Thought Shayari In Hindi : एक खूबसूरत सोच : ”दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो“… ”जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो”… “ज़िंदगी में आप कितने खुश है” यह जरुरी नहीं ! “ज़िंदगी में आपकी वजह से कितने लोग खुश है” यह जरुरी है !!
हम तो बस इतना उसूल रखते है,जब हम तुझे कुबूल करते है,तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।पहले ना बरस की वो आ ना सके।उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।
मेहनत करने वाले, पढ़ाई से डरते नहीं हैं,और जो डरते है, वो पढ़ाई करते नहीं हैं।
दुसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से, कई गुणा ज्यादा बेहतर है, अपनी ही मौज का फकीर बने रहना।
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है,देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता।
दुख में अक्सर जज्बात मर जाते हैं,मगर इंसान जीना सीख जाता है।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होताअगर वाकई कुछ चाहना है,तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,करनी में ज़्यादा सफल होता है ।
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना जनाब क्योंकि सुबह तो उनकी भी होती है, जिनके आंख नसों होते ।
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,नकाब हटा देता हैं.
वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो चाहे सोने में गुजार दो
अच्छा करते हैं वो लोग, जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !
उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो,खर्च करने से पहले कमाया करो।
कुछ अलग करना है,तो भीड़ से हट कर चलो।भीड़ साहस तो देती है,पर पहचान छिन लेती है।
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है,जिन्हें छत तक जाना है।मेरी मंजील तो आसमान है,रास्ता भी खुद ही बनाना है।
आसमान भी उतर आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की हिम्मत होनी चाहिए।
अगर ख्वाहिश कुछ ~अलग करने की जिद है, तो दिल और दिमाग के बीच #बगावत लाजमी है !!
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठोआज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
व्यक्ति कर्म से,महान बनता हे,जन्म से नहीं.
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी,खुदा जिस हाल में रखे वही जिंदगी है अच्छी.
रुकावटें आती है सफलता की राह में यह कौन नही जानता, फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
हिंदी थॉट्सजिस तरह सारा जंगल,केवल एक ही सुंगंध से भरे,वृक्ष से महक जाता हे,उसी तरह एक ही गुणवान पुत्र,पुरे कुल का नाम बढ़ाता हे.
अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए ।
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा है, लेकिन वो अक्सर इसे दुसरो के जैसा बनने में नष्ट कर देते है.
“स्वयं को साबित करने और सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।”
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,पर जब दिल करे हमें याद करने को,तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो.
तू मत देख कोई शक्स गुनहगार है कितनाबस यह देख वो तेरे साथ वफादार है कितना,हो सकता हैं उसे कुछ लोगो से नफरत होपर ये देख उसे तुझ से प्यार हैं कितना।
आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
अजनबी हमारे बीच छिपे हैं,और हमारे अपने अजनबियों में छिपे हैं,यदि आप इसे पहचान सकते हैं,तो आपके जीवन में कभी भी बुरा दिन नहीं आएगा.
ख्वाब देखना हैं हकीकत में देखो सपनों में क्या रखा हैं,साथ निभाना हैं तो अपनों (दोस्तों) का निभाओ गैरो में क्या रखा हैं!
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
खुद के अलावा किसी के शरण में मत जाओ। दूसरोंसे अच्छा व्यवहार करने का प्रयत्न करें, और आपको स्वर्ग की अनुभूति शुरू हो जाएंगी। जैक केरोअक।
मत सोच इतना … जिंदगी के बारे में , जिसने जिंदगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
लैला नहीं थामती अब, किसी बे-रोज़गार का हाथ, मजनू को ग़र मोहब्बत है तो, कमाने लग जाए।
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो।
खोटा सिक्का जो ~ समझते थे मुझे, आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,जिंदगी की #राहों में सफ़र लम्बा था मेरा ,इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ !!
घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझोबस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है
कहते हैं किस्मत से ज्यादा ना किसी को मिला है ना मिलेगा,पर दुनिया गवाह है इस बात की, जिसने अपनी किस्मत खुद लिखी है, उसी ने यह दुनिया बदली है!!
कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिनखुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसेबेहतर करने का हुनर रखते हो।
सपने वो नहीं होते जो नींद में आते हैं सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। ”
मनुष्य में दृढ़ता होनी चाहिये ~ जिद नहीं !बहादुरी होनी चाहिए ~ जल्दबाजी नहीं !दया होनी चाहिए ~ कमजोरी नहीं !ज्ञान होना चाहिए ~ अहंकार नहीं !!
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा
काफिला एक दिन भी तेरे पीछे होगा, बस तू अकेले चलना शुरू तो कर।
कुछ बदलने के लिए नहीं,बदलाव लाने के लिए काम करो।
आज कल की दोस्ती का सच तो यह है किलोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैंकि बस संतुलन बना रहे।
बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,बदलने के लिए.
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
ऊँचे ख्वाबों के लिए, दिल ♥️ की #गहराई से काम करना पड़ता है !!यूँ ही नहीं मिलती ~ सफलता किसी को, मेहनत की आग में दिन ~ रात जलना पड़ता है !!
घमंड तुम नहीं,तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं। – LOVE YOU BROTHER❤️
मेरे भाई की एक गूँज ही मेरे दुश्मनो के जहन में खौफ पैदा कर देती हैं।
मित्र वो होता है जो आपको जानेऔर आपको उसी रूप में चाहे।
अच्छा जीवन जीने के लिए अमीर ना हो तो भी चलेगा लेकिन अच्छा चरित्र और अच्छा जमीर होना आवश्यक है ।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
जो हमें कड़वी परीक्षा के रूप में प्रतीत होता है, वह अक्सर भेष में आशीर्वाद होता है।
जीतने वाले अलग ~ चीजें नहीं करते !!बल्कि वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं !!
“मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।”
मिलना और मिलाना कोशिश है मेरीहर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरीभले ही मुझे कोई याद करे या ना करेलेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी
बुरे वक़्त में,सबके असली रंग दिखते हैं।दिन के उजाले में तो,पानी भी चांदी लगता हैं।
खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
दोस्तों से कुछ भी नहीं छुपाया करोकमीने हैं सालेचेहरा देखकर बता देते हैं दिल का हाल क्या है।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है।वही मेरी जमीं वही आसमान है,वही खुदा वही मेरा भगवान है।
गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त,जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।
यदि आप संतुष्टि के साथ बिस्तर पर जाने वाले हैं तो आपको हर सुबह दृढ़ संकल्प के साथ उठना होगा।
अगर निखरना है तो पहले बिखरना सीखो
“हिसार योजनाओं पर विजय पाना हंसाने लेकिन जो अपने ऊपर विजय पा रहे वही सच्चा विजाई है। –गौतम बुद्ध
आज नाकाम हूँ में इसलिए सब मुझसे दुरी बनाते है कोई बात नही, जिस दिन कामयाब हुआ उस दिन मे खुद तुमसे दूर चला जाऊँगा ।