1570+ Thank You Shayari In Hindi | धन्यवाद शायरी हिंदी में

Thank You Shayari In Hindi , धन्यवाद शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: September 26, 2024

Thank You Shayari In Hindi : क्या कहूं मैं आपके बारे मेंआपने निकाला है मुझे मुश्किल से,मैं धन्यवाद देता हूं आपको दिल से। मुश्किल के पहाड़ों में तुम बनकरआए मेरे लिए खुशी का दरिया,दिल की अनंत गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत शुक्रिया।

जिंदगी हर मोड़ में सिखाती है सबक,धन्यवाद देना मत भूल जानाइससे ही बढ़ेगी तेरी चमक।

मेरी ज़िंदगी🙂 तो हैपर उसका मतलब😥 कुछ नहीपूरा हो कर भी अधूरा✍️ है सबसंग मेरे🤝 तू जो नही

मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो काजिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ाक्योकि उन्हें भरोषा थाकि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.

कुछ पल के लिए आ जाओ वापस।हम दिल कि कहानी कह देगे।समझे ना तुम जो इन आँखों में।वो बात जुबानी कह देगे।आई लव यू

इतनी प्यारी शुभकामना भेजने के लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा।

मुझे मेरी औकात बताने के लिए धन्यवाद,तुम्हें वक़्त तुम्हारा औकात बतायेगा,

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

मिश्रा परिवार में बारह लोग रहते थे पता नहीं किसकी नजर लग गई

आप जैसी मामी को पाना हर किसिके नसीब मे नहीं होता है, मेरा भाग्य अच्छा है जो मुझे आप जैसी प्यारी मामी मिली।

तुम ही तो थे जिसने थामा था मेरा हाथदूर थे जब सभी तब दिया था मेरा साथसाथ हैं आज भी जैसे चाँद और रात अंधेरोमें भी अब डरने की क्या बात!!!

हमारी खुशियों के अवसर में आकर आपने लगा दिए चार चांद, दिल की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

प्रभु को धन्यवाद देते हैं जो इतना खूबसूरत बनाया है यह संसार, हर किसी से मीठा बोले जहां भी जाएं बांटें अपना प्यार।

वो क्या जाने, यादों की कीमत,जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,यादों के सहारे जिया करते हैं

जिंदगी में मिलेगी कभी सफलता तो!!सबसे पहले आएगी आपकी याद!!हद से ज्यादा सीखा है आपसे!!ना कर पाऊं कभी आपका धन्यवाद!!

बेचकर नीदें😴 अपनी करवटें खरीद💵 ली हमनेसौदागर सा हो गया दिल❣️ यादों के मामलें में

आपका जन्मदिन है ‘ख़ास’ क्यूँकि आप होते है सबके दिल के ‘पास’! और आज पूरी हो आपकी हर ‘आस’!! Happy Birthday

सच हीं कहा है किसी ने,दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते,अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते।Janmdin Ki Shubhkamna Ke Liye Thanks.

सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..

“ आपका तहे दिलसे शुक्रिया आपनेअपनी महफ़िल काहिस्सा हमे चुना….!!

यह भी पढ़ें – देशभक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi

हमारी इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम है हमारा,आप कैसे हो यह सवाल है हमारा,याद करते रहेंगे यह वादा है हमारा,फ़िलहाल कबूल कर लो यह धन्यवाद हमारा।THANK YOU.

हर किसी से मिलजुल कर रहेना रखें किसी से विवादसबको अपना सहयोग देंसब को तहे दिल से धन्यवाद…!!

भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है।Thank you so much for your cute blessing.

मेरे विशेष दिन पर आपके भेजे गए स्नेह और प्यारभरे जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद।

मेरे जीवनसाथी शुक्रिया तेरा,तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा,

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।

चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।

उम्र के साथ,लोग पराए हो जाते हैं।अपने दूर, और दोस्तऔर भी दूर हो जाते हैं।एक तेरा नाता मेरी बहन,है सबसे न्यारा,जो कभी ना हारे है।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

जन्म से पहले ही ऋणी हूं उनकाना सोच पाऊं मैं यह बात,चाहे लाख कोशिश कर लो परना कर पाऊं मां-बाप का धन्यवाद।

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है..!!

