True Shayari In Hindi : जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !! शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
इंतजार मत करो.. जितना तुम सोचते हो, जिंदगीउस से कई ज्यादा तेजी से निकल _रही है..
तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं…Tu meri zindagi ki wo khusi hain,Jise maine apne duwao me manga hain..
“सीमित शब्द हो औरअसीमित अर्थ होलेकिन इतना ही होकि शब्दों से किसी को कष्ट न हो”
सितम हमारे सारे छाट लिया करो😊,नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो। ❤️
तुम्हे दिल में बसा रखा था,तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..Tumhe dil mein rakha tha,Tum zara sa dil hi rakh lete..
हो क़बूल दुआ मेरी ऐसी खुदा से मिन्नत है,मिल जाये प्यार अगर तेरा, तो हर गुलिश्तां एक जन्नत है है !!
आखें मिलाकर मुस्कुरायी तो समझ आया, अनकही बात को किस तरह सुना जाता है,,
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो, नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो,धड़कने भी बोल उठी.. अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में।
प्रशंसा एक आवश्यकता है, आप अपने जीवन में प्रेरणा के बिना आगे नही बढ़ सकते है।
ज़रूरी नहीं जो शायरी करे उसे कभी-कभी इश्क़ हो, ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है |
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है,जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है !
पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना होतो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।
दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती..जितनीधोखा खाने से आती है.
जो मनुष्य अपने क्रोध कोअपने ही ऊपर झेल लेता है,वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है..!!
मुझे गुरूर है अपनी मोहब्बत पर,जिसपे हजारो लड़कियां मरती है,वह सिर्फ मुझसे मोहब्बत करती है !
Social Mediaसे घिरता आदमी पुराने ज़माने में जो ज्ञान चौराहे पर दिए जाते थे, वो अब सुबह शाम सोशल मीडिया पर दिए जाते है।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
समय का महत्व समझो, क्योंकि जीवन का कोई पल फिर से नहीं आता।
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।
तेरे साथ ही थी खुशियां मेरीतेरे चले जाने के बाद हम कभी खुश नहीं हुए.
“मेरी खामोशी सेकिसी को कोई फर्क नहीं पड़ताऔर शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूंतो वो चुभ जाते हैं”
किसने कहा मोहब्बत सच होतो मुकम्मल जरूर होती है,इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था।Love Shayari in Hindi
ज़िन्दगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई, मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो, नाराजगी होसकती है पर… नफरत कभी नही होगी…!❣️❣️
इसका एहसास❤️ किसी को न होने देना,की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।😊
महत्त्व इस बात का नहीं है की आप कितने अच्छे है, महत्त्व इस बात का है की आप कितना अच्छा बनना चाहते है।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
“भगवान ने संसार को हर वस्तु दी हैइंसान के पास अपना सिर्फ अहंकार हैजो प्रभु ने नहीं दियाउसी को अर्पण कर दे”
बस एक हां की दूरी हैं दोनो तरफ से,सोचो कितना नजदीक हैं हम.!❤️
कभी-कभी हारना भी जीवन का हिस्सा होता है, लेकिन हार कर हार नहीं मानना होता।
मुश्किल भी तुम हो, हल❤️ भी तुम हो ,होती है जो सीने में , वो हलचल❤️ भी तुम हो ..!!
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,खैरात में चाहता हूँ महबूब को..Main isq ka fakeer hoon sahab,Khairat mein chahta hoon mahboob ko..
अगर रास्ता मुश्किल लगे तो एक बात याद रखना, मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी।
क्रोध और आँधी दोनों ही एकसमान होते है, शांत होने पर ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ।
दुख की शाम हो,या हो सुख का सवेरा,सबकुछ अच्छा लगता हैं,जब साथ हो तेरा…Dukh ki saam ho,Ya ho sukh ka sawera,Sabkuch accha lagta hain,Jab sath ho tera…
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
कोई रजामंद नही है मुझे अपनाने कोना जाने किस शख्स की बद दुआ हूँ मैं।🥺💔
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुझे उम्र भर खुश देखना मेरा ख्वाब है. Tumhe pana meri manzil nhi tujhe umar bhar khush dekhna mera khwab hai.
तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है, मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।
रास्ता चाहे कोई भी हो, मंजिल सिर्फ तुम हो!!गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत सिर्फ तुम हो!!और दर्द चाहे कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो!!
अगर आप आगे नहीं बढ़ते हैं आप उसी जगह रहोगे..
बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं,जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई, लोग तसल्ली तो देते है लेकिन साथ नही।
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता!!बस इतना जानते है!!आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा!!
किसी से कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए और हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि उम्मीदें हमेशा दर्द देती है।
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,न मैं खफा होता और न तू उदास होती,जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती..!!
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।
इस दिल के दरीदा दामन को देखो तो सही, सोचो तो सही जिस झोली में सौ छेद हुए उस झोली का फैलाना क्या
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
दूरियाँ मायने नहीं रखती जब दिल एक दुसरे का वफादार हो Dooriya mayane nahi rakhti jab dil ek doosare ka wafadar ho
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
जब तक बेटा बाप नहीं बन जाता,तब तक पिता का हर निर्णय गलत ही लगता है।
शब्द मुफ्त में मिलती है लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है, की उसकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।
प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये,बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए..!!
अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो, एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !
जब मोहब्बत की बीमारी लगती है जनाब,तो काली चेहरे वाली भी प्यारी लगती है..!😁❤️
तेरी सूरत को जबसे देखा है,मेरी आँखों पे लोग मरते हैं.. 💚
कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,अन्धकार जितना भी गहरा हो,आगे बढ़ती हैं,और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।
तेरे इश्क से मिली है मेरे बजूद को शोहरत,वरना मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले।
कल भी तेरे थे, आज भी तेरे ही है।फर्क बस इतना है,कल अपनापन था !आज अकेलापन है।
“मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी मेंबस हम गिनती उसीकी करते हैजो हासिल न हो सका”
जीवन का सही मतलब तब समझ में आता है जब हम दूसरों की मदद करते हैं।
तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में, अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।