1780+ True Shayari In Hindi | True Lines in Hindi About Life

True Shayari In Hindi , True Lines in Hindi About Life
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: September 23, 2023

True Shayari In Hindi : जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !! शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करेतुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करेरहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन करवो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

ये दिल उसका क़ैदी है और कहाँ जाएगा उसके लिए परियों से ग़ज़लें लिखवाएगा और क्या कहूँ क्या चाहता है ये दिल वो एक दफा बस छू ले सब ठीक हो जाएगा

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िन्दगी तो बस अदब में ही गुजर गई

आज वह समय आ गया हैजब इंसान सुकून की तलाश मेंसुकून से ही दूर भाग रहा है।

अगर आप नाकामयाब हुए तो दुनिया मजाक उड़ाएगी और अगर आप कामयाब हुए तो जलेगी।

लोग कहते है!!जिसे हद से ज्यादा प्यार करो!!वो प्यार की कदर नहीं करता!!!पर सच तो यह है की!!प्यार की कदर जो भी करता है!!उसे कोई प्यार ही नहीं करता!!

मौन सबसे अच्छा है  सभी सवाल के जवाबो में  मुश्काना सबसे अच्छा है  सभी िस्थत्यों पर परत्किरिया —————————————————

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

लौट तो आते तेरे पास पर क्या करें,तेरे दिल में अब वो मोहब्बत नहीं रही !और ना मुझे तेरी मोहब्बत की जरूरत रही !!

बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर,बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते ।

सच्चे दोस्त हमेशा आपकी मदद करने का रास्ता खोज लेंगे, ढोंगी दोस्त हमेशा एक बहाना खोज लेंगे।

तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है,तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है !

बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।

“करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स कीदोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है”

बहुत बुरे हो तुमफिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता❤️

मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।

उनकी यादो को प्यार करते है,लाखो जनम उन पर निसार करते है,अगर राह में मिले वो आपसे,तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।

अगर आप चार लोगों में बैठ कर किसी की बुराई करते हो तो यकीन मानिए आपके जाने के बाद वो आपकी भी बुराई ही करेंगे।

इतना भी क्या चेहरे पे नूर मेरी जान ये चाँद डरता है तुम्हारी गली में आने से

क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरहकभी तो याद करो चाहने वालों की तरहहम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आयेआपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए।

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

एक कड़वा सच- ‘वक्त’ के शिवाय, दुनिया में कोई अपना नहीं होता। अगर वक्त सही है तो सब अपने है, वरना कोई नहीं।

आप जिनसे प्यार करते हैं, वो भी एक दिन चले जाएंगे, लेकिन पता नहीं कब।

जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

खैरियत पूछने वाले बहुत है मेरी जानपर तुम तलाश उसकी करनाजो तुम्हारा ख्याल रखें

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है, एक तो मेरे पोस्ट! दुसरे मेरे दोस्त!!!

फ़र्ज़ करो ये जी की विपदा, जी से जोड़ सुनाई हो फ़र्ज़ करो अभी और हो इतनी, आधी हमने छुपाई हो

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।

याद रखना बीरबल चाहे कितना भीअकलमंद था लेकिन बादशाह नहीं बन सका।

पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेनाएक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेनानज़र ना आऊं हकीकत में अगरमुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता हैं. Safal Insan vahi hai jise tute ko banana aur ruthe Ko manana ata hai.

सिर्फ़ तुम्हे चाहा है,वो भी तुमसे कुछ चाहे बिना…❤️🥀

आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।

धन खोकर अगर हम अपनी आत्माको पा सके तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं.

सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ रहने से खुशी दुगनी और दुःख आधा हो जाए।

झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था।” Love Shayari in Hindi

पहली मुलाकात हमारी ज़िन्दगी का बेहतरीन पल बन गया Pahali mulakat hamari zindagi ka behtareen pal ban gaya

तुम मेरी ज़िन्दगी कीएक नई कहानी हो,जो हर पल दिल में बसी हुई है।

मैं तुमसे बस इतना कहूंगा उम्र भर तेरे साथ रहूंगा. Me tumse bas itna kahunga umar bhar tere sath rahunga.

क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।

साँसे भी थम सी जाती हैं,जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..Saansein bhi tham si jati hain,Jab se baat tujhse juda hone ki aati hain…

जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।

थक गए थे खुद को शाबित करते-करते अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया॥

प्यार वो दर्द है जो रोने के साथ-साथ सोने भी नहीं देता !!

प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम !!

ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।

मीठे बोल सक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है, लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।

Recent Posts