Upsc Motivational Shayari In Hindi : जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं…औरों के लिए तो आप सिर्फकिस्मत वाले हैं…!! जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो,कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
मत छेड़ किस्सा – ऐ – उल्फत बहुत लंबी कहानी है दुनिया से हम आज भी नहीं हरे बस अब IAS बनने की ठानी है।
“ अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी हैअभी अभी मैंने लांघा है,समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है…!!
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझको जाग करपढ़ना ही होगा बड़ा सपना तूने देखा है उसेपूरा करने के लिए तुझे दिन रत खुद से लड़ना ही होगा।
इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।
“ आसमान की उंचाईओंका अंदाजा अभी से क्यों,लगाना जब उड़ेंगे तबऊंचाई भी नाप लेंगे….!!
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनीहैसियत के गुण गाते हैं.
जीने का बस यही अंदाज रखो..जो तुम्हे ना समझे उसेनजरअंदाज करो.
दुनियादारी छोड़ करअपने “लक्ष्य” के पीछे भागोलोगों का सिर्फ वक़्त आता हैतुम्हारा दौर आयेगा !
“ फर्क बहुत है तेरे औरमेरे तालिम में ऐ मुसाफ़िर,क्योंकि तूने उस्तादों से सीखा हैऔर मैंने हालातों से….!!
अकेले चलना मंज़ूर है,मुझे पर किसी के पीछे चलना नही।
तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में,बने रहने का शौक़ रहा है।वक्त बीतने के साथ वो रद्दी,के भाव बिक जाते हैं।
“💪👍🦾 जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे। 💪👍🦾”
लोग आपकी बातों का यकीन तब तक नहीं करेंगे,जब तक आपके परिणाम उन्हें हिला नहीं देते।
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि Successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा Successful हो जाओगे।
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
जिंदगी में जिसने समय को मान लियाउसने अपने आप को जान लिया..!!
हौसला देती रहीं मुझको मेरी बैसाखियाँ,सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।
“ अगर रेस जीतनी हैं,तो मैदान में उतरना पड़ेगा….!!!
सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।
मुझे तो बस IAS ही बनना है महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे।
“ अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं,तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करेहम असफल तभी होते हैं,जब अपना 100% नहीं देते….!!!
जीतने से पहले जीत,और हारने से पहले हार,,कभी नहीं माननी चाहिए।
मिलता तो बहुत है इस जिंदगी में,बस हम गिनती उसी की करते है,जो हासिल न हो सका.
मेरे सपनो का मज़ाक उड़ाने वाले मेरे कामियाब होने पर,खुद मज़ाक बन जाएंगे फिर मैं हसूंगा उन पर।
नतीजों का डर ख़त्म करना है,तो मुसीबतों का सामना बेख़ौफ़ करना होगा।
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,वह सारे जगत परविजय प्राप्त कर लेता है.
“ बेड पर लेते रहने से कोई IAS नहीं,बनता उसके लिए दिलो जान से रात,,दिन मेहनत करनी पड़ती है…!!!
“ सफल लोग कहीं और से नहीं आते हैं,वे हमारे बीच से आते हैंऔर कड़ी मेहनत के साथ,कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं…!!
“💪👍🦾 अकेले रहने में कभी मत डरना, क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में !! 💪👍🦾”
“ वक्त का इन्तेजार करो,मुलाकात हमसे ही होगी…..!!
मंजिलें मिलती नहीं फकत ख्वाब देखने सेपांव के छाले गवाह है सफर ए मंजिल के!
