Umeed Shayari In Hindi : बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ! मत कर हिसाब तूं मेरी मोहब्बत का,,,नहीं तो ब्याज में ही तेरी जिन्दगी गुजर जायेगी…
लडकियां अकसर कहती हैं कि तु नथी तो तारो फोटो पन चाल से
जीवन में कामयाब बनना है तो काम करने के तरीके बदलों इरादें नहीं।
औकात तो कुत्तों की होती है हमारी तो हैसियत है
वफ़ा की उम्मीद बेवफा से कर ली मैंने, अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मार ली मैंने।
फिर वहीं लौट के जाना होगा यार ने कैसी रिहाई दी है
हुए पागल के अब कैसे कहें, हाँ एक मर्ज़ था जिसे मोहब्बत कहते हैं
ये दुनिया है जनाब मेहफिल में बदनाम और अकेले में सलाम करती है
नसीब अच्छे न हों तो खूबसूरती का कोई फायदा नहींदिलों के शहनशाह अक्सर फ़क़ीर होते हैं
खौफ और खून हमेशा आँखों में रखोक्यूंकि हथियारों से सिर्फ दुश्मनों की हड्डिया टूटती है होसले नही
बहुत मुस्कुराते हैं वो लोग साहेब जो अंदर से टूटे होते हैं
संसार आपके उदहारण से बदलेगा,न कि आपकी राय से।
इतना भी एटीट्यूड मत दिखा पगली नहीं तोजैसे रोज स्टेटस बदलता हूँ ना किसी दिन तुझे भी बदल दूँगा
मे अपनी DP मै अपनी PIC इसलिए रखता हु के अकसर लड़कीया कहती हैके तु नही तो तारों फोटो पण चालसे
आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखनाहम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते
मत रखो मुझसे उम्मीद कोई मैं तो खुद ही खुद से नाउम्मीद हूँ अब।
जहां कोई उम्मीद नहीं है, यह आविष्कार करने के लिए हम पर निर्भर है. – एलबर्ट केमस
कटी हुई टहनियां भीकहा छाव देती हैहद से ज्यादा उम्मीदें भीहमेशा घाव देती है !!
सुनो कान्हा तुमFive Star की तरह दिखते होMunch की तरह शरमाते होCadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते होKit Kat की कसमतूम बहुत सुंदर नजर आते हो
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसे नफ़रत कीजिये जनाबहम सच्चे जज्बातों की बड़ी कदर करते है
हौसले के तरकश मेंकोशिश का वो तीर ज़िंदा रखोहार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछमगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
तुम🤨 सिखाओ अपने😁 दोस्तों को 🔫हथियार चलाना,😁हमारे दोस्त 😲तो पहले से ही🤨 बारूद है …💯💯💯
यार बेकार बेज़ार हम हुए बर्बाद इश्क़ में बर्बाद हम हुए
किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी, इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है !
मुझसे दूर जाने वाले मैं तेरे पास हूँ के नहीं मुझे याद आने वाले मैं तुझे याद हूँ के नहीं
उम्मीद के सहारे इंसान बड़ी सेबड़ी मुसीबतों का सामना भीनिडर होकर कर लेता हैं।
तुजे क्या लगा तु छोड के चली जाएगी तो मैं मर जाऊंगा घंटा लडकी है तु ओक्सीजन नही
जिंदगी में चाहे कितने भी गम क्यों ना हो, उम्मीद रखना उनका अंत एक दिन जरूर होगा।
किये जितने सवाल उससे वो उतनी हामी भरता था आशिक़ों की थी कमी नहीं वो कैसी मोहब्बत करता था
क्या करोगे अब मेरे पास आ कर खो दिया तुमने मुझे बार बार आज़मा कर
बनती गयी कहानी जहाँ जहाँ गया वो हर मोहल्ले में उसने किस्से बनाये हैं
उम्मीद वो आखिरी चीज है जो इंसान हारने से पहले करता है.- हेनरी रोल्लिन्स
जाते जाते उसने पलटकर यूँ देखा वो बेवफा होकर भी मुझे प्यारा लगने लगा
दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह वाह चाहिए, कैसे हो..? बस दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !
हर बादल में आशा की एक किरण होती है. – जॉन मिल्सन
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है
मिट जाए तो फिर मिटने दे सब ज़ख्म मेरे दिखने दे मैं एक टूटा शायर हूँ मुझे गम मेरे लिखने दे
तुझे तो गैरों से दिल जोड़ना था दिल लगाया ही क्यों जब तोड़ना था इतने करीब आकर फिर जुदा हुए मिला मुझे क्यों जब छोड़ना था
“राधा” के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,कान्हा से पहले लोग “राधा” का लेते नाम हैं।
बेबसी का आलम उस शख्स से पूछिए जो रोना चाहता है मगर रो नहीं सकता
उसने कितनी आसानी से ये कह दिया पहले से नहीं अब तुम, बदल गए हो
तकलीफ उन्हें बताओ,जो उन्हें समझने के काबिल हो…Takleef unhe batao,Jo unhe samajhne ke kabil ho..
कितना संभलकर चलूंगा मैं कभी ना कभी तो गिरुंगा मैं सौप कर जिंदगी उस खुदा को फिर एक दिन मौत से मिलूंगा मैं
Hamare ठिकाने मे सिर्फ दो ही log कदम रखते हैजिनका फौलादी जीगर हो या जिनका ZERO फिगर हो
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लियाज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
मुझे हर एक लम्हेमें तेरी कमी खलती हैतेरी यादों में तेरे जज्बातोकी उम्मीद होती है..!
दोस्तो इज्जत किया करो हमारी वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है ।।
आँखों से बरसे पानी ये कोई बादल है क्यामैं तेरे लिये रोऊँ अबे तू पागल है क्या
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैंराधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकामउन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलनाउसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
अगर आपके पास रुतबा है तो जिंदगी बड़े शान से चलेगी, बिना रुतबे की जिंदगी भी श्मशान लगेगी।
तुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी तब तुझे पता लगेगा आखिर इश्क़ है क्या, इश्क़ है क्या
मत लो❌ मेरे सब्र के बाँध 🤨का इम्तेहान,जब जब 😲ये टूटा है, तूफ़ान ही💫 आया है …💯💯
अगर आप उम्मीद रखना छोड़ दोगे तो आप वह प्राप्त नहीं कर पाओगे जो उम्मीद से ज्यादा हैं।
आशा तर्क के तंत्र से स्वतंत्र है।
नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।
मेरे ख़ुद से किए वादे भी टूटने लगे हैं अब, तुम मुझसे कोई उम्मीद ना रखो तो बेहतर है।
इश्क की पतंगे उडाना छोड़ दी वरना हर हसीनाओं की छत पर हमारे ही धागे होते
जो ताउम्र किसी एक के होकर रहें ऐसा महबूब अब कहां मिलता है
आरज़ू हसरत उम्मीद शिकायत आँसू इक तेरा ज़िक्र था और बीच में क्या क्या निकला !
इस संसार जो भी होता है वह केवल उम्मीद के कारण ही होता है. – मार्टिन लूथर
इतना भी ATTITUDE न दिखाबेवजह अगर मैंने अपना ATTITUDE दिखाया तोमेरा SURENAME भी नसीब नहीं होगा तुझे
उम्मीद उस निकम्मी औलाद की तरह है जिसे पालने से बस मुसीबतें मिलती है।
असफलताएं सीमित हैं, हमें उन्हें स्वीकार करना चाहिए परन्तु आशाएं / उम्मीदें अनन्त हैं जो हमें कभी नहीं छोड़नी चाहिए. – मार्टिन लूथर किंग जू.
अभी उसके लौट आने की उम्मीद बाकी है,किस तरह से मैं अपनी आँखें मूँद लूँ।
इतनी मेहनत करो के एक दिन ये कह सको ड्राइवर पायलट Helicopter निकालो Chai पीने जाना है
अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है.,
अधूरी मोहब्बत मिली….. तो नींदें भी रूठ गयी,….* गुमनाम ज़िन्दगी थी ….तो कितने सुकून से सोया करते थे….
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसीने इतिहास रचा है…
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,लोग तो पत्थर पूजते है,मेरी तो पूजा है तु,पूछे जो मुझसे कौन है तु ?हँसकर कहता हुँ,जिंदगी हुँ मैं और साँस है तु…
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !