1934+ Value Shayari In Hindi | अहमियत पर शायरी

Value Shayari In Hindi , अहमियत पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: June 16, 2024

Value Shayari In Hindi : समय का #महत्व हर कोई जानता है, लेकिन #साधारणतः ज्यादातर लोग अपने #समय का एक बड़ा हिस्सा खुद अपने “कारण” गंवा देते हैं. जिस #इंसान को जितनी ज्यादा “वैल्यू” दी जाती है वो उतना ही #मगरूर हो जाता है।

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है।अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,अभी तोलना आसमान बाकी है।

हर दिन कीमती है, आपके पास जो भी समय है उसका आनंद लो और उसे संजो कर रखो।

वक्त बुरा नहीं होता,व्यक्ति के हालात बुरे होते है।

यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं,तो काम में निरंतरता जरूर रखे।

वक्त नहीं है किसी के पास,जब तक न हो कोई मतलब खास।।

यह जिंदगी भर की पढ़ाईऔर सारा किताबी ज्ञानवक्त के सिखाए सबक के आगेधरे के धरे रह जाते हैं…

वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे…

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है

तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ,भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ,ज़िन्दगी चलती जाएगी।

काश तेरी दुनिया में मेरी अहमियत होती,ज्यादा नहीं पर मेरी कुछ तो कीमत होती.

अहमियत दी तो कोहिनूर खुद को मानने लगे,कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

करनी है खुदा से दुआ की,तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,या फिर ज़िन्दगी न मिले..!

क्या सोच रहे हो सोचने के बजाय अपनी सारी ताकत,problem के solution में लगाओ आपका customer खुश होगा,,और आपको एक नया product मिलेगा।

“बस इतना चाहिए जिंदगी ये तुमसे की जमीं पे बैठु तो लोग उसे बढ़प्पन कहे औकात नहीं।”

“😎 लोगो के बीच ऐसे रहो जैसे 32 दाँत के बीच जीभ… टच में सभी के रहना है लेकिन दबना किसी से नही है 😎”

जबसे रिश्तों की अहमियत को समझने लगा,अब दूसरों की गलतियों को माफ़ करने लगा.

जो मिल गया उसका मोल गया, फिर उसकी क़ीमत याद आई जब वो खो गया।

कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है

आस और काश में ही लोग दूसरों के लिए,काम कर के गुजार देते है I”

कद्र करो हर कदम पर उनकी, जिन्होंने ज़िन्दगी के हर सफर में तुम्हारे क़दम से क़दम मिलाया हो।

जब आप बेहतर जानते हो तभी आप बेहतर करते हो।

“😎 भलाई करते रहिए ,बहते पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी , कचरे की तरह। 😎”

अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती,तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती।

ज़िद न कर सकी जिससे,क्या ही इश्क़करोगे उससे।समझदार लौग मीहब्बत नही,व्यापार करते हैं।

कसूर तो था ही इन निगाहो काजो चुप के से दीदार कर बैठे,हमने तो खामोश रहने की ठानी थीपर वेबफ़ा ये जबान इजहार करबैठी |

बस_इतना चाहिए जिंदगी ये तुमसे की #जमीं पे बैठु तो लोग उसे #बढ़प्पन कहे औकात नहीं।

समय आपके साथ कभी नहीं चलता, आपको समय के साथ चलना पड़ता है।

व्यापार आप किसी का भी करे लेकिन,जो भी करने वो प्यार के साथ करे।

उफ़ वो मरमर से तराशा हुआ शफ़्फ़ाफ़ बदन देखने वाले उसे ताज-महल कहते हैं

समय के साथ जो साझेदारी कर लेता है,वो बीच सफर में नहीं रुकता।

जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो,उसे सिर्फ चाहना,प्यार मत करना.. क्योंकि,प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन,चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।

यदि वक़्त का आपने सही उपयोग कर लियातो काल वक़्त आपका गुलाम होगा,नहीं तो आप तैयार रहिए,वक़्त का गुलाम बनने के लिए

कोई ठहरता नहीं यूँ तो वक़्त के आगे,मगर वो ज़ख़्म कि जिस का निशाँ नहीं जाता ।।

अगर इन्सान सही वक्त परअपने रिश्ते नहीं संभाल पातातो वक्त भी उनके पासरिश्ते टीकने नहीं देता है!..

