True Shayari In Hindi : जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है, कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !! शतरंज हो या जिंदगी, जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !
किस किस को बताऊ हाल मेरा सुबह होते ही आ जाता है ख्याल ते
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये!!होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये!!जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे!!ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये!!
बिना कोशिश किए कैसे पता चलेगा की तुम ये काम कर सकते हो या फिर नही।
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं। छोटे से जख्म को नासूर कर देता है। कोन चाहता अपनी मुहब्बत से दुर रहना। लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
मुझे किसी ओर की जरूरत नही है..मेरी जान मेरी जिन्दगी के लिए बसतुम काफी हो…i🙂🥀💯
हमेशा डरते रहने से अच्छा है एक बार खतरे का सामना किया जाए।
वो मौका नहीं देते मुलाकात का उसे पता है मेरी नियत खराब है उस पर। Wo mauka nahin dete mulakat ka use pata hai meri niyat khrb ha us per.
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
पहली नजर में कभी प्यार नही होता,वो सिर्फ attraction या धोका होता है,आपकी आँखें बताती है की,आपके अंदर का दर्द बहुत गहरा है !
आपके जीवन की गुणवत्ता आपके आसपास के लोगों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
समय आएगा और चला जाएगा लेकिन जिस पल से आप चूक गए वह हमेशा के लिए चला गया।
मुझे प्यार नहीं करना आता पर जितना आता है सिर्फ तुमसे किया है Mujhe pyaar karna nahi aata par jitana aat hai sirf tumse kiya hai
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहोक्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता।
एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।
आजकल बहुत से रिश्ते बस इसलिए ख़त्म हो जाते है क्यूकि लोग यह सोच रखते है कि सामने वाला याद नहीं कर रहा तो मै क्यू करू।
पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,❤️ जब से दिल टूटा है, नशे से इश्क हो गया।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।❤️🥀
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहेबिजनेस क्लास में पहुंचोगे उसी समय पर ही।
धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
प्रेम की शुरुवात निकट लोगो और सम्बन्धोकी देखभाल और दायित्व से होती है,वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में है।
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं, अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
बहुत करीब है वो ..बिना मिले भी इश्क है वो … !😔
रिश्ते की गहराई नापनी हो तो,रूठ कर देख लो एक बार तुम !!
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ _बोला करते हैं..इंसान की _असलियत तो _वक्त बताता है.
जब बगैर किसी वजह के ख़ुशी महसूस करो तो, याकि कर लो की कोई न कोई कही न कही, तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।
रूबरू हुए आप से तो दिल में एक सवाल आया |दिल ने पूछा हमसे क्या यही है ो |जिस पे तुम्हे प्यार आया |
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,ये सोचना आपका काम नहीं है।
कुछ तो खास हैं उनमें,यूं ही इतनी प्यारी नहीं लगती हैं वो❣️💯
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो, उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !
आज अपने जीवन का आनंद लें क्योंकि चला गया कल और कभी नहीं आ सकता।
तेरी पलकों से जो गिरे आंसू मेरे कंधे पर!!मैं अपने आपको महादेव समझ गया!!जैसे जटा में गंगा संभाल कर!!
जिश्मानी मोहब्बत का इजहार आसान होता है, रूहानी मोहब्बत को समझाने में ज़िंदगी निकल जाती है॥
कृपया सभी को खुश रखना बंद करो, अपने मूल्यों और सिद्धांतों का समान करो।
सहते रहो जिल्लत भी खुशी सेमुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं.
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से, जिंदगी और आसान हो जाती है।
जिंदगी को बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
कैसे छोड़ दू मै उससे मोहब्बत करना वो किस्मत में न सही पर दिल में तो है Kaise chhod du mai usase mohabbat karna wo kismet na sahi par dil me to hai
सुनो जान वक्त मेरा हो या ना हो पर मैं हर वक्त तुम्हारी रहूंगी। suno Jaan waqt Mera Ho ya Na Ho per main har waqt tumhari rahungi.
आपके साथ जिंदगी बितानी हैं वक़्त नहीं..Aapke sath zindagi bitaani hain waqt nahi…
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ❤️ बस यही है मेरी ख्वाइश।🌹
ख़ामोश आँखों में…और कितनी वफ़ा रखें??🥀तुम्हीं को चाहें…औरतुम्हीं से फासला रखें..❤️
तू याद कर या भूल जा,तू याद है बस ये याद रख।।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,अपने भी लगने लगते हैं पराये,जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।
कमाई कम या ज्यादा हो सकती है लेकिन हर घर में रोटी का साइज एक ही है।
“कल शीशा था सब देख देख कर जाते थेआज टूट गया सब बच बच कर जाते हैंसमय के साथदेखने और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है”
इसीलिए प्यार को वही समझ पाता है जो किसी न किसी से कभी प्यार किया हो। नहीं तो वैसे ही प्यार का मज़ाक बनाने वाले बहुत लोग है इस बाज़ार में।
जब फैसला आसमान वाले का होता है,तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है
दिल में कुछ नही आज यादों के सिवा,आंखों में कुछ नही आपकी तस्वीर के सिवा,मत साथ छोड़ना हमारा,जिंदगी में कुछ नही आपके प्यार के सिवा..!!
अगर आपके झुकने से कोई रिश्ता बच जाए तो झुक जाना चाहिये Agar apake jhukne se koi rishta bach jaye to jhuk jana chahiye
आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. अगर आप ऐसा प्रयास भी करोगे तो खुद को खो बैठोगे।
ना जाने कितनी मोहब्बतइस बात पर खत्म हो जाती हैंकि माँ बाप नहीं मानेंगे | Love Shayari
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा, न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा…!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी हैं,की इंसान पल भर में, याद बन जाता हैं..
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है दोस्त
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होतीसादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
गरीब का कोई दोस्त नहीं होता.ये कड़वा है लेकिन सच है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,मगर चाहते रहना तो अपने हाथ मे है
तुम्हें महसूस करना ही तो इसक हैं,छूकर तो मैने खुदा को भी नहीं देखा.!♥️🥀
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है, फिर से एक और शाम ढलने लगी है, उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है, अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
दावे मोहब्बत के मुझे नही आते यारो,एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !
गुस्सा होकर भी केअर करना,यही तो होता हैं सच्चा प्यार..Gussa hokar bhi care karna,Yahi toh hota hain saccha pyaar..
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल❤️ का,बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल❤️ का।
मोहब्बत मे दूरियां मायने नही रखती,जब दिल एक दूसरे के वफादार हो !
मेरे साथ बिताए पल याद रखना ये याद बहुत आएंगे पर वापस कभी नहीं आएंगे।
हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्हीऔर चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।
मांगो और तुम्हे वह दिया जायेगा खोजोऔर तुम्हे वह मिलेगा खटखटाओतुम्हारे लिए दरवाजे खिल दिए जायेंगे।
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।
हमारी गलती तो बस इतनी सी थीहमने ख्वाब देखा था उनके साथउम्र भर जीने का.