Vidai Party Shayari In Hindi : अब जाने पर उदास क्या होना, अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि, एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना। मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।
गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा, रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई, हो रही है आज आपकी विदाई, हम करते है ईश्वर से प्रार्थना, पूरी हो जीवन की हर कामना.,
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें, जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.,
बस रुँधे कंठ है यूँ विकल कर दिया दिल हुआ तरबतर मन तरल कर दिया आपकी ये जुदाई कठिन हो गई इस विदाई ने हमको सजल कर दिया
पथ दिखा कर हमें, लो चले छोड़कर हाँथ मझधार में, लो चले छोड़कर है बड़ा बेरहम, ये विदाई का दिन मेरे गुरुवर हमें, लो चले छोड़कर।
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
हमने मांगा था साथ उनका, वो जुदाई का गम दे गए, हम यादों के सहारे जी लेते, वो भूल जाने की कसम दे गए.,
मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।
मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,जूनून की आग में जलना सिखाते है,जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठतेवो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.
आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई. Aap se ji bhar kr dil ki bat na ho pai jo kabhi na bhule esi mulakat na ho pai.
किसने कहा जुदाई होगी ये बात किसी और ने फैलाई होगी हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”
शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी, दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
आप थे तो सफल हो गये आप थे तो हवा सारे गम हो गये हम अकेले चले तो बहुत खार थे आप के साथ राहों में गुल हो गये
लाडली बहन की विदाई पर भाई का खराब है थोड़ा हाल,क्या बताएं जमाने कोभाई-बहन का रिश्ता होता है बड़ा कमाल।
कल तक जिससे लड़ता था में आज उसके लिए क्यों बहा आंखों से पानी मेरी प्यारी बेहना की हो रही है विदाई आब किसके साथ में करु शैतानी
”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”
बर्क़ क्या शरारा क्या रंग क्या नज़ारा क्याहर दिए की मिट्टी में रौशनी तुम्हारी है
अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लायामीर तक़ी मीर
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!!
दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल हैटूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल हैदूर तक चलो किसी के साथ तोफिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे,विदा हो जाओगे आज आप,ना जाने फिर कब मिलेंगे..!!
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थालाजबाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।
खूबियाँ इतनी तो नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगेपर इतना तो ऐतबार है हमे खुद परआप हमे कभी भूल नही पाएँगे।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आपहमारे दिल के पास आ रहे हैंआप जहाँ में जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
लोग आते हैं जाते हैं,हर जगह नई यादें बनाते हैं,आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझेअमीन शैख़
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर,पर सही रास्ता बताया भी।
यादों की झड़ी सी है, आँखों में छाई सी हो रही है, आज आपकी विदाई, हम करते हैं रब से पराथना, पूरी हो जीवन की हर कामना.,
वक्त के साथ सब बदल जाता है,किसी जमाने में हम जिसे ठेंगा दिखाते थे,आज उसके वीडियो पे लाइक करते है । 😓
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगारवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।
जब कॉलेज छूटता है,तो बहुत दिल टूटता है.
मिट्टी से सोना बना दिया भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा
विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़ अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
मेने तो दिल लगाया था उससे,उसने तो चुना लगा दिया। 😭
जिंदगी में लोग आते रहेंगे जाते रहेंगे, आप जैसे अच्छे गुरु को हम नही भुल पायेंगे।
आंखों में आंसू आते देर ना लगीजब ससुराल को जानेविदा होने लगी मेरी बहन सगी।
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है ,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है
जब वादा क्या है तो निभाएंगेसूरज किरन बन कर छत पर आयेंगेहम हैं जुदाई का गम कैसा …तेरी हर सुबह को फुलो सजायेंगे।
आप थे तो, सफल हो गये आप थे तो, हवा सारे गम हो गये हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
दिलमे दर्द छुपाके चेरे पे मुस्कान दिखाती है जितनी भी कोशिस करले पर बाप तो बाप होता है विदाई के दिन ठीक रो ही देता है
छोड़कर जा रहे हो तो ऐसा लग रहा है, जैसे खुशियाँ ही छोड़कर जा रही हो.
पापा की खामोशी और मां की आंखेंबता रही थी उस लम्हे का हाल,खुश होते हुए भी निराश था मैंजब मेरी बहना हमें छोड़कर जा रही थी अपने ससुराल।
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
अब तुम्हारी तुमसे ज्यादा परवाहकरने वाला होगा कोई साथी,बहुत-बहुत मुबारक हो बहनाहो रही है तुम्हारी शादी।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें ,जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
टीचर आये नहाकर कहे नहाकर आने कोस्टूडेंट कहे टीचर से डीओ, परफ्यूम लगाने को
” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई
हर साँस बोझ सी लगती हैधकन की आवाज शोर सी लगती हैजब से तुम छोड़ गये हो हमेंजिन्दगी एक नाचते मोर सी लगती है।
हम सभी से प्यार करते है, यूंहीमेरी 5 गर्ल फ्रेंड नहीं है । 😂
कौन है जो पादने को आया,कौन हे जो २ नंबर करने को आया,जो झुक गया आसमा भी,पादने के बाद परफ्यूम जैसा सुगंध आया..!!
आज का स्टूडेंट चल रहा टीचर से बिलकुल विपरीत चालक्यों ना चले आखिर ज्ञान का नहीं फैशन का है सवाल
आप दूर नहीं जा रहे हैं,हमारे दिल के पास आ रहे हैं.आप जहाँ भी जा रहे हैं.,सुनेंगे आपसे जिंदगी मस्त बिता रहे है
पहले कुछ भी नही थे गुरु की वजह से आज क्या बन गए हम, ऐसे गुरु की विदाई पर क्यों न होगी आंखें हमारी आंसुओं से नम।
मिट्टी से सोना बना दियाभाग्य में नहीं था वो भी दिला दियाविदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी सेपर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।
हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगेनिगाहें आपको ढूढेंगीन जाने आप कहाँ होंगे
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
उम्मीद है कि आपको हमारी शायरियां पसंद आएंगी और आप इन्हें अपने दोस्तों और साथियों के साथ साझा करेंगे।
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
आपकी विदाई की बात करते है तो आंखें हो जाती है नम, हमारे गुरु के जाने का सताता है हमें गम।