541+ Very Sad Breakup Shayari In Hindi About Love | Breakup Shayari in Hindi

Very Sad Breakup Shayari In Hindi About Love , Breakup Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: July 22, 2023

Very Sad Breakup Shayari In Hindi About Love : कभी मौका मिले तो सोचना ज़रूर कि एक लापरवाह शख़्स तेरी इतनी परवाह क्यूं करता है जब तेरी याद आती है ना आँखे तोह मान जाती है पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है

जूनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का नतीजा यह निकला की हम अपने अंदर ही मर गए।

मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने, मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका, एक तेरा सहारा था दिल को पर, तू भी मुझे ना पहचान सका !

मुझे इस बात का गम नहीं कि तू बेवफा निकली अफसोस तो इसका है किवो लोग सही निकले जिनसे मैं तेरे खातिर लड़ता था।

तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,इतबार है हमें आपके प्यार पे,भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।

तेरे प्यार में कुछ ऐसे सिलसिले मिले मुझे तुमसे सिर्फ धूक हैऔर फ्रिज में ले सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगाइतना मत चाहो उसे वह बेवफा हो जाएगा

वफादार और तुम  ख्याल अच्छा है बेवफा  और हम  इल्जाम भी अच्छा है

किसी और के लिए खोल दिया वैसे मैंने प्यार मेंउसके लिए बहुत कुछ किया है वह कहती है मेरे लिए जान दे दो माफ करनायह आप

किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।

हर रात आपके पास उजाला हो,#हर कोई आपका चाहने वाला हो।

सूखे पत्ते की तरह थे हमकिसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है और मुझे छोड़कर बाकी सबके लिए वक़्त है।

अगर तुम्हें वक्त मिले तो अपनी यादों को समझा दो, एक कर्जदार कि तरह हमें दिन रात तंग करती हैं।

आपका प्यार मिला जो जीना सिखा गया आंसुओंकी नमी को पीना सिखा गया कभी गुजरती थीवीराना में जिंदगी अपनी आपका प्यार जो वीराना सिखा गया

सोचने दो,जिसने जो सोचना है,अगर आपका दिल साफ है तो नाज करो खुद पर।

मेरी तस्वीर बना कर लाए हो मुर्शिद,यानी अब मैं दीवार पर लगने वाला हूँ।

उन्हें आज मुझ में हजारों गलतियाँ नजर आती हैकभी उसने कहा था तुम जैसा दुनिया में कोई और नहीं।

यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल हैकितने अनमोल है आंसू खोना फ़िज़ूल हैरोना है तो उनके लिए जो हम पर निसार हैउनके लिए क्या रोना जिनके आशिक़हज़ार है।

चाहा है जिसे टूटकर अब मन करता है,आ जाऊँ उसे कुटकर बात ही नहीं करता कुत्ता कमीना।

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.वो प्यार है ही इतना प्यारा,ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

तू चाँद मैं सितारा होता,#आसमान में एक आशिया हमारा होता।

उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर इन्हे दिल से निकालो तो जान निकल जाती है

इन आँखो मैं समंदर मै भी रखते#मैंने भी किसी से प्यार किया था#उनकी रहो,

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ, कहीं फिर मिलें अगर तो क्या बात होगी।

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल करजानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर।

कल रात #मैंने अपने सारे ग़म,#कमरे की दीवार पर लिख डाले,#बस फिर हम सोते रहे और दीवारे #रोती रही

दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसनेखुशियों से भरी जन्नत बना दिया,खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकारमेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया।

हर पल यही सोचता रहा के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा के आज तक नहीं संभल पाए!

ये मंजिलों के कभी ना ख़त्म होने वाले रास्तों में,चलने में जो सुकून है कहीं मुझे बेवफ़ा ना कर दे।

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,आँखों से मोती निकलते रहेगे,तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

“एक बात पुछु इम्तेहान लेते हो मेरे सब्र काया सचमुच मेरी याद नहीं आती”

“वास्ता हमसे पहले से ही वो कम रखते हैंवो हम ही हैं जो मोहब्बत का भ्रम रखते हैं”

हम तरसते रहे तुम्हारा#प्यार पाने को बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए।।,

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें, फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

आँसू वो खामोश दुआएँ है, जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा जिन्हे दावा#था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा|

