Vivah Shayari In Hindi : बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..! अचानक निकम्मे निठल्ले राजू ने कर दिया काम शुरू।पता चला जिससे करता था प्यार वही बन गई जोरू।।
देवों की प्यारी तुलसी महारानी दुल्हन में है सबसे न्यारी,हर वर्ष होता इसका लगन पर रहती सदा कुंवारी ऐसी है,तुलसी महारानी..!!
बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है,शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है..!!
खिली तुम्हारे गालों परदेखो अनोखी मुस्कानजो किसी के साथ बनाने जा रहेइक प्यारा सा जहान
“ आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे,दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगेपल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे..!!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
बीवी अप्सरा लगती हे शादी से पहलेऔर शादी के बाद बीवी बहोतबड़ा खतरा लगती हे।
आज मेरे यार की शादी हैं नाचूंगा जरूर मैं, उसकी और भाभी की जोड़ी सलामत बनी रहे ये ईश्वर से दुआ मांगूंगा जरूर मैं।
“प्यार एक बंधन है, दो दिलों का मिलन है, यह रिश्ता जन्म तक चलता रहा। इस दुआ को आपकी शादी की बहुत बहुत बधाई।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ,
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,ऐसे महके जीवन का हर पल,जैसे हर दिन हो त्यौहार.शादी की सालगिरह मुबारक हो.
ज्यादा से ज्यादा मिले खुशियाँ आपको, दुखों के बादल ना घेरे आपको, आपकी ये शादी रहे हरपल सलामत, शादी का रिश्ता मुबारक हो आपको.
शादी करके प्यार हो या प्यार करके शादी,आखिर होनी है सब की बर्बादी,पते की बात कह गई न जाने किसकी नानी।
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपरवाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे।🎊
विवाह बंधन में बंधेगी हमारी गुडिया डोली जाएगीउसकी नए आँगन में आपका शुभ आशीर्वाद रहेउसके साथ यही कामना हैं हमारे मन में!!!
ऐसी दुआ देते हैं आपको, प्यार मिलता रहे सदा आपको, रूठे न ये ज़िंदगी कभी आपसे, हमेशा अपनों का प्यार मिलता रहे आपको।
विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे,दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे,
शुरुआत में पत्नी का दुर्गा रूप देख लगा था डर,अब रोज ही दर्शन देती है तो हो गया निडर !
आप दोनों सदा बने रहो एक-दूसरे के लिए प्यार मोहब्बत की मूरत,शादी का रिश्ता होता है बड़ा खूबसूरत।
“ आते है जिस भावसे भक्तो के घर भगवानउसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान…!!
शहनाई के आवाज से गूंज रही बारात आज सज धजकर बैठा है मेरा यार दुआ है आपकी जोड़ी सलामत रहें जिंदगी भर करते रहो एक दूसरे से प्यार.
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !!
दो रस्मों का मिलन आज हो रहा है,मेरा यार मुझसे दूर हो रहा है,चेहरे पर तो हंसी है मेरे,पर क्या बताऊं अंदर ही अंदर मेरा दिल रो रहा है।
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है, अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है, मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए, बहुत-बहुत शुक्रिया 💞🌹
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगें ।हमें बड़ी खुशी होगी, जब आप यहाँ पर आयेंगे ।।
“मुझे आपका नाम मेरे नाम के साथ पसंद है, जैसे सुबह एक खूबसूरत शाम से जुड़ी होती है।”
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगाहमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!
तारों भरी रात होगी, ख़ुशियों की बरसात होगी। दूल्हा संग दुल्हन की नयी जीवन की शुरुआत होगी।।
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी, एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी। Mohabbat bhi humein kab tak rulayegi ek din humari bhi shadi ho jayegi.
हल्दी होगी चंदन होगा रिश्तो का बंधन होगाहमारे चाचा की शादी में आपका अभिनंदन होगा!
