540+ Uttar Pradesh Shayari In Hindi | उत्तर प्रदेश शायरी

Uttar Pradesh Shayari In Hindi , उत्तर प्रदेश शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 11, 2023 Post Updated at: April 25, 2025

Uttar Pradesh Shayari In Hindi : उत्तर प्रदेश में सब खैरियत है,लोग बेरोजगार है पर बड़ी हैसियत है. उत्तर प्रदेश के हर शहर काअपना एक अंदाज और मिजाजजो लोग घूमने आते है उन्हेंयात्रा का आनंद और अध्यात्म एकसुख दोनों मितला है.

मुर्दा लोहे को औजार बनाने वाले, अपने आँसू को हथियार बनाने वाले, हमको बेकार समझते हैं सियासतदां मगर हम है इस मुल्क की सरकार बनाने वाले.

सियासत की रंगत में ना डूबो इतना,कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए।जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को,गर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए।

“😎🔫 हद में रहिए जनाब, घर से उठा लेंगे जिस दिन हम हद पार करेंगे..! 🔫😎”

वोट देती बार रखना ध्यान,ईमानदार प्रत्याशी ही बने प्रधान।

“😎🔫 इतने भी सीधे मत बनो कि, लोग तुम्हे हल्के में लेने लगे. 🔫😎”

“😎🔫 जिंदगी में जो भी करना है। अपने दम पर करना हे बाप के नहीं. 🔫😎”

मैं मटके का पानी प्रिये, तू बिसलेरी की बोतल प्रिये।

सिर्फ जंगल छोड़ा है, याद रखना शेर तो आज भी हम ही है ।

जब-जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे योगी, तब-तब केवल विकास और तरक्की की बात होगी। कुमारी कविता

हर किसी के मन में अच्छे,विचारों की ऊर्जा बढ़ाएंगे।हमारे गांव में युवा नेता ही,विकास की नई सोच लाएंगे।

नेता भी क्या खूब ठगते हैं,ये तो 5 साल बाद ही दिखते हैं।

राजनीति में अब युवाओं को भी आना चाहिए,देश को ईमानदारी का आईना दिखाना चाहिए।

जिया जले जां लेबाहुबलियों की योगी तलेऐसे ही कदम दर कदमअपराधियों के दिन ढले

इस नदी की धार में ठंडी हवा तो आती हैं,नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो हैं।

युवा नेता सिर्फ भाषणबाजी कभी ना करता है,हमेशा देश की तरक्की के बारे में वो सोचता है।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना हैलोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,हम सब का अभिमान है हिंदीभारत देश की शान है हिंदी...

राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है।

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है

साथ युवा के जोश को देंगे,तभी तो कठनाईयों को मार भगाएंगे।

योगी जी की सत्यनिष्ठा पर हिन्दुओ को विश्वास है इसलिए पूरा हिन्दू समाज आपके साथ है.

ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी है, जिसे देख गुंडे काँपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं ।। वेद प्रकाश वेदान्त

सबसे ज्यादा पसंद हमें युवा नेता होते हैं,लोगों के दिलों में जोश हमेशा जगा देते हैं।

लोकतंत्र की एकता का आधार चुनाव है,मतदान करके इसके महत्व को करो साकार।

ना मरने का डर न जन्नत की आरजूजब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी काकाश उसमें मेरा भी नाम आए।

हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार, मुझे तो आज भी फर्स पर बैठ कर खाने की आदत है।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक तुझमें जान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी, महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है !

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,

जो बीत चुका है, वो वक़्त का खेल था, अब मैं खेलूंगा और वक़्त भी देखेगा।

“😎🔫 #हाथ में _खंज़र ही नहीं, #आँखों में #पानी भी चाहिए, मुझे #दुश्मन थोड़ा #_खानदानी चाहिए !! 🔫😎”

सड़कें पड़ी हुयी हैं खस्ता,जर्जर हुआ है सब विकास का रास्ता।देश के विकास को आओ अब कराएं युवाओं से वास्ता।

हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही

हम बदमाशी के स्टूडेंट हैं, हम समझते नहीं हैं अपने दुश्मनो को, सीधा जान से मार देते हैं !!

यदि हमारे एक हाथ में माला है, तो दुसरे हाथ में भाला भी है.

वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।

था कभी कुख्यात यारोंयूपी में गुंडाराजअब स्वशासन हैयोगी जो बने महाराज

“😎🔫 तेरा घमंड तुझे एक दिन रोड पर ले आएगा ये वक़्त है साहेब एक दिन बदल ही जायेगा 🔫😎”

वक़्त आने पेसवालो की जवाब दूंगा जरूर, मुझे मालूम है जात और औकात सबकी।

वो जो कहते थे कि हम करेंगे विकास,पूरा चुनाव के बाद बदल गए देखते देखते।

चुनाव के दौरान ही सवाल का जवाब चाहिए, नेताओ के हर बड़े वादें का पूरा हिसाब चाहिए।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री देखो हर तरफ सवाल,यही सवाल पैदा करे मतदाता को फांसने का जाल।

दो उसी का साथ,जो करेगा देश का विकास।

“😎🔫 तकलीफ दोगे, तबाह कर देंगे !! 🔫😎”

“😎🔫 #खुद से कभी #हारा नहीं, तो ये #दुनिया क्या हारा पायेगी !! 🔫😎”

जिधर हवा का बहाव है उधर मत बहना,देश के हित में मतदान तुम करना।

तमाम उम्र हम एक दुसरे से लड़ते रहे,मगर मरे तो बराबर में जा के लेट गये।

एक कदम विकास की और,नेता नही जन सेवक चुने।

पैसा लेकर चुनाव न करें,किसी नेक को मतदान करें,,भारत का निर्माण करें।

तुम तो डर गए एक ही कसम से, हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लुटा है।

गर्व करो शाहिदो परजिसने आपको आजादी दिलाईगर्व करो इस देश परजिस आपको एक पहचान दिलाई।

चुनाव के समय किसी की जुबान पर कभी भरोसा मत करना,यह लोग धूप छांव की तरह बदलते रहते हैं।

आज कल के नौ जवन तिरंगे की डीपी लगा करदेश भक्ति दिखते है मगर देश के लिए जीने औरमरने का उनमे हौसला नहीं होता।

देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी, हिंदी आती है हमें अंग्रेजी कमजोर है हमारी।

ए मुश्किलें अभी तो चलना सीखा है,छलांग बाकी है असली मुकाम बाकी है।

बदलाव का नारा युवाओं के बिन अधूरा है,हमें अपने युवा नेताओं पर भरोसा पूरा है।

देसी सूँ , गवार नी! माँई-बापू का लाल सूँ , किसी पापा की परी का गुलाम नी।

होगी अब जमकर चुनाव की तैयारी,अबकी बार है युवा की बारी।

मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है।

“😎🔫 कुछ महाहोशियार लोगो को लगता है कि, उनकी चालाकियाँ मुझे समझ में नहीं आती 🔫😎”

“😎🔫 समझने की बात है वर्ना सिर्फ आंखों में देखो अंदाजा लग जायेगा होने वाला क्या है !! 🔫😎”

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर, अकड़ के बात की तो, मेरी block list में नजर आओगे !

मेहनत करे बिना कुछ काम नहीं बनता,बिना मेहनत की पुरे जहाँ में मुकाम न बनता।कुछ कर गुजरना पड़ता है,बिना देश की सेवा के कोई राजगुरु और भगत सिंह नहीं बनता।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,चमक रहा आसमान में देश का सितारा,आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

यह चुनाव नहीं एक चुनौती है,अबकी बार शिवा भैया को जिताएंगे।जड़ से मिटा देंगे पच्छपात के नासूर को,हर घर को सरकारी सुविधाएं दिलवायेंगे।

“😎🔫 बेज्जती का बदला लड़ाई से नहीं बल्कि खुद की कामयाबी से दिया जाता है। 🔫😎”

लाचारी अपार दिखाईयोगी की सरकार नेअखिलेश की लुटिया डुबाईयोगी मोदी की बहार ने

तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाले युवा नेता कहलाते हैं,देश में बदलाव लाने की हिम्मत और जज्बा खुद में रखते हैं।

ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है,इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है।

आदमी तभी बड़ा बनता है, जब बड़े लोग उससे मिलने का इन्तजार करें।

शाखाओं से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, इन आँधियों से कह दो ज़रा अपनी औकात में रहे।

“😎🔫 बातें आज भी करता हूं लोगो से लेकिन भरोसा सिर्फ ख़ुद पर रखता हूं..! 🔫😎”

चुनाव में युवा नेता को ही,चुनकर लाना चाहते हैं।हम अपने गांव का तेजी से,विकास करना चाहते हैं।

Recent Posts