1185+ Wafa Shayari In Hindi | Best Wafa Shayari

Wafa Shayari In Hindi , Best Wafa Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Wafa Shayari In Hindi : अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे। कितनी भी सच्ची मोहब्बत कर लो,वफा का लोग साथ छोड़ ही देते है.

तुझसे मोहोब्बत के बाद अब वफ़ा से भरोसा उठ गया है मेरा, कसम खुदा की दिल बैठ गया है मेरा।

हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया, गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया.

फ़रेब खाने को पेशा बना लिया हम नेजब एक बार वफ़ा का फ़रेब खा बैठअहमद नदीम क़ासमी

साथ जीने मरने का वादा था.मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था.सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी.ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी.

दुनिया बोहोत बड़ी है मगरये बात सही है ज्यादा तरलोग धोकेबाज़ ही होंगे।

तेरी दोस्ती की कीमत का मुझे पता चल गया है कोई दो पैसे मै भी नहींख़रीदेगा तेरी दोस्ती को।

बेवफ़ाई का तो कोई ठिकाना ही नहीं होता, जब दिल टूटता है, तब सब अधूरा होता है। 💔🥀

धोखा दिया था जब तूने मुझे.जिंदगी से मैं नाराज था,सोचा  कि दिल से तुझे निकाल दूं.मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था.

प्यार किया था तो प्यार काअंजाम कहां मालूम था,वफा के बदले मिलेगीबेवफ़ाई कहां मालूम था।

तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी, भरी बज़्म में तुझको रुसवा करूँ तो यह मेरी शराफत की तौहीन होगी

जिंदगी के सफर मेंकोई मिला, कोई बिछडा औरकोई तो दिल में ही बस गया।

#मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही हैं जो भी हुकूमत करता हैं बर्बाद ही करता हैं!!!

कभी तू थी क़रीब आज तन्हाई के साथ हूँ, कभी तेरा हाथ था हाथों में आज खुद तबाही के हाथ हूँ ,

कोई प्यार❤️ में दिल💔 तोड़ देता हैतो कोई भरोसा✊ तोड़ देता हैकुछ सीखना है तो उस गुलाब🥀 से सीखेजो खुद टूट के दो दिलों💔 को जोड़ देता है…

#वक्त ही नहीं रहा अब किसी से वफ़ा करने का क्योंकि हद से ज्यादा चाहों तो लोग मतलबी समझने लगते हैं!!!

वो छोड़ के गए हमें,न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..

हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे ।

हाल सुन कर मेरा वो यूँ बोलेऔर दिल दीजिए वफ़ा कीजे

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे, एक शहर अब इनका भी होना चाहिए.

रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो, मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या गुनाह.

जब सवाल उठेगा जमाने मेंरुस्वा चाहत तुम्हारी होगीगर बेवफा हम कहलाए तोबदनाम मोहब्बत तुम्हारी होगी…

इंतजार हम सारी ऊम्र कर लेंगेखुदा करे तू बेवफा न निकले।

तुझ से वफ़ा न की तो किसी से वफ़ा न कीकिस तरह इंतिक़ाम लिया अपने आप सेहिमायत अली शाएर

बेवफा भी कैसे कह दूँ तुमको,वफा की बातें कभी हुई ही नही थी.

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे।Suno Ek Baar Mohabbat Karni Hai Tumse,Lekin Iss Baar Bewafaai Hum Karenge.

ROAD Pe SPEED LIMIT. EXAM Me TIME LIMIT. LOVE Me AGE LIMIT. Par हमारी. दादागिरी Me NO LIMIT .

जिसके होते हम किसी और को याद तक नहीं करते थेताज्जुब है की उसने किसी और के लिए हमे भुला दिया।

मुझे जरूरत नहीं तेरे दो पल के सहारा की,मैं अकेला ही अपनी तन्हाई के साथ जी लुंगा।

मेरे पास तू नहीं तेरी यादें हैं, जीने के लिए यही काफी हैं,तू ना आना यहाँ, क्योंकी तेरे लिए कोई जगह नहीं है।

भरोसा जितना कीमती होता हैधोखा उतना ही महँगा हो जाता है।

हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !

