Understanding Shayari In Hindi : आपको पढ़ने की आदत है,तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।अगर आपको समझने की आदत हैतो आप अच्छे विचारक बनेंगे। मैं समझदार हूँ… यह बोलकरबताने की क्या जरूरत है? अगरसामने वाला बिना बोले आपकीसमझ को ना समझ सके.
हमने मजाक में क्या कहा छोड़ दो मेरा साथ, वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !
बहुत खुबसूरत हो तुम नजरों में भरें कि बाहों में भरें ♡♡😊
कोई था जो मेरी उदासी की वजह पूछा करता था पर ना जाने क्यों आज उसे मेरे रोने से कोई फर्क नहीं पड़ता !
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है!Best Romantic Quotes!
सीख लो ग़लतफहमियों को,नज़रअंदाज करना.अगर चाहते हो अपनी ज़िन्दगी को,खुशियों से भरना.
और मेरा मासूम दिल तुझे online देख कर ही खुश हो जाते हैं😊
पैर में मोच और गिरी हुई सोच,कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती।
ज़िंदगी की राहों में थोड़ा आराम करो, आगे के सपनों को पूरा करने के लिए तैयार रहो।
ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों,ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं।
“समझ करने के लिए सबसे बड़ी कुशलता है कि हम अपने हाथ खोल सकें और दूसरों के दिल को खोल सकें।” – रामकृष्ण मिश्र
जब रिश्ते एक दूसरे में खामी ढूंढने लगते हैं, तब वह अक्सर एक नई ग़लतफहमी खोज लेते हैं।
• औरत को रुलाना बहुत आसान है उसको रूलाकर खुशियां पाना बहुत मुश्किल है जनाब....!!
ये दिल डूबेगा समंदर में किसी के, हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के❤️❤️
जीने का मज़ा तब है जब दिल खुद ना डरे, ख्वाहिशों की ऊँचाईयों पर हमेशा सवारे।
है प्यार ही इतना खूबसूरत हमारा,तुम बता नहीं सकते और हम छुपा love shayari in Hindi for girlfriend 120नहीं सकते।
वो पेश लफ्ज़ था जिसने रुला दिया तुझे, संभाल खुद को अभी ज़िन्दगी बाकि है.
काश !!! समझ पाते दिल की बात,तो एक दिन जरूर होती मुलाकात।
इंसान को कैसे समझ पाओगे,जिसके दिल में घबराहट हो,जिसके आँखों में आँसू नहींहोठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.
छोटा सा साया था, आँखों में आया था…..हमने दो बूंदों से मन भर लिया…
अर्ज़ किया है-रिश्ते होते है जीवन में,साथ निभाने के लिए।ना की इनसे बेफ़िज़ूल,उम्मीदें लगाने के लिए।
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं, खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं.
दोनों के बीच गलतफहमी किसी और की वजह से नहीं थीगलतफहमी से दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना.
सहते रहो जिल्लत भी खुशी सेमुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं.
गलतफहमियां वे अंतराल हैं जिन्हें प्यार से भरना पड़ता है।
अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत काकि मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है … ।।
मेरे हिस्से की खुशियां कब आएगी, कब हम भी अपने हिस्से का मुस्कुरायेंगे।
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
अक्सर बारात से लौटते वक्त लड़को को यह गलतफहमी रहती है किरात भर और रुक जाते तो पीले सूट वाली लड़की पक्का सेट हो जाती
“ इंसान को कैसे समझ पाओगे,जिसके दिल में घबराहट हो,जिसके आँखों में आँसू नहींहोठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो….!!
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है !
किसी व्यक्ति या परिस्थिति कोसमझना एक कला हैऔर यह कला कम लोगों के पास होती है.
“किसी भी चीज को प्यार करने का सबसे सही रास्ता वह है जहा आपको यह अहसास होता है की आपने उस चीज को खो दिया है।”
वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता।
सुई की नोक पर टिके हैं आजकल सारे रिश्ते,जरा सी चूक हुई नहीं की चुभ कर लहूलुहान कर देती हैं।
ये इश्क़ भी अजब के एक शख्स से मुझे लगा हुआ मगर हुआ नहीं
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
अगर, मगर, और काश में हूं….फिलहाल में अपनी ही तलाश में हूं…
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
जो तू मेरा नाम पुकारेगा लगे रब ने पुकारा है थी बिखरी ज़िन्दगी मेरी इसे तुमने सवारा है
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,बड़े प्यार से दर्द देते हैं शिदत से चाहाने वाले..।
दर्द सब को हे यहा कोई लिखरहा है कोई पड़ रहा है।
इंतजार है मौके काहिसाब होगा हर धोखे का ।।
मैं समझदार हूँ… यह बोलकर बताने की क्या जरूरत है? अगर सामने वाला बिना बोले आपकी समझ को ना समझ सके।
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,और ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,यह तो एहसास के पक्के धागे है,जो याद करने से और मजबूत हो जाते है.
“ जिंदगी की परीक्षा मेंनंबर नहीं मिलते है,अगर किसी के दिलजगह मिल जाएँ तोसमझ लेना कि पास हो गए….!!
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं. दिखने में नहीं. उसमे नहीं जो वे बोलते हैं. बस उसमे जैसे वे हैं.
दिल का रिश्ता है हमारा,दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,हम साथ नही तो क्या हुआ,जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये,होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये,जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे,ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया, पर अब हम बुरे बन गए हैं,ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती!!!
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
आँखों से अगर कोईआपकी बातें समझ लेता हैतो समझ लीजिए कि आपदोनों का रिश्ता खास है.
सामने😇 बैठे रहो दिल❤ को करार 👍आएगा..जितना देखेंगे😅 तुम्हें उतना 😌ही प्यार आएगा..😍😍😍
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे, सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता है।
क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है, चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।
यह जो मेरी पीठ पर वार करने वाले थेसब अपने थे और प्यार करने वाले थे.
परखो तो कोई अपना नहीं,समझो तो कोई पराया नहीं।
ग़लतफ़हमी की सारी हदें पार हो गयी हैंटिक टोक वाले खुद को “स्टार” समझ रहे हैंऔर पबजी खेलने वाले खुद को “आर्मी का जवान”
“ज़िंदगी की किताब तो सबने पढ़ी है, बस मेरा पन्ना कोई नहीं याद रखा।” “Everyone has read the book of life, but no one remembers my page.”
काश… 😁किसी लकीर में😊 मिल जाऊं👍 मैं,मुझे 👍कुछ करीब😄 से देखने दे 🤝हथेली तेरी🔥🔥🔥
हो सकता है मैं वहां तक नहीं जा पाया जहाँ तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है मैं वहां तक पहुँच गया हूँ जहाँ तक मुझे पहुंचना चाहिए था.
तुम🤔 मेरी बाहों का 😌हार बनो,मेरे आँखो😃 की चमक बनो,😍तुम🤔 इस दिल की ❤️धड़कन बनो,मेरे 😍साँसों की महक बनो,😘बस😧 हर पल यूही😧 इस दिल की 😍चाहत बनो.🌹🌹
शादी का मतलब एक दूसरे के साथ रहना ही नहीं होता बल्कि हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं रिश्ता निभाने के लिए।
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं.
जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही,किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही,आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास,पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
क्रोध के समय थोडा रुक जाये और गलती के समय थोडा झुक जाये, दुनिया की सब समस्याऍ हल हो जाएगी।
अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैं लेकिन आपस में समझ भी होती है।