Traditional Shayari In Hindi : स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है, वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है!! लक तो हर किसी का है यार, पर हमें पाने के लिए लक नहीं, गुड लक चाहिए!
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए, मैंने चाँद रोका है एक रात के लिए.
छोटे राजकुमार को ईश्वर लम्बी उम्र दे !!और आपका घर खुशियों से भर दे !!
मिले अगर लब-ए-शीरीं का तेरे इक बोसा तो लुत्फ़ हो मुझे अलबत्ता यार ईद के दिन
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ, हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हूँ
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?वरना,पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो बंद करू तो सपना तुम्हारा हो, मर भी जाऊं तो कोई गम नही, अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो
सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!
अगर थे हर कार्य ख़ुशी सु करो तोकिश्यो भी कार्य मुश्किल कोणी लागसी..
आपके दीदार को निकल आए है तारे, आपकी खुश्बू से छा गयी है बहारे, आपके साथ दिखते है कुछ ऐसे नज़ारे, की छुप छुप के चाँद भी बस आप ही को निहारे..
बिगड तो मैं उसी दिन गया था,जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.Cute Boy.
धोरिया की रेत को सो स्वभाव हैराजस्थानी को तोएक मिंट म गर्मतो दूसरी मिंट म ठंडा
एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं
आपके आगमन ने हमें निःशब्द कर दिया है !!और भावनाओं ने आँखों से हीं सबकुछ व्यक्त कर दिया है !!
पैसे कमाने में इतने व्यस्त Mt हो जाओ की ज़िंदगी जीना ही Bhul जाओ.
वो जींस में भी अच्छी लगती है,मगर साड़ी पहनकर आई तो मेरी पलकों ने झपकने से इंकार कर दिया |
मंच रोशन हुआ जगमगाहट मिली !!हर्ष आनंद की खिलखिलाहट मिली !!आपके आगमन से श्रीमान जी !!हर किसी को यहां मुस्कुराहट मिली !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा, तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
बा पेली तो मन देख के शरमाई फेर मेर कानी देखण लागीऔर फेर मेर कन आ केकान म बोली ओयेम्हार आज तूड़ी की गाडी आएडी हैखाली करवा द र
कम पूर्णता, अधिक प्रामाणिकता।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेराबल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.
राजस्थानी छोरी का जीने का तरीका अलग हैहम उम्मीद पर नहीं अपनी ख्वाइश पर जीती है
हम भटकते रहते थे अक्सर अनजान राहों में रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में जाने क्यों तम्मना हुई फिर से जीने की कुछ तो बात होगी तेरी इन निगाहों में
खामोश हु बेज़ुबान नही,शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
मिनट मिनट सेल्फी? अपलोड करने वाली गर्ल्स ? मोबाइल थोड़ी देर बाद-बाद खुद ही बोल पड़ते है? चलो मुहं बनाओ जानू सेल्फी खींचनी है ?
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है !!तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा !!
यदि आप मुझे पसंद नहीं करते तो कोई दिक्कत नहीं है क्यूंकि हर किसी का #Taste अच्छा नहीं होता.
बहुत मुश्किल से Crush ने friend request accept की थी, दोस्तों ने भाभी भाभी Comment कर के block करवा दिया.
लोग अपन राजस्थान केजीते है दारू के ठेको पर,सुंदर घणो राजस्थानमिनख घूमे उदयपुर लेको पर।
आपका आगमन नए कीर्तिमान गढ़ गया !!आपके आने से हमारा सम्मान बढ़ गया !!
जब बेहद Pyar हो चुका था,तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं है..
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और phone मे Comment की ख़ुशी एक तरफ.
“आज हमें गर्व है कि हम उन वीरों के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। जय हिन्द!”
दोस्ती के दरवाज़े लाख बंद कर तू, मैं तो हवा के झोंके सा हूँ, दरारों से भी आ जाऊँगा..
जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें !!अवसर मिलते ही खुद को साबित करें !!
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
अतिथि सत्कार बिना हर !!अरदास अधूरी होती है !!अतिथि ही वो फरिश्ते हैं !!जिनके आने से आस पूरी होती है !!
