Very Sad Breakup Shayari In Hindi About Love : कभी मौका मिले तो सोचना ज़रूर कि एक लापरवाह शख़्स तेरी इतनी परवाह क्यूं करता है जब तेरी याद आती है ना आँखे तोह मान जाती है पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेनाख़ुशी ना मिले तो गम को गले लगा लेनाकोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती हैतो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लुलौट के फिर तेरी महफिल में नहीं आउंगाअपनी बरबाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकरतेरी दुनिया से बोहोत दूर चला जाउंगा।
दुख का समा मुझे घेर लेता है, जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है, ना जाने कब वह दिन आएगा, जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था ! कुसूर तो हमारी तकदीर का था, जिसने हमें मिलवाया मगर मिलाया नहीं !!
आप मुझसे बेहतरीन कर सकते हो,पर मेरे जैसा नहीं कर सकते हो।
फासलों में भी तुम्हे अपनी रूह मैं उतार लेंगे,तुम मुझे महसूस तो करो तुम्हारे रंग मैं उतर जायेंगे।
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम, होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
साथ में गुजारी हर वो शाम भूल गएमोहब्बत वाली बातें तमाम भूल गएकायनात में बोहोत कम है सच्चा प्यार करने वालेफिर भी गिला यही है कि तुम मेरा नाम भूल गए।
कुछ लोग दर्द को बयां नहींहोने देते,# बस चुपचाप बिखर जाते हैं।
अब तुम्हें क्या बताऊँ, कैसा हाल है मेरा उसके बिन, रो-रो कटती हैं मेरी रातें और रात हो जाता है ये दिन।
बेहद दर्द वो देकर मुझको, अब मेरे हाल है पूंछ रहा, ज़ालिम अब मासूम सा बनकर, ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा।
उल्फत का यह दस्तूर होता है# जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है#दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे कांच 💔काखिलौना गिरके चूर-चूर होता है.
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है, कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है, तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है, विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।
तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ उसके बाद कोई दर्द दर्द ना लगा Tere jane ka dard aisa hua usake baad koi dard dard na laga
में तुम से मिल कर आबाद हुआ था,#में तुम से ही मिल कर बरबाद हुआ हूं।
ना किसी जिगर की तलाश है,#ना किसी के दर की तलाश है।
लगता मैं फिल्मों मेंयह जो सिर्फ मेरी हो रही है इसका दाम बोलिए अरे
क्या हुआ जो तूने हमें दिल से निकाल दिया हमने भी तेरी चिट्ठियों के जहाज बना कर पानी में चला दिए
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ऐ दिल-ए-जाना आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।
अब हम तेरी राह में नहीं आएंगेआगर आए तो तुझसे नज़र नहीं मिलाएंगेजब होगा तुझे अपनी गलती का एहसासउस वक़्त हम किसी और के हो जाएंगे।
संजो कर रखें थे जब कुछ ख़्वाब खाली डिब्बें में,खुशी में डूबे थे यूं साहब ढक्कन लगाना भूल गए।
लाख वजह दिया मैंने साथ रहने के। मेरी एक गलती को वजह बता कर वो चल दिये।
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने मगर मेरा दर्द कोई ना जान सकादिल को बस एक तेरा ही सहारा था पर तू भी मुझे ना पहचान सका।
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
ये बात तो सच है, जब किसी की जिंदगी में, नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की, वैलयू कम हो जाती है !
“कभी हमसे भीदो पल की मुलाकात कर लिया करोक्या पता आज हम तरस रहे हैंकल तुम ढुढते फीरो”
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा, तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा, तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया, दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
वक़्त कितना ही लगता है किसी को भूल जाने में, बस कुछ दिनों के आँसु और ज़िन्दगी भर की मौत।
तुमसे बात करना, तुम्हें देखना,सब कुछ था मेरी जिंदगी में,पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,अब तो सब कुछ बेकार लगता है।
अगर ना ही कहना था तो थोड़ा पहले बता देती, अभी अभी मेरी मां ने तुम्हारी तस्वीर देखकर हां बोला है।
दिल जीत लु वो नजर मै भी रखता हु,#भीड मैं नजर आऊ वो# हुनर रखता हू,#वादा किया है मैने# मुस्कराने का वरना,#
उनका मिलना तकदीर में नहीं थामैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए।
“मेरा ताजुब अजब नहीं हैवो शख्स पहले सा अब नहीं हैवफ़ा का क्या गिला करें अब उससेवो मेरा कब था जो अब नहीं है”
कुछ मजबूरियाँ हैं वरना कहाँरहा जाता है तेरे बिन i
नजर में आपकी #नजारे रहेंगे हमेशा,#पलकों पर चाँद #सितारे रहेंगे।
सुनो सालो की बाते धरी की धरी रह गई,दो पल की बहस ने सब खत्म कर दिया।
अब और कोई जुल्म सताएगा क्या,#जुल्मों सितम को तो सताने लगी है।
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो# गए क्या बात है जो# इस तरह मगरूर हो गए।
समेट कर ले जा अपनीयादों के अधूरे किस्सेतेरी अगली चाहत मेंतुझे इन की जरूरत होगी।
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना,#भूल जाना मेरा ख्याल ना, करना,#हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे, #पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
ज़हर देता है कोई, तो कोई दवा देता है जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।
ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..तो मेरा लहू लेले यू कहानिया अधूरी न लिखा कर।
मुद्दतो तक उसकी तलाश रख्खी,#उसके दीदार की दिल में आस रख्खी, #उम्मीद का दिया बुझने ना दिया,#खुदा ने क्यों मेरी जिंदगी उदास रख्खी।
जिसे खुद सेही नहीं फ़ुरसतना कोई जवाब मेरे सवाल काउसे क्या खबर मेरे शोक कीउसे क्या पता मेरे हाल का।
उठ ही न जाए ऐतबार ज़माने का भी,ऐ मोहब्बत किसी को तो रास आ तू।
लेकर मुट्ठी भर रंग तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा,दुनिया सोचेगी कि होली मना रहे है पर मैं तो तुम संग दिल लगाऊंगा।
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,#हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते, हम आपसे खफा हो नहीं सकते, आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ, मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे;किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे;आदत सी पड़ गयी, तुम्हे याद करने की;वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे।
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो, पगली को यो भी न पता की ये, दिल भी उसी के नाम है !
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहींदेता, #हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
तेरी याद में जो वक्त गुजरा हैउस हर एक पल का क्या हिसाब लिखूसब जानते हो फिर भी तुम पुछते हो क्या हुआअब तू ही बता दे मैं इस सवाल का जवाब क्या लिखू।
एक खता हुई है हमसें जो तेरा दीदार कर लियादुसरा तो गुनाह ही हो गया जो तुमसें ही प्यार कर लिया।
मेरे स्टेटसको कभी स्टेटस मत समझना मैं स्टेटस नहीं लिखता अपने दिल के हाल लिखता हूं
दुनिया को तो सुकून चाहिए ,# मुझे तो बस तू I लव यू माय जान चाहिए ।
वो करते हैं शिकायत हमसे कि हमहर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं।
ख़ुद की सोच पे रहो जनाब,दुनिया अपकी ख़ोज में रहेंगी।
हर पल यही सोचता रहा के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा के आज तक नहीं संभल पाए !!
स्तर पर अब तुझसे बात करना तो दूर तेरीशक्ल भी नहीं सच मेरे बारे में था तो कितना अच्छा था तेरे बारे में बोला तो कड़वालगता है
मेरे दिल का हाल जो जान ले,#मुझे उस नजर की तलाश है।
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,की मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है।
तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ बस जो मोका तुझे दिया वो अब किसी और को नहीं दे रहा हूँ।
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,#ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
चुका हूं अब मननहीं लगता मैं किलो में जाहिर हो जाए वह दर्द कैसा जाहिर हो जाए वह दर्दकैसा खामोशियों को जो समझ ना सके वह हम दर्द कैसाsad shayari
हीरा मेरी जान अब तेरी शक्ल भी दिख जाए तो पूरा दिनखराब जाता है बहाने से तू लाख उदास हो पर एक बार तोमुड़ के देख ले कोई
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं ,हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर
अबकी अगर ज़िंदगी मिले उसमें किसी का इंतज़ार न हो,तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूँ मैं
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त, तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीमोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीकिसी की खुशियों के खातिर चुप हैपर तू ये ना समझना की मुझे दुखता नही।
अपनी रातें उनके लिएखराब करना छोड दो दोस्तोजिनको ये भी परवाह नहीं कितुम सुबह उठोगे भी या नहीं।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सरदिलों को तोड़ देते हैं !तुम मंजिल की बात करते होलोग रस्ते में ही साथ छोड़ देते हैं !