Uttarakhand Shayari In Hindi : आँखे न दिखा हमको, हम वो pahadi हैं जो आँखे निकाल लिया करते हैं हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं
आँखे न दिखा हमको, हम वो pahadi हैं जो आँखे निकाल लिया करते हैं
“काजल की तरह स्याह चुटकुली उत्तराखंड की सुंदरता, गहरी हर नदी, ऊँचे पर्वत और नीलमय आसमान के साथ।”
“उत्तराखंड वो खुदाई है, जो दिल की ज़मीन मिला देती है।”
आकर्षित करता है इनका आतिथ्य सत्कार, अनजानों पर लुटाना प्यार बेशुमार।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलामजय हिन्द
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.जय हिन्द
हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं
उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरताबड़ा ही लुभाती है,एक बार जो घूम ले,उसे बार-बार याद आती है।उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
मुश्किलों भरा इनका रहन-सहन, किसी से कोई शिकायत नहीं, पहाड़ों में इनकी मगनता।
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जो तकलीफों में भी मुस्कुराते है,वही प्रकृति की गोद में रह पाते है।उत्तराखंड स्थापना दिवस 2022
“प्रकृति की सुंदरता ने छोड़ दिए नाच असमान के तार, विश्व भर में ँग्रे ठहरा वने उत्तराखंड के विलास।”
लेकिन पर्वत है छोटे, इनकी हिम्मत बडी हैं। इनकी व्यथा को, इनकी पीडा को,
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल हम pahadi हैं बेटा ये मत भूल
बिड़ला मंदिर भारत के पुराने प्रमुख उद्योगपति बिड़ला परिवार द्वारा निर्मित हिंदू मंदिर हैं। बिड़ला मंदिरों की सूची निम्न प्रकार है...
“उत्तराखंड की सुन्दरता को देखकर उगता है दिल मेरा, मेरा देश बदलता है संसार यहां का।”
“मन को रमा रमा बनाये वन की सुंदरता, उत्तराखंड का अच्छापन बढ़ा रही है मन की खुशियों पर जबरदस्ती।”
“यहाँ की सुंदरता में बसा है दिव्यता की झलक, उत्तराखंड इसीलिए है माना गया स्वर्ग का पट्टक।”
“जगदंबा को देर से मिला उत्तराखंड का दाऊलत, हो गया उत्तम बिश्वभूशा उसी का चकाचौंध।”
“यहाँ की प्रकृति की सुखद सुंदरता को देखते ही स्वर्ग सा लगता है।”
देवभूमि कहते है जिस धरती कोजो भारत माँ का आँचल है ,जहाँ पर बसते बद्रीनारायणहां वो मेरा उत्तरांचल है।
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.जय हिन्द
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.जय हिन्द
पूरा पूरा दिन ये काम करती है, शायद ही कभी आराम करती है। मुख पर एक अद्भुत तेज लिए हुए, हर मुश्किल परिवार की आसान करती है।
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा तेज तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै.जय हिन्द
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैंजय हिन्द
“गंगा का पावन जल और गीतों की मधुरता, उत्तराखंड की सुंदरता में है अनूठी रंगता।”
धर्म और संस्कृति समाये उत्तराखंड की निराली शान संगीत नृत्य कला कौशल में राज्य की अलग पहचान
“उत्तराखंड के प्रकृति के मधुर सौंदर्य में, आत्मा को छू जाती है पुण्य प्रशंसा की छांव।”
फौजी भी कमाल के होते हैअपने छोटे से पर्स मेंअपना सारा परिवार छुपा के रखते हैऔर दिल में पूरा हिंदुस्तान जय हिन्द
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.जय हिन्द
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.जय हिन्द
ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है हम तो pahadi हैं, हमारे खून में भी आग है
आओ नाचे-गायें कर खुशियां मनाएं,उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।
नई दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के शीर्ष मा आदि शक्ति, मां दुर्गा और मां काली मंदिरों की सूची...
Himachali से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए पूरी दुनिया कम पड जाएगी
सुंदर पुष्पों भरी घाटियां पंछी कलरव गीत सुनाते पावन भूमि उत्तराखंड की वंदन कर सब मन हर्षाते
हम तो pahadi शेर हैं हमें नजदीक से देखने की इज़ाज़त तो सरकार भी नहीं देती
दिल्ली और आस-पास के शहर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर।
पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर काट दूंगा हर वो सर को जो उठा pahadon की ओर
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.जय हिन्द
जब-जब महसूस करती हूँ, खुद को छोटा, बहुत छोटा महसूस करती हूँ।
जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं हम वही himachali हैं जिनके अंदाज अलग दिखते हैं
“उत्तराखंड की सुंदरता निभाती है दोस्ती प्रकृति की, यहाँ की छाया में मिलता है मित्रों का सम्राटी।”
इतना अपनापन अपनों से नहीं पाया है, जितनी सरलता से इन्होंने अपनाया है।
“पर्वतीय उत्तराखंड भगवान से है प्यार, कि इसने बनाई है सुंदरता का अद्वितीय संसार।”
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.जय हिन्द
“दृश्य, सुन्दरता, स्वर्ग का अद्यात्म, उत्तराखंड में छिपे प्रकृति के नगमे हैं अद्वितीय।”
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी भगवान कसम हर बन्दे में himachali नाम की दहशत रहेगी
उत्तराखंड से हर किसी का रिश्ता कुछ यूं जुड़ता है,हर कोई गंगा का पानी माथे पर लगाकर माँ कहता है।उत्तराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं
“पर्वतों की गोद में है सुप्रीम देवता, जो देती है उत्तराखंड को उच्चाईयों का सम्मान।”
“जीने का अद्भुत सफर उत्तराखंड की सुंदरता के साथ, हर कदम उच्चाइयों की ओर हर औरत बढ़ रही है चाल।”
उत्तराखंड की गाँव सेशहरों की तरफ भाग रहे है,ख्वाहिशें फिर भी नहीं पूरी हो रही हैरात-रात भर जाग रहे है।Happy Uttarakhand Foundation Day
अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली पावन हरिद्वार है धाम नैनीताल हरियाली शोभित मिलता जहां आराम
पर मैं देखती हूँ यहां की औरतों को, देखती हूँ इनकी मेहनत, संघर्षों को। आकर्षित करती है इनकी सरलता, कष्टों के बावजूद इनकी प्रसन्नता।
आसान कोनी फौजी बनना,दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.जय हिन्द
प्रकृति और अध्यात्म के आनंद में डूबना चाहिए,हर व्यक्ति को एक बार उत्तराखंड घूमना चाहिए।Happy Uttarakhand Foundation Day
देहरादून मसूरी भ्रमण है रमणीक चारों धाम यहां केदारनाथ बद्रीनाथ गूंजे हर हर महादेव नाम यहां
उत्तराखंड राज्य आंदोलन केअमर शहीदों एवं जन नायकोंके चरणों में शत-शत नमन।उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
“हर नदी, ऊँचा पर्वत, गुनगुनाती हवा, उत्तराखंड के नज़ारे मधुर छाती भर बता जाते हैं।”
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं.जय हिन्द
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.जय हिन्द
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैंजय हिन्द
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.जय हिन्द
आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.जय हिन्द
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेनाकभी तपती धुप में जल के देख लेनाकैसे होती है हिफाजत मुल्क कीकभी शरहद पर चलकर देख लेना जय हिन्द
“उत्तराखंड की सुंदरता है सर्वश्रेष्ठ, जैसी दूसरी कहीं नहीं है ब्रेस्ट।”
गंगा की पावन धाराये बलखाती इठलाती जाये सुरम्य वादियां हरी-भरी बहारें मोहक मन भाये