True Shayari In Hindi : जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !! शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
तुम ही आकर थाम लो ना हाथ मेरासबने छोड़ दिया है मुझे तेरा समझकर।
सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..
कुछ खोने का दर्द कुछ ना पा,सकने के दर्द से कहीं ज्यादा होता है।
अभी का समय है जो मायने रखता है, इसे अतीत के लिए रोकर और भविष्य के लिए सोचकर बर्बाद मत करो।
वो स्वाद बदला लेने में कहा, जो सामने वाले को बदल देने में है !
किस्मत वालों को ही मिलती है, पनाह दोस्तों के दिल में, यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता
“कोई खुशियों की चाह में रोया कोई दुख की पनाह में रोया अजीब सिलसिला है इस जिंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया कोइ भरोसा कर के रोया.”
मैं जब भी तुम्हारे ख्याल में होता हूँ, खुदा कसम मैं बेमिसाल होता हूँ।
परिंदे भी नहीं रहते, पराये आशियानों में हमने जिंदगी गुजार दी, किराये के मकानों में
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
जलील मत करना किसी गरीब को अपने चौखट पर वो सिर्फ भीख लेने ही नहीं दुआ देने भी आता है।
क्या हुनर हे तेरा पगली!!हमारे बेग से कोई पेन्सिल तक नहीं चुरा पाया!!और तूने सीने से दिल ❤️ चुरा लिया!!
मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे
एक वक़्त था तब वो उदास देख के सब कुछ समझ जाती थी आज बोल रहे है रो रो कर फिर भी नहीं समझ पा रही है
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
“बहुत मुश्किल हैसभी लोगों को खुश रखनाचिराग जलाते ही अंधेरे रूठ जाते है”
जलील मत करना किसी गरीब को अपनेचौखट पर वो सिर्फ भीख लेने हीनहीं दुआ देने भी आता है।
हर चीज उठाई जा सकती है,पर गिरी हुई सोच नहीं।
किसी से सहानुभूति की आस मत रखोऔर अपनी कहानी खुद लिखो।
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि,बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता ।
मुझको ज़िन्दगी की न खुशफहमियां बता देखे हैं सूखे पत्ते मैंने बहार में
जीवन गारंटी के साथ नही आता है, आप इसे स्वयं बनाते है।
फ़र्ज़ करो ये रोग हो झूठा, झूठी पीत हमारी हो फ़र्ज़ करो इस पीत के रोग ये, सांस भी हम पर भारी हो
सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए
फिर हिज्र की लम्बी रात मियाँ संजोग की तो यही एक घड़ी जो दिल में है लब पर आने दो शरमाना क्या घबराना क्या
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा,वरना शोर तो सारे जहाँ में है !!
कुछ लोग दिल के इतने खूबसूरत होते है कि चाहे वो ना मिले पर उम्र भर उन्हे चाहने को दिल करता है.
आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो।
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।
अगर आप अपनी लाइफ में शांति चाहते है तो ज्यादा लोकप्रियता से बचना चाहिए।
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
आपकी किस्मत आपको मौका देगी..मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी
मेरी क़िस्मत में उसका लिख जाना, ऐ खुदा तेरी लिए तो ये मुश्किल बात नहीं…!!
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो। वरना जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देते देते।
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,और फिर किसी को दिखाओगे नही।
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी अधूरी है तू मेरे लिए इतना जरूरी है Tere bina meri zindagi adhoori hai tu mere liye itanna jaroori hai
गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है !
उसूल है एक मेरे प्यार का,कबूल उनके नखरे हज़ार है !!
अपनी सेहत का ख्याल रखो,यही वो जगह है जहाँ आपने सारी उम्र रहना है।
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं.. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है।
मुझे ज्यादा कुछ नहीं,बस मेरी शादी के कार्ड पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए। ———–
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है.. वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं
इश्क की मंजिल नही होती साहबबस सफर ही खूबसूरत होता है।🌹
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।
पहले इस दिल को मैं घर मानता था,तुम्हारे आ जाने से ये दिल अब आशियाना बन गया है !!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है!!मिल जाये तो बातें लंबी और!!बिछड़ जायें तो यादें लंबी!!
बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाये,सच माने आपने अनंतकाल के लिएअच्छा कार्य कर लिया है।
जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, इंसान पल भर में याद बन जाता है !
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..Hongi lakho mahfile duniya mein,Magar tere didar jaisa sukoon kahi aur nahi..
देने को तोहफे में गुलाब कुछ नहीं अगर चेहरे पे हो नूर तो हिजाब कुछ नहीं, ये लोग कहते हैं तेरी आँखों में नशा है यानी की ये पुरानी शराब कुछ नहीं,,
तोड़ कर आया हूँ ज़माने से रिश्ते, एक तुझसे मोहब्बत का रिश्ता निभाने को।
दो पल ठहर ज़िन्दगी, थोड़ा आराम कर ले थक गयी होगी तू मुझे बर्बाद करते करते
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो, वरना ये आदतें आपका वक्त बदल देंगी !
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की!!बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
जिंदगी मायूस खड़ी थी ना जाने किसकीतलाश में लुट जाने का खौफ थाजब था भी ना कुछ पास में…🥺🥀
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं
science चाहे कितनी भी तरक्की कर लेएक्स-रे में टूटे हुए दिल कादर्द नहीं दिखा सकती.
आपके साथ जो होता है उसका 10% जीवन है और 90% आप इसका कैसे जवाब देते हैं।
जिंदगी में दो चीज बहुत खास है, एक वक्त और दूसरा प्यार, वक्त किसी का नही होता और प्यार हर किसी से नही होता।
खुदा करे तेरी हर ख़्वाहिश पूरी हो जाए दुआ है मेरी, तेरी ग़मों से दूरी हो जाए इश्क़ तुझे इस क़दर हो मुझसे जाना मेरी याद तेरे लिए ज़रूरी हो जाए
मुझे मंजूर है उम्र भर की सजा मगर कैदखाना तेरी बाहों का होना चाहिए. Mujhe manjur ha umar bhar ki saja magar ked kahan teri bahon ka hona chahiye.
कहने को बहुत कुछ बाकी है |तेरे साथ जिंदगी जीना बाकी है |खुद को खो के पाया है तुझे |यही बात तुजे समजना बाकी है |
छुआ जो मैंने एक फूल गुलाब का, सारे बदन से तेरी खुशबु आने लगी !!
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगाजैसे हर अमावस में चांद मांगारूठ गया वो खुदा भी हमसेजब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।
ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।
मेहनत करते रहिए, इससे आपका काम जल्दी तो नही होगा लेकिन जल्द ही होगा।
जब ठिकाना ही तुम हो,तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे.!🤗❤️
मैं बादल बन जाऊं तेरे प्रेम कीबारिश हो मैं जलमग्र हो जाऊं तुम घटाबन चली आओ मैं बादल बन जाऊं !