ज है हमारा,क्योंकि प्रकृति से ही जुड़ा है जीवन हमारा…!!

करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता

अब बस भी करिए टाइम पास करना,मेरे दर्द को आप अब नहीं समझ सकते।

“ प्रकृति भी शुरुआत करती हैएक नया आगाज करती हैपनपते कोमल पत्तों से एक नए वृक्षका हुंकार भरती है…!!!

“ खूबसूरती इन पहाड़ों की कुछऐसी जिसे खुली आँखों से छूनाऔर बंद आँखों से महसूसकरना चाहे ये ज़माना…!!

मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं

“ गर्मियों में ठंडी हवा का आनंदसर्दियों में ओस की बूंदेबरसात में बारिश की हल्की बौछारकितना सुंदर और शांत नजारा है प्रकृति का….!!!

बादलों की घटा घनघोर, और बारिश की फुहार हो।

“ पहाड़ सिखाते हैं कि इसदुनिया में हर चीजको तर्कसंगत रूप से नहींसमझाया जा सकता है…!!

“ कुदरत को समझो, उस से प्यार करो,उसके पास रहो, यह आपकोकभी भी निराश नहीं करेगी…!!

“ आज सींचोगे से कल फल जरूर मिलेगाये रिश्ता है जहां कभी धोखा नहीं मिलेगासौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी हैइसकी रक्षा भी उठानी ही जरूरी है…!!

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

जम्अ’ हम ने किया है ग़म दिल में इस का अब सूद खाए जाएँगे

प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है.

तुम्हारा जिंदगी में आना, लगे कश्मीर की जन्नत लाये हो।

आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है.

पानी को मरने न दो आंखों में है तो शर्म है ।

दिल ने दी आवाज तुम चले आओ, इन वादियों को यहाँ की घटाओं को तुम्हारा इंतजार है।

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया

ज़िन्दगी की कीमत समझो और समय की कीमत भी,टाइम पास करने वालों से दूरी रखो जो जीने की कला नहीं जानते।

ये ग़म नहीं है कि हम दोनों एक हो न सके ये रंज है कि कोई दरमियान में भी न था

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

वहाँ तूफान भी हार जाते है, जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है।

मुझे टाइम पास के लिए ना इस्तेमाल करें,मुझमें भी जख्म हैं और उनमे दर्द है |

अब नहीं रहा उन पर मुझे कोई भरोसा,क्योंकि टाइम पास कहकर तोडा है उन्होंने दिल मेरा |

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

“ नदी मर जाएंगी, पर्वत मर जाएंगे,हवा, मिट्टी और पेड़ भी मर-मर जाएंगे,नहीं रोका तूने प्रकृति संग खिलवाड़,तो खत्म हो जाएगी जीने की आस….!!

सैकड़ों ऎसी दुकानें हैं जहाँ मिल जायेंगीधात की, पत्थर की, शीशे की, रबर की औरतें।

“ आत्मा की शांति के लिए प्रकृति ही एक मात्रा जगह है…!!

अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं.

“ प्रकृति से भी प्यार कीजिये साहबक्योकि ये भी आपके माँ बाप से बढ़कर हैआपके माता पिता का अस्तित्वभी इसी लिए है की ये प्रकृति है…!!

ऐ मेरे पाँव के छालो जरा लहू उगलो, सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।

“ प्रकृति को काबू मेंरखने के लिएहमेशा उसका कहा मानिये…!!

“ दुनिया वो नहीं जो दिखती है, दुनियातो प्रकृति के सात रंगोंसे ही खिलती है…!!

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

“ पहाड़ों की चोटियों से सूरजसबसे तेज चमकता है…!!

बहुत कह लिया औरबहुत समझा लियाउसकी फितरत को भीपहचान लियावो तो आयी थी बस खुदकाTime Pass करनेये भी हमने अच्छे से समझ लिया।

खुद हस कर दुसरो कोरुलाते होतो बताओ मुझसे तुमक्या चाहते हो !!

मुझे किसी के साथ टाइम पास नहीं करना है,जिंदगी की कुछ पलों को बेकार नहीं करना है।

“ अगर आप आज पेड़ लगाते हो तोइसका मतलब आपकल में विश्वास रखते हो…!!

“ आएगा एक ऐसा वक्तजब सांस लेना हो जाएगा दुश्वारअभी से लगाओ पेड़नहीं तो जीवन हो जाएगा बेकार….!!!

“ हम मनुष्य द्वारा बनाये गये कानून को तोतोड़ सकते हैं, लेकिन प्रकृतिके बनाये नियमों को नहीं ….!!

“ केवल पहाड़ ही अपनी चोटियों परबर्फ की कोमल दुलार के माध्यम सेसूरज की जमी हुई गर्मीको महसूस कर सकते हैं…!!

“ प्रकृति भूख लगने परऔरों को खाना खिलाना ये प्रकृति हैइंसान भूख लगने परदूसरों के खाने को खा जाना ये विकृति है…!!

बैठे-बैठे क्या करें, जब टाइम पास करना हो,तो शायरी के जरिये कुछ लिखते हैं, अपने जज़्बातों को बयां करना हो।

“ प्रकृति में जाना हजारोंचमत्कार देखना है…!!

गुजरे गम ऐ दर्द सब भुलाने का जी चाहता है।

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।

“ कुछ पुराने जमाने की चीजें जैसेताजी हवा और धूपको हरा पाना मुश्किल है…!!

इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की

क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़ मुझ को आदत है मुस्कुराने की

“ गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगेहमने प्रकृति के साथवरना गंगाजल की जगहशराब से हाथ न धोने पड़ते..!!!

“ स्वर्ग हमारे पैरों के नीचेऔर सिर केऊपर भी है….!!

जब होंठ तेरे मुस्कुराये, लगे के कश्मीर की वादियों में खुमार आया है।

अब हम खुशियों की बजाय सिर्फ दर्द ही झेल रहे हैं,क्योंकि हम उनके लिए सिर्फ टाइम पास ही थे, अब नहीं रहेंगे।

“ हवा के झोकों के जैसेआज़ाद रहना सीखो,तुम एक दरिया होलहरों की तरह बहना सीखो…!!

अपना चेहरा सूर्य के प्रकाश के तरफ रखिये और आपको कोई परछाई नहीं दिखाई देगी

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे

“ क्यूं न सहेज कर रख लें,इस प्रकृति को,आने वाले कल के लिए,आने वाले अपनों के लिए….!!

उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं सीखा है।

हुआ है तुझ से बिछड़ने के बा’द ये मा’लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी

“ प्रत्येक जीवित जीव तब पूरा होता हैजब वह अपनी प्रकृति के लिएसही मार्ग का अनुसरण करता है…!!

“ पृथ्वी यह नहीं चाहती किआप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है किआप उसे प्यार करोक्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का….!!

जब प्यार का रंग छूट जाता है,तब टाइम पास करने की लगती है लत।

कुछ लोग बरसात में चहलकदमी करते हैं,और बाकी बस भीगते हैं.

आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।

“ बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर काभी आना, यहाँ हर कोईखुद को खुदा समझ बैठा था….!!

हर दर्द से आबाद कर तेरे दिल की नब्ज़ बन जाऊ।

“ विकासवाद की अंधी दौड़ मेंकाट रहें हम पेड़ों को क्योंपा लेंगे कुछ जमीं का टुकड़ापर मत पूछो हम खो देंगे क्या…!!!

दूजी ना कोई ख्वाहिश, बस जीवन भर तेरा मेरा साथ हो।

Recent Posts