Udasi Shayari In Hindi : बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे, कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा। मत फेंक पानी में पत्थर, उसे भी कोई पीता होगा, मत रह यूँ उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर कोई जीता होगा।
आज मुर्शिद बहुत उदास हूँ मैं,यानी अपनी क़ज़ा के पास हूँ मैं।Shajar Abbas
“ तेरा ख़याल तेरी आरजू न गयी,मेरे दिल से तेरी जुस्तजू न गयी।इश्क में सब कुछ लुटा दिया हँसकर मैंने,मगर तेरे प्यार की आरजू न गयी….!!
“ मेरे हर बात में ज़िक्र था उसकाउसके बिना मेरी हर बात अधूरी है…!!
आज कल सब कहते हैं, मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ; अगर जलता रहता तो कब का खाक हो जाता💔
“ सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देताबस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल,अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…!!
“ मोहब्त में अबतकतो मरी तो नहीं हुलेकिन अब जिन्दाभी मत मान मुझको…!!
कितनी पागल है मुझे मेरे नाम से है मुझे मेरे नाम से पुकार लिया मुझे पहचानने से मुकर जाने के बाद
नापसंद औरवो सब जो दिलकश हो जाएगा, जब कोईआपके दिल से खेलेगा…
अब तेरा नाम ही काफी है मेरा दिल दुखाने के लिए
“ उसने कहा था वक्त मिलेगा तोकॉल करूँगा इसलिए आजतकउसी कॉल के इंतज़ार में बैठा हु…!!
“ सजा तो बहुत दी ज़िंदगी नेपर कसूर क्या है वो नहीं बताया…!!
इतनी दुआएं मांगी है तेरे लिए खुदा से कीमैं खुद भी चाहूँ तो तेरा कुछ ना बिगड़ पाऊ
मुझे मुरदा समझ कर रो ले अब अगर मै ज़िंदा हूँ तो तेरे लिए नहीं हूँ
न जाने क्या कमी है मुझमे और न जाने क्या खूबी है उसमे वो मुझे याद नहीं करती और मैं उसे भुला नहीं पाता…!!!
किस्सा बना दिया उन लोगो ने भी मुझे,जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे।
जिन के दिन भी उदास हो ख़ालिद,वो तो रातों को मर ही जाएँगे।
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं, तू एक नज़र हम को देख ले बस, इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
एक खुशनुमा सी शाम का सूरज फिर से ढल गयाज़िंदगी का एक खूबसूरत दिन फिर से निकल गया
अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो,अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो।
“ ये दिल अगर अपने वस में होता नकिसी की याद आतीन किसी से प्यार होता…!!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे ! सच मनो.. टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत!!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो..!!
“ जिसको आज मुझमेहजारो गलतिया नजर आती हैं,कभी उसी ने कहा थातुम जैसे भी हो मेरे हो…!!
“ खुद को डाँटूगा साड़ी बातो परन जाने तू खफा हो किस बातो पर….!!
लबों पर फिर जागी प्यास है,उससे मिलेंगे यह आस है।काफी दिनों से नहीं देखा उसे,इसलिए आज मन उदास है।
आज दिल बेहद उदास हैं पता हैं,अब तेरा दिल मेरे पास नहीं किसी और के पास हैं।
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
“ उसने मेरा हाल बुरा हाल कर दियामोहब्बत ने भी मुझेबर्वाद कमाल का कर दिया…!!
घिरा हूँ तन्हाई और उदासी में, इस कदर आजकल, भूल ना जाऊँ इसलिये खुद से ही खुद की, पहचान पूछ लिया करता हूँ।
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है झूठे तो कसमे वादे और लोग होते हैं
बेवजह लोगों को देख मुस्कुराना पड़ता है, चाहे कितनी भी उदासी हो छुपाना पड़ता है।
वजह न पूछ लेना तुम उदासी की मेरी,शायद फिर ये आंसू कभी रुकेंगे ही नहीं..!!
झुकी हुई पलकों से तेरा इंतज़ार करना…कितनी बार एक के बाद एक गुनाह करना पड़ता है…!!
