Thought Of The Day In Hindi Shayari : लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !! धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है, माली चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे।
यदि कोई व्यक्ति हारने के डर से आगे बढ़ने को तैयार नहीं है तो वह जीवन में सफल नहीं होने वाला है।
आपने अपने मां बाप कोजिस तरह से रखा होगा,उसी तरह से ही आपको आपकीसंतान भी आपको रखेगी।
रिश्ते निभाने का ज़र्फ़ न हो तो रिश्ते बनाने से परहेज़ करें
मैं आशा करता हूँ कि ज़िन्दगी बहुत बड़ा मजाक ना हो, क्योंकि ये मुझे समझ नहीं आती.
एक बेटी ने क्या खूब कहा भगवान क्या ज़रूरत थी मुझे दो घर देने की जब दोनों ही घर पराए हैं..!! Good Morning
दिल ❤️में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम✍️ हैवो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी🤗 अब उसी के नाम है
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई।अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई।इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे।अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
जो व्यक्ति दूर होते हुए भी हमारे आस पास लगे,तो समझ लेना उस व्यक्ति का संबंध हमारी आत्मा से जुड़ा होता है।सुप्रभात!
सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है पर इंसान उसे अपना समझ लेता है।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,मैं खुद भी टूट जाता हूँ।
समय आपका है, चाहों तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो।
दोस्ती में ही ‘ताकत’ है साहेब‘समर्थ’ को झुकाने कीबाकी ‘सुदामा’ में कहां ताकत थी‘श्रीकृष्ण’ से पैर धुलवाने की!
सबकी सुनें और सभी से सीखें, क्योंकि किसी को भी सबकुछ नहीं पता है मगर हर कोई कुछ ना कुछ नया जानता है।
“खुद का शिक्षक बनकर, खुद को ज्ञान देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हैं”
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो, Focus अपने काम पर करो लोगो की बातो पर नहीं.
सब कुछ मिल जाता है यहाँबस एक वही नहीं मिलता,जिससे मोहब्बत हो…Sabkuch mil jata hain yaha,Bas ek wahi nhi milta,Jisse mohabbat ho…
ये सुबह जितनी खूबसूटत है, उतना ही खूबसूटत आपका हट एक पल हो, जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज़ हैं, उससे भी ज्यादा कल हों। Good Morning
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
खुद को समय जरुर दे, आपकी पहली जरुरत खुद आप हैं।
बुरे हम जरा भी नहीं,वो तो बस किसी किसी कोअच्छे नहीं लगते हैं।Bure hum jara bhi nhi,Wo toh bas kisi kisi ko,Acche nhi lagte hain…
एक पत्थर मंदिर में जा कर भगवान बन जाता है, पर मानव नित्य मंदिर जा कर भी पत्थर ही क्यों बना रहता है…
दिन रात, खून पसीना बहाके,मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,मेरी तकदीर बनाने वाले,खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
अपने दिल में जो है उसे कहने का साहस औरदूसरों के दिल में जो है, उसे समझने की कला अगर है तो…रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं.!🌞🌹 सुप्रभात 💖💯
तुम्हें पाने का अक्सर इरादा करता हूंतू मेरी हो ना हो,मैं हमेशा तेरा रहूंगा, मैं वादा करता हूं
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
हर आदमी अपनी जिंदगी में हीरो है, बस सबकी फिल्म रिलीज नहीं होती।
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
सुबह🌞 का उजाला सदा आपके साथ हो,हर दिन हर पल आपके लिए खास💐 होदिल❤️ से दुआ निकलती है…आपके लिए… सारी खुशियां😃आपके पास हो!💌……………………………Good Morning
आपकी जरुरत सिर्फ काम के लिए नहींबल्कि किसी की जिंदगी मेंअपने सम्मान के लिए भी होनी चाहिए।
दुनिया वो किताब है, जोकभी नही पढ़ी जा सकती,लेकिन जमाना वो अध्यापक है,जो सबकुछ सिखा देता है।
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहे !
