Umid Sad Shayari In Hindi : उम्मीद ऐसी न थी महफिल के अर्बाब-ए-बसीरत सेगुनाह-ए-शम्मा को भी जुर्म-ए-परवाना बना देंगे बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ!
इस इश्क की किताब से,बस दो ही सबक याद हुए।कुछ तुम जैसे आबाद हुए,कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
ख्वाब आंखों से गए और नींद रातों से गई,वो गए तो यूं लगा जैसे जिंदगी हाथों से गई ।
राम राम के हीरे मोती मैं बिखराऊगली-गली ले लो रे कोई राम कानाम या फिर शोर मचाऊ गली-गलीजय हनुमान जय श्रीराम.
“उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है।”
ऊँगली 🤟लोग दूसरों 🤨पर उठाते हैं🤟हमसे🙏 भिड़ने का दम 🙏खुद में नही❌और 👍इल्जाम हमारे एटिट्यूड 😎 पर लगाते.🔥🔥🔥
बैठे हो अब किसी और की मोहब्बत बन के अब और किसी का दिल तुमपे आया होगा उससे भी तुमने सारे वादे किये होंगे उसको भी इशारों पे नचाया होगा
ये दिल एक बेवफा को चाहने लगा रहा, तेरी जुदाई के गम में दर्द देने लगा था !
दुख की शाम हो,या हो सुख का सवेरा,सबकुछ अच्छा लगता हैं,जब साथ हो तेरा…Dukh ki saam ho,Ya ho sukh ka sawera,Sabkuch accha lagta hain,Jab sath ho tera…
रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसानबनाता हैं, हर पल कुछ नया करने कापाठ पढ़ाता हैं. जय सियाराम.
हम तो 🤨इतने रोमान्टिक❤️ है की हम😏 अगर थोड़ी🙄 देर, मोबाइल 📱हाथ मै लेले.. तो 😏वो भी गरम🤨 हो जाता है🔥🔥🔥
खुद 👍से जीतने 😁की जिद है मेरी,🤟मुझे😯 खुद को 😞ही हराना है,😌😌मैं 🤟भीड़ नहीं❌ हूँ दुनिया की,🌏मेरे🤟 अन्दर ही 💫ज़माना है💥💥💥
एक 🤨दिन भी न निभा❌ सकेंगे वो🤨 मेरा किरदार,✊वो😣 जो लोग 🤨मुझे मशवरे 😯देतें हैं हजार💥💥💥
खुशियाँ तो कब की रूठ गयी हैं काश कि,इस ज़िन्दगी को भी किसी की नज़र लग जाये।
अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ !
कास तुम पूछते सुकून कहा हैऔर हम निंगाऐ उठाकर तुमे देखते लेते..।
एहसास-ए-मोहब्बत क्या है,ज़रा हमसे पूछो।करवट तुम बदलते हो.नींद मेरी खुल जाती है।
उठ-उठ के किसी का इंतज़ार करके देखना कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
लिखने जो बैठा मैं मेरी कहानी हर किस्से में मैं गुनहगार निकला
हर किसी 🤨 के हाथ मैं✊ बिक जाने को😣 तैयार नहीं,❌यह❤️ मेरा दिल है✊ तेरे शहर 🌃का अख़बार नहीं💥💥💥
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..Tu meri sabse khubsurat bhool hain,Teri har khusi aur gam mujhe qabool hain…
दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे,जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
जिंदगी में अगर खुश रहना है तो,अपना दर्द छुपाना सीख़ालो।
“लोग शोर से जाग जाते है और मुझे एक शख्स की ख़ामोशी सोने नहीं देती।” – Sad Status In Hindi
“न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।”
हमें नही आती है साहब किसी और की बुराई क्योकि हमें तो दुनिया वालो ने, पहले से ही बदनाम किया हुआ है !
“कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी।”
चुप 🤫था मैं तुमने 😬कमजोर समझ 😣लिया👍
अगर जिंदगी में उम्मीद रखना ही बंद कर दोगे तो खुद को सफल बनाने के लिए कैसे प्रेरित कर पाओगे।
मैं जो भी हूँ या होने की उम्मीद करता हूँ, उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है.