“😎 अश्क छुपाये,मुख्कुराए, अपने लबों क्रो सीया मैंने 😎”

“रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइए, अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइए।”

ना जाने कब जरुरत से जरुरी बन गएमुझे तो मेरी भी जरुरत नहीं ।

किस खूबसूरती से हमें वो नज़रअंदाज़ करते हैं  उनकी इन्ही अदाओं पे तो, हम उनपे नाज़ करते हैं

जब तक है दम, फॉर्म भरेंगे हम….ना पास होने की चिंता, ना फ़ैल होने का डर।

जो आपके जज़्बातों की कद्र ना करें ! उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है।

जो इंसान मुसीबतों की ठोकरें खा कर संभालता है,उसी के लिए ही बनी सफलता है।

आपका कोई भी निर्णंय तब तक सही नहीं माना जा सकता,जब तक आप उसे सही साबित करके नहीं दिखा देते।

सब धोखा खाये हुए है,फिर धोखा देने वाले कहा है |

समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है, लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।

एक संगठन, कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,सिर्फ उतना ही बेहतर होता है, जितना इसमें रहने और काम करने वाले लोग।

जब इरादा बना लिए हो तो जब तक चलो,जब तक एक सफल बिजनेस खड़ा ना हो जाए।

जब समय का तमाचा पड़ता है,तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।

किसी के लिए किसी की अहमियत ख़ास होती है, एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है.

किसी को चाहो तोइस अंदाज से चाहो की,वो तुम्हे मिले या न मिलेमगर उसे जब भी प्यार मिले,तो तुम याद आओ.

अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।

वक़्त आने पर जख्म देना भी जानता है और बीतने पर उन ज़ख्मों को भरना भी जानता है।

इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम

सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी

याद उसे करो, जो अच्छा लगे,प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे,साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,दिल से सच्चा लगे.

खुद की नजरों में अपनी अहमियत घट जाती है, जब किसी को खुद से ज्यादा अहमियत दी जाती है.

मैं न तो फर्स्ट बेंच पर मरता हूं न ही लास्ट बेंच पर में तो बस पंखे के नीचे बैठता हूं ।

हर कोई समय चर्चा करता है, पर कोई भी समय उपयोगी समय नहीं करता।

अगर आने वाले कल कोअच्छा बनाना हैतो मेहनत आज ही करनी पड़ेगी…

उस से नफ़रत करता तो उसकी अहमियत बढ़ जाती,मैंने माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर दिया।

“रिश्ते अगर मजबूर हो तो, वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता, इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए, मजबूर नहीं।”

जब लोग आपके खिलाफ़ बोलने लगे तो समझ लेना,की आप क़ामयाबी की राह पर जा रहे हो।

आपके द्वारा लिए गए फ़ैसले ही आपको,भविष्य में सफ़ल या असफल बनाते हैं।

राखी से सजी रहे भाई की कलाई, इसलिए तो खुदा ने बहन बनाई।

जॉब और बिजनेस,जॉब मतलब आपको कुआ से।पानी कैसे निकालना है।यह सीखना होगा,और बिजनेस मतलब आपको।खुद का कुआ कैसे खोदना है,यह सीखना होगा।

बिजनेस शतरंज की चाल की तरह होता है।

कार्य सदैव वह करिये जिसमे आपका मन लगता हो,क्योंकि बे मन से किया कार्य कभी सफल नहीं होता।

“😎 तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया, अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया। 😎”

Business में सफलता सात दिन में नहीं मिलती पर जब मिलती है,तो सात जन्मों की कमाई कुछ सालों में ही कर देती है।

वक़्त वह उस्ताद है जो पढ़े लिखों को भी पाठ पढ़ाना जानता है।

आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि जज्बात लिए फिरते है.

Recent Posts