हर दुआ में तेरा नाम होगा रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल
शादी अपने से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए,ताकि वो डांटे तो दिल को तसल्ली मिले चलो बड़ी है कोई बात नही।
वो सोच रही होगी कि मैं चैन से सो रहा हूँ, उसे क्या पता मैं चादर ओढ़ कर रो रहा हूं।
एक अरसे के बाद आज मेरे उस सवाल का जवाब आया, बिना बोले उसने मेरे हाथों में अपनी शादी का कार्ड थमाया।
हर कोई माँ बाप कहते है की उनके पुत्र या पुत्री की शादी बढ़े धूम-धाम से हो। इसलिए हर माता पिता अपने हैसियत के अनुसार इस कार्य को सम्पन्न करते है।
शादी है मिलन का धागाप्रेम से रखना संभालपल पल करेगा देखना पोषणरहोगे जी खुशहाल
हम बड़े प्रेम से शादी कर रहे बच्चों कि,आप ना आए तो शादी अधूरी लगेगी,इसीलिए सब परिवार आना,
जिंदगी की तकलीफें उस पल हो जाएंगी आधी,जिस दिन तू पहनेगी लाल जोड़ा और कर लेगी मुझसे शादी।
कोई अच्छी लड़की को देखकर शादी कर लेना, वो रो रही थी मुझे ये समझाते हुए।
मिलेंगे दो परिवार,ख़ुशी मनाने का रश्म हैहमें तो रहेगा इंतजार आपका छोटा सा जश्न है !!
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मेरे शब्द सिर्फ आपके लिए हैं, आप सभी यही मेरे ४ शब्द हमारी सालगिरह मे सुनेगें ।
जिस घर में होता है तुलसी का पौधा,उस घर खुशियां रहती है छाई,हमारी तरफ से आपको तुलसी पूजा की बधाई..!!
क्या करिश्मा है कुदरत का, कौन किसके करीब होता है |विवाह उसी से होता है, जहाँ जिसका नसीब होता है ||
इस दिल ने तो आपको तभी अपना हमसफ़र चुन लिया था जब इसने पहली बार आपको देखा था।
तुम एक सुंदर आत्मा हो, और मैं तुम्हें कभी नहीं भूल सकता।मैं बस प्रार्थना करता हूं कि हम हमेशा और हमेशा के लिए एक साथ रहें ।शादी मुबारक हो मेरे प्रिय ।
जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है, कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है।
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा तुम दोनों सलामत रहो,आज फिर हम दोस्तों की अलग से मस्त दावत हो,
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके करीब होता है । शादी उसी से होती है जो जिसके नसीब होता है ।।
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी।
चुटकी भर सिंदूर नहीं ये, जन्मों-जन्मों का नाता है। आसमान में हुआ फ़ैसला साक्षी विधाता है।।
शादी है शहनाई तो होगीकुछ भी हो जाए सगाई तो मेरी भी होगी
उठो देव हमारे उठो इष्ट हमारे,खुशियों से आंगन भर दो,जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे,सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
“ ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है,चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है…!!
आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार, रिश्तो में हो खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार.
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आए आने वाला कल! हैप्पी एनिवर्सरी
खुशियां होगी जशन भी होंगे मगर आप ना आएमामा की शादी में तो मामा नाराज भी होंगे!
मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे, आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर तुलसी का विवाह कराएंगे. तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप खुशी से मनाये, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ।
“ नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे,चाचू की शादी में सबको मनाएंगे…!!
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप खुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
आप दोनों के जीवन मेंख़ुशियों की भरमार रहे,और ज्यादा क्या कहूँ,खुशियों का इक प्यारा संसार रहे…!!!विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
अर्पित है अति प्रेम सहित, श्रीमान निमंत्रण यह लेना आनंद भरे शुभ अवसर, परिवार सहित दर्शन देना।
गन्नों से सजे मंडप में तुलसी का विवाह रचाएंगे,दीपों से सजेगा घर द्वार जब शालिग्राम दूल्हा बनकर आयेंगे,तुलसी विवाह की सहर्ष शुभकामनाएं..!!
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक, आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे, शादी की सालगिरह पर, आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
नसीब से शादी हो गई आपकी आज अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!
“ बांध लगन का धागा ,उबटन हल्दी चन्दन का,तेल चढाकर होगा पूरण,काज तेल पूजन का….!!
लाडली बिटिया को शादी की शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल बना रहे, यही मेरी कामना है।
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो ! Happy Marriage Anniversary