Two Line Shayari In Hindi On Life Motivational : खुद में वो बदलाव लाईये ! जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !! झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे वही लोग आपको तबाह करेंग
मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी, आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ, ज़िन्दगी देख, मैं तुझसे कितना बड़ा हूँ.
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।
आपकी क्षमता सिर्फ आपकी एक कल्पना है
गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा
जीवन में जब ठोकर लगती है,तभी आप अच्छा रास्ता चलते हैं।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
“💐🌸 शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है. 🌸💐”
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए।
“💐🌸 सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!! 🌸💐”
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे,हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे।
बोल कर नही करके दिखाओ क्योंकि,लोग सुनना नही देखना पसंद करते है।
जो जख्म आप देख न पाएं ! समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।
“💐🌸 काल गिर गए थे तो आज खड़े उठो और आगे बढ़ो 🌸💐”
घोंसला बनाने में हम यू मशगूल हो गए,उड़ने को पंख भी थे यह भूल गए।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
मन से उतार दो उन लोगो को, जो आपका मन भारी किये रहते है !
जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
सफ़र में मुश्किलें आयें तो जुर्रत और बढ़ती है,कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है,और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है।
इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए, भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया
“💐🌸 अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है, तो आप उसे हासिल भी कर सकते है। 🌸💐”
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!
अच्छा लगता हैं मुझे उन लोगों से बात करनाजो मेरे कुछ भी नहीं लगते पर फिर भी मेरे बहुत कुछ हैं
“💐🌸 हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है 🌸💐”
रास्ता कट भी जाता मंज़िल की चाह में,फिर चाहे जितने भी हो कंकर कांटे राह में ।।
महान बनने से ठीक पहले,व्यक्ति को एक अच्छा इंसान बनना पड़ता है ।।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।
किस्मत मौका देती है ! लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
“💐🌸 सफलता तब मिलती है जब आप के सपने आप के बहानो से बड़े हो जाते हैं। 🌸💐”
“💐🌸 हर रोज अपने आपको बीते हुए कल से बेहतर बनाओ, एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे 🌸💐”
मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!
ज़मीन में बैठ कर क्यों आसमान देखता है,पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है
में भी किसी पेड़ का पत्ता था जाने कब टूट गयाटूट के गिरा तो नही जमी परजाने हवा के साथ कहा उड़ गया
बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने,डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
जीतने के लिए जरूरी है आपका ज़िद्दी होना
“💐🌸 चाइये अगर हिम्मत तो खुदा से दुआ चाइये अगर विश्वास खुद पर तो कुछ दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे… लेकिन बो उतना ही अपने काम में सफल रहता है। 🌸💐”
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं, तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
चमक सबको नज़र आती है, अँधेरा कोई नहीं देख पाता
जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले,अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है।
अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए,पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी ।
“💐🌸 कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा तू बस धैर्य बाये रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा 🌸💐”
अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये
जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है, वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता ! और उम्मीद बिना डर के !!
कभी खुद के दिल से भी वार्तालाप करोउसके बाद मेरी मोहब्बत का सही हिसाब करो
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये जनाब,तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को।
सफलता का मुख्य आधार ! सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता हैअहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है
कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गयालोग फिर भी मुझे कहते है तु बदल गया
चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है, तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
जिनके इरादे नेक होते है.. उनके दोस्त अनेक होते हैं !!
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ ! मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।
जब तमन्ना जवान होती है, ज़मीं भी आसमान होती है
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हरसत,लेकिन निहां इसी में दुनिया की दास्तां है।
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
कठिन सड़कें हमेशा खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं
मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
तलाश करो उन रास्तों की, जहां से कोई गुजरा ना हो
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है , मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं।
पंखों को खोल कि ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है,यूँ जमीन पर बैठकर आसमान क्या देखता है।
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में।
अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती,क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है, सुबह होने में कितना वक्त लगता है !