True Shayari In Hindi : जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !! शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
आजकल छुपाने लगा हूं राज अपने आप से!!क्योंकि मुझसे ज्यादा मुझको जानने लगे हैं कुछ और लोग!!
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।
प्यार❤️ भी कितना अजीब होता है न ,वो चाहे कितनी भी तकलीफ🥀 देपर सुकून उसी के पास मिलता है😊❤️
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले, और जीना है तेरे साथ मारने से पहले।
भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बाद पाप है।
मरते होंगे लाखों तुझपर,हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..Marte honge lakho tujhpar,Hum toh tere sath jeena chahte hain..
अब चाहे कितनी भी कोशिश कर लूं मैं, तेरे सिवा किसी पर दिल नहीं आएगा. Ab cahhe kitni bhi kosis kar lun me, tere siva kisi par dil nahi aayega.
जब जमाना सोता है तेरा आशिक रोता है कितना ही रो लो रोने से क्या होता है😒😒😒
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
अगर जो ना मिले चाहत उसी की होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है॥
प्यास को एक कतरा पानी काफी है,इश्क मे चार पल की जिंदगी काफी है !
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,जिंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही हैं ।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !
बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है…सबके लिए वक्त है उसके पास,बस मुझसे दूरियाँ बनाता है॥
घड़ी आप चाहे कितनी भी महंगीपहन लो समय वही रहेगा।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है, ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
मेरी कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं!!और मैं कभी मरता भी नहीं!!जनाब मुझे इश्क़ कहते है!!
भगवान जाने मेरे दोस्तों को कैसी भाभी मिलेगी लेकिन दोस्त मेरे सारे 1 no हीरे हैं हीरे
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।
न होके भी तू मौजूद है मुझमें, क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।
रात भर जागने और जगाने की आदत हो जाए, काश की तुमको भी किसी से मोहब्बत हो जाए।
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकता है।
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप!!वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप!!हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है!!जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप!!
दूसरों से अपनी तुलना न करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।
तुम्हे कभी जुदा नही होने देगे खुद से,इतनी मोहब्बत हमे तुमसे है !
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी, साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
पत्थर सा हो गया ये दिल मेरी जान, आओ इसमें आकर इसे गुलज़ार कर दो,,
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो,ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो ।
निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं…Nigahe niche jhukaye baithi hain,Wo ladki hain jo mera dil churaye baithi hain…
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिरक्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम❤️
कितनी भी करो गुजारिशे लाखों दो हवालेबदल ही जाते हैंआखिरकार मतलब से बात करने वाले.
जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं, ❤️😘😍एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
अगर मोहब्बत उनसे न मिलेजिसे आप चाहते हैंतो मोहब्बत उसको ज़रु देनाजो आपको चाहते हैं |Love Shayari
पतंग सी हैं जिंदगी,कहाँ तक जाएगी,रात हो या उम्र,एक ना एक दिन कट ही जाएगी।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
सफलता आपको अकेले में गले लगाती है और असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारती है।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
नजरो में कोई बसता ही नहीं जबसे तुम मिले हो Najaro me koi basta hi nahi jabse tum mile ho
जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है
आपका यह जीवन आंनदमय हो, खुश रहो और खुश करो।
बिल्कुल तेरी तरह हूबहू चाहिये,माँ ने पहली दफा कहा मुझे बहु चाहिये।❤️🥀
‘इंशा’ जी उठो अब कूच करो इस शहर में जी को लगाना क्या वहशी को सुकूँ से क्या मतलब जोगी का नगर में ठिकाना क्या
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं !!
ये ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी हुई ‘बिस्मिल’ न रो सके न कभी हँस सके ठिकाने से
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है !!
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो,कैसे मैं इंकार मान लूँ. True Love Love Shayari
आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा -चढ़ाकर मत बताइये, और ना ही दुसरो से ईर्ष्या कीजिये, जो दुसरो से ईर्ष्या करता है उसे कभी मन की शांति नहीं मिलती।
जो आपके सीखने की क्षमता है वह एक उपहार है, जो आपके सीखने की योग्यता है वह आपका कौशल है और आपके सीखने की इच्छा एक विकल्प है।
चेहरा देख कर दिल लगाया ही नहीं तुमसेहां सादगी पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने ।❤️☺️
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे!!कुछ कहा और सुना करो हमसे!!बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे!!रोज़ बाते किया करो हमसे!!
तुम इतनी इंपॉर्टेंट हो कि सुसु रोक कर तुम्हारा रिप्लाई करता हूं. tum itni important ho ki susu rokkar tumhara reply karta hun.
एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
जाने कैसा उससे रिश्ता जुड़ गया है मेरा मेरे हर ख्याल का हिसा है वो Jane kaisa usase rishta jud gaya hai mera mere har khyal ka hissa hai wo
“कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचानदोनों ही नकली हो गए हैंआँसू और मुस्कान”
अकेले चलना सीख लो, जरूरी नही है जो आज आपके साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहें।
नशा शराब का होता तो छूट भी जाता, लत मोहब्बत की लगी है, जान के साथ ही जायेगी।
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली, बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो !
सुना है इसके आगे हर गम फीका हैचलो इसे भी आजमाकर देख लेते हैं.
इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली, जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले
उसके यादों का एहसास कुछ ऐसा है जैसे उसके बिना सब अधुरा Usake yaado ka ehsaas kuhh aisa hai jaise usake bina sab adhura
जिस दिन तेरे बिन रह लू |उसदिन खुद को मिटा दूंगा |मुझ से दूर जाने की बातें मत कर |दुनिया में आग लगा दूंगा |
जिंदगी में जितने भी लोग सफल हुए है, उन्होंने असफलता का सामना जरूर किया है।
अपनी छवि का ध्यान रखे क्योकि इसकी आयु आपकी आयु से कही ज्यादा होती है।
कोई तुम्हें बचाने नहीं आ रहा है। आपका यह जीवन 100% आपकी जिम्मेदारी है..
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
जिन्दगी में ऐसे मकाम आ जाते हैं,जिन्हें हम अपना कहते हैं वो बेगाने हो जाते हैसब कुछ जानते हुए भी, कुछ लोग अनजाने हो जाते हैं।
हमेशा मनुष्य को परछाई औरआईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,क्योकि परछाई कभी साथ नहीछोड़ती और आइना कभी झूठ नहीं बोलता।