” योग करें या ना करें, परन्तु जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें”
गुरु में अन्तर ज्ञान का, धचाहू ओर करे प्रकाश.ज्ञान-ज्योति जाग्रत करे, करे पाप का नाश.
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है।
जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी अपने आप पॉजिटिव हो जाती है।Good morning
हर बड़ी उपलब्धि की शुरुआत एक छोटे से सपने से होती है।सुप्रभात!
जो चाहो वही नहीं मिलता है, बाकी इस दुनिया में सबकुछ मिलता है। GOOD MORNING.
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भीरास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी
● न जाने वो कैसे इंसानके मुकद्दर की किताब लिख देता है, साँसे गिनती की देता है और ख्वाहिशे बेहिसाब लिख देता है।
गलतफहमी का एक पल इतना, जहरीला होता है। जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी, एक पल में भुला देता है।
भगवान पर विश्वास बिलकुल ऊस बच्चे की तरह करो, जिसको आप हवा में उछालो तो वो हंसता है डरता नहीं, क्युकी वो जानता है की आप उसे गिरने नहीं दोगे..!
“ज़िंदगी में आप कितने खुश है” यह जरुरी नहीं ! “ज़िंदगी में आपकी वजह से कितने लोग खुश है” यह जरुरी है !!
गुरु गोविन्द दौऊ खड़े का के लागो पाय,बलिहारी गुरु आप ही गोविन्द दियो बताये!
तपते बदन पर बिगर माल लगती है मां… कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां!! हैप्पी मदर्स डे
नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे! दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें।
चेहरे की हंसी से गम को भुला दोकम बोलों पर सब कुछ बता दोखुद ना रूठो पर सबको हंसा दोयही राज है जिन्दगी काजियो और जीना सिखा दो🌹🌼 Good Morning 🌼🌹
खुशी देने वाले भले ही हमेशा अपने नहीं होते…. लेकिन दर्द देने वाले अक्सर अपने ही होते है।
मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठामीठा यार और यार से भी प्यार मीठामीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी!!!Happy Chocolate Day
रिश्तो मेंसमझदारी होनी चाहिए,चालाकी नहीं।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,और जब याद करें आप अपनों कोतो उस याद में एक नाम हमारा हो ॥❣️🌞 GOOD MORNING 🌹🌞
वफ़ाओ में इतना असर तो आएजिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आएहम पहुँच जाएंगे पलक झपकने सेपहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
अगर सफलता पे राज करना चाहते हो, तो मेहनत की गुलामी करनी ही पड़ेगी !
शिक्षक के पास ही वो कला है, जो मिट्टी को सोने में बदल सकती है।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इंसान के लिए वही कुछ है जिस के लिए वो कोशिश करे.
मंजिलों से अपनी डर ना जाना,रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी अपने की,हम आपके अपने है ये भूल ना जाना..!!🙏सुप्रभात🙏
आपके कर्म ही आपकी पहचान है,वरना एक नाम के हजारो इंसान है। – शुभ प्रभात
मै नही कहता कि मेरी खबर पूछा करो दोस्तोंखुद किस हाल में हो बस इतना ही बता दिया करो।🏵️Good Morning G🌹
जीतने वाला ही नही.. बल्कि कहाँ पे क्या हारना है। ये जानने वाला भी सिकंदर होता है… सुप्रभात
सब कुछ जान लिया गया है सिवाय इसके कि जियें कैसे.
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है।
वक़्त, ऐतबार और इज़्ज़त ऐसे परिन्दे हैं जो उड़ जायें तो वापस नहीं आते.
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है! हैप्पी मदर्स डे
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,वरना दोस्ती भी,मोहब्बत से कम नही होती।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,पिता ही साथी है,पिता ही सहारा है,पिता ही खुशियों का पिटारा है।
शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं, जो जीवन भर रहता है।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
घर की जिम्मेदारियों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,और लोग समझते हैं कि अब मैं समझदार हो गया।