1205+ Watan Shayari In Hindi | वतन शायरी

Watan Shayari In Hindi , वतन शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 7, 2024

Watan Shayari In Hindi : जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है.

लड़े जंग वीरों की तरह,जब खून खौल फौलाद हुआ |मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो देश आजाद हुआ ||

इतनी सी बात हवा कोबताए रखनारोशनी होगी चिरागो कोजलाए रखनाजान पर खेलकर करी हैजिसकी हिफ़ाज़तऐसे तिरगे को अपने दिल मेंबसाए रखना।

इश्क तो करता है हर कोई महबूब पे तो मरता है हर कोई कभी वतन को महबूब बना के देखो तुझ पे मरेगा हर कोई

मिटा दिया वजूद उनकाजो भी इनसे भीड़ा हैदेश की सेवा के लिए जोजवान सरहद पे खड़ा है।

नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है,ये देश नहीं मेरी जान है,जिसे हिन्दुस्तान कहते है।

वक्त आ गया है अब दुनिया से साफ साफ कहना होगा

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।

हम वो वीर नौजवान है जो भारत मां की तरफ आंख उठाने वाले का जहानुम तक पीछा नहीं छोड़ते।

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है, और मेरा मुल्क ही मेरी जान है! इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है!!

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमेंअखंड भारत के सपने का जूनून है हमें

“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा” –बाल गंगाधर तिलक

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं।

सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वालेतुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले

फन्ना होने की इजाज़तकभी ली नहीं जातीदेश से मोहब्बत जनाबपूछकर की नहीं जाती।

जो धर्म पे मर मिटा बस वही महान हैकारगिल का हर जवान देवता समान हैकारगिल का हर जवान देवता समान

न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं..!!

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।

आखरी तमन्ना है मेरी किमातृभूमि की रगो में ऐसे उतर जाऊंजैसे बादल से पानी बन बरस जाऊं।

*मुझे न तन चाहिए ना धन चाहिएबस अमन से भरा यह वतन चाहिएजब तक ज़िंदा रहूँगाइस मातृ – भूमि के लिएऔर जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – “जय भारत, वन्दे मातरम”

दो सलामी तिरंगे कोजिस में हमारी शान हैसर अपना ऊंचा रखनाजब तक तुम में जान है।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दिवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

देश भक्ति जिसमें हो बस वो एक दिल साज हैदेश भक्ति जिसमें नहीं वो जिंदगी बेकार है।

आओ झुक कर सलाम करे उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है।

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,उछल रहा है जमाने मे नाम-ऐ-आजादी शहीदों को नमन..!!

किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.

जिंदगी जब तुझको समझा,मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है..!!

देशभक्ति के नाम पर गलत काम करने वाला बहुत जल्दी जमीन पर गिर जाता है| और देशभक्ति के लिए अपने देश का नाम रौशन करने वाला वाला मर कर भी “अमर” हो जाता है|

समझदार बनिए एक साथ काम करने से सबका फायदा होता है| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुशासन का डंडा फिर घूमाते है! सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकते है!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है..!!

हमे नशा तिरंगें कीं आंन का हे, कुछ नशाँ मातृभूमि कीं शांन का हे लहरायेगें यें तिरंगां, नशा ये भारत माँ के शांन का हे।

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ, अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।

आज फिर कयामत होगीमहफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगेबस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे।

सारी ज़मीन में अच्छा हिन्दुस्तान है, हम बुलबुले हैं इसकी , यह हमारा गुलसितान है। गणतंत्र दिवस सबको मुबारक हो।

देश भक्ति जिसमें हो बस वो एक दिल साज हैदेश भक्ति जिसमें नहीं वो जिंदगी बेकार है।

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,यह देश है उन दीवानों का,यहाँ हर बन्दा अपने वतन पे मरता है।

ये नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलो में खलिश है निकालो इसे, न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका, यह सब का वतन है, बचा लो इसे।

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरामरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा

*छत पर चढ़ कर आसमान देखता हूँ परिंदों की ऊँची उड़ान देखता हूँतुम्हे हिंदू मुसलमान देखना है तो देखो मैं अपने खून में देखता हूँ।

खुशबू मेरे वतन की सांसो में इस तरह घुल गई हैकि जब भी कुछ बोलता हूं और सोचता हूंतो जय हिंद, वंदेमातरम ही याद आता है।

शाम होते ही हम जश्न में डूब जाते हैं और वहाँ सरहद पर जवान तैनात हो जाते हैं| हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद

वतन हमारा ऐसेछीन ना पाए कोईरिश्ता हमारा ऐसेतोड़ ना पाए कोईदिल हमरा एक और एक ही हमारी जान हैभारत हमारा है औरहम इसकी शान है।

जन्म लिए तो हमें भी कुछ करना है ।जन्म लिए तो हमें भी कुछ करना है ।।सनम बेवफा के लिए नहीं ,हमें तो भारत माता के लिए मरना है ।। happy independence Day

आरजू बस यही है मेरी हर सांस देश के नाम हो जो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा हो जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो।

वो जिंदगी ही क्या जिसमेमोहब्बत वतन की सिमटी न हो,वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी न हो।

ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए कदम मिलकर चल,माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी आज नही तो कल।

ऐ मेरे वीरोगुलामी की जंजीरोसे आज़ाद कराया हैनया जीवन देकर तुमनेममता का कर्ज चुकाया हैदिलसे तुमको सलाम करते हैंआजाद वतन तुमने दिलाया है।

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर।

देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा हैकि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा हैक्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।

गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआयही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

कफ़न तो हर एक के नसीब में है, जो तिरंगे में लिपटे वो खुशनसीब है।

जिसका ताज़ हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है! ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है, वो भारत वतन हमारा है!!

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं

न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं..!!

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

~ देशभक्ति की महक अब मेरे कपड़ों से भी आने लगी हैं,अब तो मेरी धड़कन भी जय हिंद गाने लगी है।

मेरे मुल्क की हिफाजत ही मेरा फर्ज है, और मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।

इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए,दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफ़न के लिए।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है|

मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना,हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा..!! Desh Bhakti Shayari in Hindi

ना हिन्दू बन कर देखो ना मुस्लिम बन कर देखों बेटों की इस लड़ाई में दुःख भरी भारत माँ को देखो |

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे, मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।

कैसे छोड़ दूं मोहब्बत करनामेरा देश ही मेरी जान हैइस पर मेरा हर कतरा कुर्बान है।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता कोई सनम नहीं होता ज़माने भर में मिलते हैं

Recent Posts