“किसी ने भरोसा तोडा किसी ने दिल तोडा…और लोगो को लगता है के बहुत बदल गए है हम”
कहता था तू न मिला तो मर जाऊंगा, वो आज भी ज़िंदा है ! यही बात किसी और को कहने के लिए !!
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे,पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।
अब इन जले हुए जिस्मों पे ख़ुद ही साया करो,तुम्हें कहा था बता कर क़रीब आया करो।मैं उसके बाद महिनों उदास रहता हूँ,मज़ाक में भी मुझे हाथ मत लगाया करो।
“ मैं चुप रहता हु इतना बोलकर भीतुम चुप रहकर भीकितना बोलता है..!!
मंज़िलों के ग़म में रोने से मंज़िलें नहीं मिलती,हौंसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।
ख्वाहिसों के दौर में सब मंजूर है,अब तलब किसकी सब कुछ से दूर है,अब खता किसकी करू इससे हैरान हूँ,मिल गया जो तकदीर में सब मंजूर है..!!
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो
मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह कह दिया,अच्छा हुआ मर गयी बहुत उदास रहती थी।
“ उदास तो बहुत रहे,मगर कभी जा़हिर ना किया,सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ने सब संभाल लिया…!!
आपके हाथो पर सदा खिलाता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे, हम आपके पास चाहे रहे न रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी. इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
“ उदास रहने से ग़ज़लों में जान आती है,सो पूरा ध्यान लगाकर उदास रहने लगे…!!
सुंदर होना जरूरी नहीं है।किसी के द्वारा “जरूरत” होना खूबसूरत है।
“ जो लाडले होते हैं न ज़िंदगीउनसे सख्त इम्तिहान लेती है..!!
“ टूट कर चाहा थाजिसे तोड़कर रख दिया उसने…!!!
लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है, कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है.
ठुकराया हमने भी बहुतों को है तेरी खातिर तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओं का असर है…!
ये दिल मलूल भी कम है उदास भी कम है,कई दिनों से कोई आस पास भी कम है।हमें भी यूं ही गुजरना पसंद है और फिर,तुम्हारा शहर मुसाफ़िर-शनास भी कम है।
“ उदास उदास सहर औरउदास उदास है शाम,हयात-ओ-मौत में अबफ़र्क़ कुछ रहा ही नहीं…!!
कभी कभी सब कुछ जानने से अंजान बने रहना सही होता है…
“ ज़िंदा रहना ही कमाल है मेरातू नहीं तो तेरा ख़याल ही सहीकोई तो हम ख़याल है मेरा…!!
सांस थम जाती है पर जान नही जाती दर्द होता है पर आवाज नही आती अजीब लोग हैं इस जमाने में हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती
अब तुम ही कहो तुम से क्या गिला करू सोचता हूँ जस्बातो को दूर रख के मिला करू
मैं कहता केला है,तुम कहते हो ठीक है !!लगता है हमारा प्यारमिला हुआ है…!!
उम्मीद अब किसी से नहीं करते,सब मतलबी निकल गए है,मोहब्बत अब खुद से करता हु,अब अपनी जिंदगी बदल रहे है..!!
जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है
“ दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता।अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता…!!
ऐ नए साल बता कि तुझमें नया क्या है,हर तरफ खल्क ने क्यूँ शोर मचा रखा है..!!
तो देख लेना हमारे बच्चों के बाल जल्दी सफ़ेद होंगे,हमारी छोड़ी हुई उदासी से सात नस्लें उदास होंगी।
उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं,आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं।मेरे आने की जिसको खबर ना थी,आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं।
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत
सौख से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह? तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे!!!
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है
“ जानता था वेवफा खारहा है झूठी कसमसादगी देखकर फिरभी अतवार आ ही गया…!!
जब से मन पर उदासी आई है, कोई लड़की मेरी जिंदगी में नही आई है।
“ हसीन ख़्वाब भीकुछ को नसीब होते हैं,किसी किसी कोउदासी उदास करती है…!!
अब तो यही बेठै है ठान, इस जिंदगी से हम बहुत ही है परेशान।