कितनी भी सच्ची मोहब्बत कर लो, वफा का लोग साथ छोड़ ही देते है।

मैंने भी किसी से प्यार किया था उनकी रहो में इंतजार किया था हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें कसूर उनका नहीं मेरा ही था जो एक बेवफा से प्यार किया थ

बेवफ़ाई की राह में ख़ुद को खो बैठे हैं, ज़िंदगी की राह में अब कुछ नहीं बचे हैं। 💔😞

अगर दिल तोड़ने वालों कीकहीं लिस्ट बन रही होती!!..मेरी महबूबा उस लिस्ट मेंपहले नंबर पर होती!!…

तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,लगता है तुमने बेवफ़ाई नहीं सिखाई इनको।

सुनो जिसकी #फितरत थी #बगावत करना ,., हमने उस दिल पे #हुक़ूमत की है ,.,!!!

क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जायेगी,दिल मे प्यार भर के मुँह मोड़ जाएगी,ऐ बेवफा,तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना,कभी चैन की सांस ना ले पाएगी!!

धोकेबाज़ दोस्तो की एक निशानी हैजरुरत पडने पर दोस्त कहते हैंवरना कोई पूछने तक नहीं आता।

धोका देकर उरूज परजाने वाला दोस्तएक दिन ज़मी पर जरूरआकर गिरता है।

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए, और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

बेवफ़ाई की जो आदत हो गयी है तुमको, अब दिल भी चाहता है की जाए तुमसे दूर। 💔👋

अभी पास है तो ठोकर मारकर bewafa बना देते हो, जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जाताओगे!

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को, दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी.

हम बेवफा हैं ऐलान किये देते हैं, चल तेरे काम को आसान किये देते हैं।

बादलों ने गरजना छोड़ दिया, बारिशों ने बरसना छोड़ दिया, आप तो हमको भूल गए इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम, होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम.

वफा क्या होती है?काश तुम जान जाती …ना हम और ना तुम अकेली होती ।

उँगलियाँ आज भी इसी सोच में गुम हैं !!कि कैसे उसने नए हाथ को थामा होगा !!

ये बेवफा😔 वफा💑 की कीमत क्या जानेये बेवफा😔 गम-ए-मोहब्बत💘 क्या जानेजिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफरवो भला प्यार❤️ की कीमत क्या जाने

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखाजिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

इस कलयुग में जरूरी नहीं है किकिसी का बुरा करो तभी दुख मिलेकभी-कभी हद से ज्यादा अच्छा होने कीकीमत भी चुकानी पड़ती है।

इतनी मुश्किल भी ना थीराह मेरी मोहब्बत की,कुछ ज़माना खिलाफ हुआकुछ वो बेवफा हो गए।

काम आ सकीं ना अपनी वफ़ाएं तो क्या करें, उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें.

दुनिया में गम हो फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखता पड़ता है, चाहे कितना भी हो बेवफाई का गम फिर भी छुपाकर आगे बढ़ना पड़ता है।

वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सकेपर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए

मेरा दिल तोड़करकुछ इस तरह से खुश है वो!..मेरे दिल में ना सहीकिसी और के दिल में बस गए हैं वो!..

आपकी यादें भी हैंमेरे बचपन के खिलौनो जैसीतन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया हैज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया हैन रोते थे कभी काँटों की चुभन सेआज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है

#छोड़ो वफ़ा के किस्से ये उम्रो का रोना हैं पहले कौन हमारा था जो अब किसी ने होना हैं!!!

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।

सनम की बेवफाई का पता चलनेसे पहले मुझे मौत आ जाए,फिर भी अगर मैं उसके साथ रिश्ता रखूं,तो वो रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाए।

वफ़ा का कौन ठिकाना है यहाँ, जहां दिल टूट जाए और ख़्वाब यहीं रह जाए।

वफ़ादार थे हम तेरे लिए हर दम, पर तेरे लिए वफ़ा मरने के बाद भी कम थी।

बहुत मतलबी हैं यह दुनिया के लोगपहले नजदीक आएंगेफिर आदत बन जाएंगे औरजब तुम्हारा प्यार बढ़ जाएगातो फिर छोड़कर चले जाएंगे।

उसको बेवफा कैसे कह दूँ, जिसको चुना था हमने, दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी..!!

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,बस कोई था जिससे ये उमीद नहीं थी। Mujhe kisi ke badal jane ka Koi gam nahi,bas koi tha jisse Ye ummid nahi thi..

कुछ लोग इतने गरीब होते है की,देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है

उसके बुरे वक्त मेंमैने उसका साथ दिया औरजब उसकी बारी आई तो उसनेसाथ देने से साफ़ मना कर दिया।

मैं सोचती हूँ कि इक जिस्म के पुजारी कोमेरी वफ़ा ने वफ़ा का सुहाग क्यूँ समझा

Recent Posts