देर लगी आने में तुम को शुक्र है !!फिर भी आए तो आस ने दिल का !!साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो !!
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए, हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैअपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
हर नजर में मुमकिन नहीं है, बेगुनाह रहना…कोशिश ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें…!
लड़कियों को छोड़ो,मुझे तो टीचर भी कहती थी,कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
आपकी Smile और Bullet की आवाज दोनों Mind ख़राब कर रही है.
मांगू और क्या मैं उस रब से !!तुम्हारे आने से हर ख्वाहिश मुकम्मल हो गयी !!
आँखों की कतारों में पसरी नमी सी है जो हमारी, आज सब कुछ है ज़िन्दगी में बस तुम्हारी कमी सी है।
तुमे अपने आप पे इतना Naaz करना अच्छा नहीं लगता, याद है ना एक Din हँसते हुए तुम्हारी Nak से गुब्बारा निकला था.
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना, तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।
दिल की नाज़ुक धड़कनो को, मेरे सनम तुमने धड़कना सीखा दिया, जब से मिला है तेरा प्यार दिल को, गम मे भी मुस्कुराना सीखा दिया
खुशी सबसे अच्छा मेकअप है,इसी तरह, साड़ी सबसे अच्छी पोशाक है.
➤ आओ आज स्वतंत्रता की महानतम उपलब्धि को याद करें और उसके संकल्प को पुनः जीवंत करें।
पास आ तेरी आखो मे खुद को देख लू
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे और बेफ़िक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी…चुनना आपको है।
मैं गाउन की तुलना में साड़ी में,अधिक सहज महसूस करती हूं, – “एमी जैक्सन“
अपना तो एक ही तरीका है यारो,मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से.
कभी-कभी दूरी भी प्यार को बढ़ा देती है !!और कभी-कभी इंतजार भी मजा देता है !!
लड़के ज्यादा झूठ बोलते हैं लेकिन लडकियां बेहतर झूठ बोलती हैं.
तपती धरती ढ़ळतो सूरजहिवडे में है मरूगीत,बाटां जोवे गोरी री नजराकद आवे म्हारे परदेसी प्रीत।
अपनी #मुस्कुराहट की वजह से आप “जीवन” को और अधिक_खूबसूरत बनाते हैं।
सूरज को किरणें और चाँद को चाँदनी मिल गई !!आपके आने से हमें जमाने की हर ख़ुशी मिल गई !!
हर गली अच्छी लगी !!हर एक घर अच्छा लगा !!दोस्त आया शहर में !!तो शहर भी अच्छा लगा !!
अंधेरा बहुत था घर मे मेरे !!तुम आये तो रौशनी आ गई !!उदास पड़ी थी ज़िन्दगी मेरी !!तुम्हारे आने से मुस्कान आ गई !!
दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं, कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं, कुछ तो कसूर है तेरी इन आँखों का, हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
प्रकृति सम्पूर्ण संगीत हैजीवन महज़ एक नृत्य हैन नृत्य जानूँ न जानूँ गायन न ही आये चित्रकारीइस लॉक डाउन में एक ही सहारा मेरी ये लिखने की बीमारी
जल्दी का काम Saitan का होता है..इसलिए Hum तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है!
होरे हाल तो हाथ आउ नीकटे जाऊ रियो हु आ वात भी वताउ नीरोवती म्हारे लारे फर्जे मतिऊंडी देखे ने कटी मरजे मति
आप बिना साड़ी के भारतीय,जीवन को अनुभव नहीं कर सकते.
कुछ रंग “सादगी” के जीते है साथ अपनों के सब रूप “रोशनी” के
लोग सवाल करते हैं मुझसे !!मेरे बेवजह मुस्कुराने से !!सभी को मिल जाता है जवाब !!आपके महफिल में आने से !!
हम तो Karam करते हैं, पर पता नहीं ” काण्ड ” क्यों हो जाता है.
कल उसका फोन आया और बहुत अकड़ के बोली भुल जाना मुझे, मैने कहा अबे पहले नाम तो बता अपना कोन-सी वाली है..