आने वाले कल और बीते हुए कल के बीच उम्मीद होती है।
मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..Meri mohabbat ki hadd na pucho,Main duniya chod sakta hoon par tumhe nahi..
एक उम्मीद से दिल बहलता रहाइक तमन्ना सताती रही रात भर– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
इतना भी ATTITUDE न दिखाबेवजह अगर मैंने अपना ATTITUDE दिखाया तोमेरा SURENAME भी नसीब नहीं होगा तुझे
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
उम्मीद वो चीज है जो हमें भविष्य में आगे बढ़ने और कोशिश करने की शक्ति देती है।
वही😯 हमरे काबिल🤟 न था दोस्तों 😏वरनामोहब्बत ♥️की क्या औकात😀 जो हमे ठुकरा दे😣😣
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हमतड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम
यारों की महफिल ऐसे जमाई जाती है,खुलने से पहले बोतल हिलाई जाती है।फिर आवाज लगाई जाती है,आ जाओ टूटे दिल वालों,,यहाँ दर्दे दिल की दवा पिलाई जाती है।
ज़िन्दगी में ज़िन्दगी के सिवा कुछ नहीं था जो कुछ था उसका था मेरा कुछ नहीं था बर्दाश्त की भी हद थी तभी छोड़ गया वो उसके लिए मुझसे बुरा कुछ नहीं था
तेरी राहों में हर बार रूककर हमने अपना ही इंतज़ार किया
किसी के साथ रहना है,तो खुशी से रहो,मजबूरी से साथ रहने,का कोई मतलब नहीं।
आशा शांति की तरह है. यह भगवान का दिया हुआ उपहार है. यह एक ऐसा उपहार है जो हम सिर्फ एक दूसरे को दे सकते हैं.
ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी।सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें, उस बदनसीब से ना सहारों की बात करना
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब है।मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
हम भी अपने गाओं में राजा बाबू थे शहर में आकर हम भी मारे फिरते हैं
देख तज के पाप रावण,राम तेरे मन में हैं,राम मेरे मन में है,मन से रावण जो निकाले,राम उसके मन में है,जय श्री राम
डरते तो हम किसि के बापसे भी नहीबस साला ये Respect नाम की चीज बीचमें आती है
शुक्रिया तुमने एक हंसते हुए चेहरे को,खामोश कर दिया..।
औकात तो कुत्तों की होती है हमारी तो हैसियत है
हालातों😯 ने तोड़ 💔दिया हमें🤨 कच्चे धागो की तरह, 😌वरना हमारे वादे🤝 भी कभी 🤟जंजीर हुआ करते थे 💯💯💯
वो देखता सबकुछ हैबस फैसला देर से करता है..!
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार थमता है
सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई, और बताये जा रहा था वो थे पापा
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,ये तो खुद को जला लेते हे।आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।
इसान अगर दिल से खेलना छोड़ देतो किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी !
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली।तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
तेरे जहान में ऐसा नहीं कि प्यार न हो,जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता !!~NidaFazli
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन हैवरना भीगी पलकों से तो आईनाभी धुंधला दुखता है !!
मत उलझो हमसे हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें
रो रहा है ये आसमां कुछ दिनों से,शायद उसे किसी के जाने का दर्द बर्दास्त न होता होगा !!
मुझ 🤨से पंगा जरा😜 सोच समझ कर✊ लेना क्योंकि में😯 क्यूट 😍 हूं पर म्यूट 🤐नही❌❌❌
आज फिर किसी का गम अपना बनाने को जी करता है,किसी को दिल में बिठाने को जी करता है।आज दिल को क्या हुआ खुदा जाने,बुझती हुई शमा फिर जलाने को जी करता है।
अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भलामिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
वह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,यह कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।
थोड़ा सा सब्र रख तेरा भी दिन आएगा, बस युही उम्मीद बरकरार रख के मेहनत कर तू भी एक दिन सफल हो जायेगा।
अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो दूसरो से ज्यादा खुद से उम्मीद लगा लेना।