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

यह दिल है जनाब जो एक बार टूट जाए फिरभरोसा ना ना वह तो फिर कभी नहीं होगा

फिर दोबारा किसी के हम हो नहीं सके क्योकि दिल तो मेरा वो ले गयी Fir dobara ham kisi ke ho nahi sake kyoki dil to mera wo le gayi

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,अकेले थे हम, #अकेले ही रह जाते हैं,#इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे#,मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।

ना हम कुछ कह पाते हैं ना वो कुछ कह पाते हैं,# एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हैं।

आधा ख्वाब आधा इश्क आधी सी है बंदगी,मेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी।

हे खुदा तू भी अजीब हैमेरी जीने की वजह उसे बनाकरउसे किसी और का बना दिया तूने ।

वो हमेशा ही मुझसे पूछती रही आख़िर कब,मैँ हमेशा ही इस सवाल पे ख़ामोश रह गया।

कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,#ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हैं।

“निगाहें मिल जाती है तो इश्क़ हो जाता हैपलके उठे तो इज़हार हो जाता हैना जाने क्या नशा है मोहब्बत मेंके कोई अनजान भीजिंदगी का हकदार बन जाता है”

यारो जो कभी हमारी आंखों मेंएक आंसू भी नही देखा करता था,अफसोस आज वही हमारीबहते आंसुओं की बजह है।

वफा करने से मुकर गया है दिल,#अब प्यार करने से डर गया है दिल,# अब किसी शहारे की बात मत करना,#झूठे दिलासों से भर गया है दिल।

जिससे सिद्दत वाला प्यार होता है अक्सर वो किस्मत में नहीं होता Jisase sidaat wala pyaar hota hai aksar wo kismat me nahi hota

मुझे भी पता हैकितुम मेरी नहीं होइस बात का बार बारएहसास मत दिलाया करो।

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी सेफिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।

तेरा साथ मेरी चाहत नहीं इबादत है, #तू मेरी मुहब्बत नहीं आदत है।

इश्क़ में बर्बादी का क्या अफसाना थादिल के टुकड़े हो गए लोगों ने कहा वाह क्या निशाना था।

वो आईना भी ख़ुद को ख़ुद-क़िस्मत समझता होगा,जो हर सुबह सबसे पहले तेरा दीदार करता होगा।

गलती भले किसी की भी रही हो यारा, रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया।

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे, कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे, हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा, मिलेंगे बहुत से पर हम-सा कोई पागल ना होगा।

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे,आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे,देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से,इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे।

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी…!

आरजू नहीं की ग़म का तूफान टल जाऐफ़िक्र तो ये है तेरा दिल ना बदल जाऐभुलाना हो अगर मुझे तो एक एहसान करनादर्द इतना देना कि मेरी जान ही निकल जाऐ।

हम रिश्ते कम बनाते है मगर दिल से निभाते है

खुबिया इतनी तो नही किसी का दिल जीत सकेलेकिन कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे की भूलना भी आसान नही होगा।

तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना थापर रोकते भी कैसे तुम्हें तू हमारा ना था।

एहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई उम्मीदे भीसब मित गया पर जो ना मिटा वो है यादें तेरी।

कितनी आसानी से कह दिया तुमनेकी बस अब तुम मुझे भूल जाओसाफ साफ लफ्जो मे कह दिया होताकी बोहोत जी लिए अब तुम मर जाओ।

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी, तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!

खामोश आज भी बरसती हैं आंखे उसे दूर से निहार कर क्या बताऊं और साहब मैं,#अपना वक्त भी बेदर्द और बदला जमाना था दर्द देने वाले से दो लफ्ज़ कहा ना गया।

हर पल यही सोचता रहा,के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,के आज तक नहीं संभल पाए।

“ऐब मुझमें तलाशना भूल जाएंगे लोगतोहफ़े में अगर उनको मैं आईना देदूँ”

यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो, शायद मुझसे ही कोई भूल हुई होगी।

तुम्हे याद तो नहीं करता मैं, बस याद आ जाती है तुम्हारी।

दिल आज उसकी बात किए बगैर ही सो गया,#, ।और खुदाने मेरे हाथो में मोहब्बत की लकीर ही नहीं बनाई थी

मेरी वफा मुकम्मल नहीं हुई, तो क्या हुआ, तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई!

तेरी बेवफ़ाई ने दिल को बहुत रुलाया है,अब तू ही बता, ये कैसा प्यार निभाया है।

Recent Posts