Two Word Shayari In Hindi : मोहब्बत में उस शख़्स से हारे हैजो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.! ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुईना तुम लौटे, ना मोहब्बत दोबारा हुई ।
भाई मुझे सताता बहुत हैं, मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।
शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तोअंजाम अच्छा नहीं होता !
बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया आने वाले कल के लिए ईश्वर पर विश्वास सबका सुन्दर हो हे ईश्वर तुमसे बस यही अरदास।
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है…!!!
तुम मेरा Status copy कर सकते हो पर मेरा Attitude नहीं..!!!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम,जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!
जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,बस जीने की वजह बदल जाती हैं.!
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत काकि मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है … ।।
फुर्सत थी उनकी बातों में,मेरा तो उनके बिना बिताए हर लम्हे की तड़प थी !!
तुम्हे दिल से pyaar करना और तुम्हेबाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है।Tumhe dil se pyaar karana aur tumhe baahon Mein lena donon ab mere shauk hai.
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते.. आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!
जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,तू फिर आ मेरे पास, मुझे तू दोबारा चाहिए.!
तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला नही सकते तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है…!!!
मैं इश्क विश्क के चक्कर में इसलिये भी नहीं पड़ता के इतना सारा तोतला कौन बोलेगा? मेलाबाबू छोनाबाबू 😜😂😂😜
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही हैदिल दुखता है लेकिन चेहरा हँसता है..!
कुछ लोग बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते हैं….. #शायद वो लोग ही “Dost” कहलाते हैं....
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है!!
बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!!💗
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.
साथ देने की क्या बात करते हो साहब,हमने तो उनके साथ छोड़नेमें भी उनका साथ दिया..!!
“तुम होते कोइ दुश्मन तो बात ही क्या थी ! अपनो को मनाना है, जरा देर लगेंगी।”
कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।
सोचा था हर मोड़ पे “SMS” करेंगे आपको, पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी, कोई मोड़ ही नहीं आया. 😆😆
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !
वक़्त उसके साथ बिताओजिसके साथ वक़्त का पता ना चले
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम, पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है..
तुझे सीने से लगने की चाहत है, तेरी बाहों में लिपट जाने की चाहत है, खुबसूरती का इम्तेहान है, तू तुझे ज़िन्दगी में बसाने की चाहत है.
न जाने कौन से दरबार का दिया समझ बैठे हैं लोग हमेंजिसका दिल चाहता है जलाकर चला जाता है
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते है, तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान है।
“ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।”
बेटा झूले पर झूलो लेकिन,हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ कोमैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं ।
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,की उनका धड़कता है मेरे सीने में।
हँसती हूँ पर दिल में गम भरा है याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है..
उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी..
इंतज़ार कर वक़्त का हिसाब होगा हर ज़ख्म का
मुझको बुरा कहते हो मतलबअभी जमाना देखा नही तुमने !
बहुत ही खूबसूरत लगती है तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट, हमें हो ही जाती है तुम्हारे आने की आहत।
मौत तो नाम से ही बदनाम है,वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है।
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना, उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।😢
अक्सर लोग अपना कहकर कितनी आसानी से पराया कर देते है..
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
जीवन में जब ठोकर लगती है,तभी आप अच्छा रास्ता चलते हैं।
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में, जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाइयों में।
कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।
“मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।”
अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का,सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का।
एक हादसे में मारी गई… ।बहुत प्यारी थी हसी मेरी…।
मत खोलना मेरी किस्मत की किताबों को,हर उस शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पे नाज़ था!!
हम अपनी रियासत के राजा हैंलोगों की पहुँच हमारे लिएमायने नही रखती !
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके , बस कुछ रहा गया तो वो हो तुम।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,जितना है इधर , उधर भी होगा..
इतना भी कीमती ना बना अपने आप को , हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं.
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है, हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !
दोस्तों से मुलाकात इक अलग सुकून देती है इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में इक अलग अमंग देती है।
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
दीदार की तलब हो तो नज़रे जमाये रख, क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है।
लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।
छोकरी बोली फोटो तो अच्छी लगा रखी है, मैं बोला चान्स मत मार तेरे से अच्छी पटा रखी है!!
परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत है मेरीउन्हीं के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी
नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है।
⇒⇒ सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में! क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!
कुछ आपका अंदाज़ है, कुछ मौसम भी रंगीन है, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन है.
बस थोड़ा इन्तजार कर लो, किसी का दिलबदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे।
#वक़्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त, #मजा तो तब आये जब #वक़्त #बदल जाये और #यार ना बदले..!