कामयाबी पर सिर्फ तेरा नाम होगा तेरे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा डट कर करना सामना तुम मंजिल की मुश्किलों का एक दिन वक्त भी तेरा गुलाम होगा ।
इम्तिहान वो कागज़ हैजो साबित तेरा कल करेगा।और मेहनत वो हथियार हैजिससे तू मंजिल पे राज करेगा।
~ अंधभक्त होने के लिए प्रचंड मूर्ख होना अनिवार्य शर्त है।
यह एक साधारण बात है कि यदि आप शहद जैसा मीठा परिणाम चाहते हैं,तो आपको मधुमक्खी की तरह कड़ी मेहनत करनी होगी।
लोग तो मुझे पागल समझ बैठते है,जब भी मै U. P. S. C का नाम लेता हूँ।P. S. C मेरी जिन्दगी है हर पल इसके,ख्यालो मे खोया रहता हूँ ।
किसी #मकसद के लिए खड़े हो तो एक ‘पैड’ की तरह, गीरो तो एक #बीज की तरह, ताकि दुबारा उगकर उसी #मकसद के लिए जंग कर सकें”
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,एक दिन उसके पिछे ही काफ़िले होते हैं।
“ जिन लोगों में प्रगतिकी शक्ति होती है,वे बार-बार समस्याओंका सामना करते हैं….!!
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
मैं अपने पुरखों का कर्जदार हूँजिन्होंने 800 साल मुग़लों से200साल अँग्रेजो से लोहा लेते हुए मुझे#कट्टर हिंदु बनाया.
कुछ ना छूटे ऐसा पढ़के दिखाना है, जो तुम्हे देखकर मुँह बनाते हैं उन्हें कुछ बनके दिखाना है।
“ जिन्दगी को आसान नहीं बसखुद को मजबूत बनाना पड़ता हैं,सही समय कभी नहीं आता,सब समय को सही बनाना पड़ता हैं….!!!
“ ज़िन्दगी में जो भी करना है,खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिएलोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,,जब मिट्टी’ में मिलाना हो….!!
“ मार्ग भटकने के लिएकई मोड़ हैं यह संकल्प है,जो आपको सफलताकी ओर ले जा सकता है….!!
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट अक्सर,जिंदगी मीठी कर दिया कटते हैं।
ताकतवर आदमी जो बॉडीबिल्डर है ताकतवर वो है जो अपने दिमाग का इस्तेमाल सही ढंग से करता है।
खुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति देख कर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुखी ही रखते है।
IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे, जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है.
“ दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दोवरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,वही बनकर रह जाओगे….!!
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !
“ मोहब्बत लिबास नहीं जोहर रोज बदला जाये,मोहब्बत तो एक कफन हैंजो पहन कर उतारा नहीं जाता….!!
जिस पर आक्षेप नहीं कीया जाता, उसे सहमति के रूप में लिया जाता है।
सपना है देश को बदलना हैबदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना हैफैसला कर लिया upsc पास कर जाना हैIAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरहलोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।
“ आप तब तक नहीं हार सकते,जब तक आप प्रयासकरना नहीं छोड़ देते….!!!
~ जो गिरनेवाला है, वह नहीं देख सकता कि वह गिर रहा है। दूर से देखनेवाला ही उसके गिरने को देख सकता है।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम, तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम, जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये, उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
किसी को सेक्युलर तो किसी को मुस्लमान बनना है, लेकिन में एक हिंदुस्तानी हूं, मुझे तो एक कट्टर हिन्दू समर्थक बनना है
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया मेंतू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगेहकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर !!
कभी-कभीघटिया लोगो काइलाज,घटिया तरीकेसे हीकरना पड़ता है.
मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बादहोने का पता नहीं चलता.
“ कितने भी दलदल हो जिन्दगी में,पैर जमाएं ही रखनाचाहे हाथ भी खाली हो जिन्दगी में लेकिन,उसे उठाए ही रखना….!!!
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
धूमधाम से तो नामकरण होता है,नाम बनाने का सिलसिला तो खामोशी से ही मुमम्मल होता है।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई,बड़ी बात नहीं।मजा तो तब आता है जब आपके,किरदार से खुशबू आये।
अच्छा हूँ या बुरा हूँ अपने लिए हूँ मै खुद को नही देखता औरो की नजर से। Acha hun ya bura hun apne liye hun me khud ko nahi dekhta auron ki nazaron se.
जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है, जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.
यादें तेरी तड़पाती है तस्वीर तेरी रुलाती हैकुछ माँ के लाडले ब्रेकअप के बाद टूटजाते है और हम जैसो मैं UPSC क्लियरकरने की आग लग जाती है।