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

“THANK YOU” उस वक्त के लिए!!जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ!!

परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।

कहा शुक्रिया आपका,जो आज आपने मेरे Birthday पर इतना प्यार दिया।

मैं उन चीजों के लिए कभी भीआपको पूरा धन्यवाद नहीं देसकता जो आप मेरे लिए करते होआप वास्तव में एक महान इंसान हो…!!

आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे दिन की शुरुआत करने का सही तरीका थीं, आपकी तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद

~ एक कमीज़ अब कितने दिन कोई पहनेगाकॉलर मैले,आस्तीन उधड़ी-उधड़ीनया कोई मज़हब आये तो कपड़े बदलूँ ।

पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

❤️एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️

आपने अपनी शानदार शुभकामनाओं के साथ मेरे दिल को खुशी से भर दिया। आपको एक बड़ा धन्यवाद

मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं और आपके दयालु शब्दों को appreciate करता हूं, मेरे दिन को खास बनाने के लिए धन्यवाद।

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ।

पिता जो अपने बच्चे को समझाता है वो पूरी दुनिया भले न सुने पर पूरी पीड़ी जरूर याद रखती है।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।

मुश्किल के पहाड़ों में तुम बनकर आए मेरे लिए खुशी का दरिया, दिल की अनंत गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत शुक्रिया।

अन्य क्रिएटर के साथ मे हाथ मिला सकते हैं।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

मेरे पास हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में ये नहीं जानता कि अगर तुम ना होते तो मैं क्या करता।

मुझे मेरे जन्मदिन पर Special महसूस कराने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद

बंद आंखों 👀में मेरी चले आते हो तुम👆 अपनों की तरहआंख खुलते ही तुम खो🥺 जाते हो कहीं सपनों😍 की तरह

#Life का हर #Goal रहे आपका #Clear, तुम #Success पाओ Without any #Fear हर पल जियो Without any #Tear, Enjoy your day my #Dear, 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁

बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता, बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।

मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

बड़ा खूबसूरत रहा तेरे साथ वक्ततेरे खयालों से कभी न हो पाऊं आजाद,सदा खुश रहे तूतेरी यादों को दिल से धन्यवाद….!!

चेहरे पर रहे सदा मुस्कानजीवन रहे खुशियों से आबाद,यूं ही आगे बढ़े आपआपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद…!!

में कल्पना भी नहीं कर सकता की भगवान ने आप जैसा दोस्त मेरी ज़िंदगी में कैसे भेज दिया। बहोत धन्यवाद् आपका।

“ किस कदर धन्यवाद दूं भगवान कोजो दी है इतनी खूबसूरत जिंदगी,यह भगवान है मेरे मां बापइनसे ही सीखी है मैंने दिल्लगी…!!

आपने वास्तव में मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया है,मैं आपकी बधाई सन्देश के लिए धन्यवाद देता हूँ।

मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।

खुद से रखनी है कुछ उम्मीदें दूसरों पर भरोसा करके वक्त नहीं करना है बर्बाद, मेहनत के मार्ग पर चलकर ही एक दिन दे पाएंगे खुद को धन्यवाद।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।

अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

दिल ने आज तुम को याद किया और कहने को ये फ़रियाद किया | कहा शुक्रिया आपका, जो आज आपने मेरे Birthday पर इतना प्यार दिया |

भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है।Thank you so much for your cute blessing.

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है,जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

~ आदतन तुम ने कर दिये वादेआदतन हम ने ऐतबार किया।

आज मेरे इस विशेष दिन को याद रखकर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए मैं आपका सहृदय धन्यवाद करता हूँ |

आपके जन्मदिन के संदेश ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया। मुझे खुशी है कि आपने मेरे जन्मदिन को याद  रखा।

मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

Recent Posts