617+ Tevar Shayari In Hindi | तेवर शायरी इन हिंदी

Tevar Shayari In Hindi , तेवर शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 9, 2024

Tevar Shayari In Hindi : बस इतना ही फर्क है मुझमें,और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत। डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया,अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।

बदमाश तो हम शुरू से ही है,जनाब लेकिन कभी दिखाई नहीं जिस दिन दिखा दी,,उस दिन लोगों का घर से निकलना बंद हो जाएगा।

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं

जो ठान लिया वो करके रहूंगाये मत सोच डर के रहूंगा । ।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,हमे दुश्मन भी थोडा खानदानी चाहिए।

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है आपके पास क्या है उसपर नहीं

पहले पंडित को अपनी राशि दिखाना बाद मे हमें अपनी बदमाशी दिखाना

शरीफ़ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…बराबर की टक्कर देते

बड़ा कमाल का दौर आया मेरी ज़िंदगी मे,लोग कोरोना से ज्यादा मेरी बातों से डरते है।

क्या करोगे अब मेरे पास आकर. खो दिया है तुमने, मुझे बार बार आज़मा कर…

अब ख्वाहिश नहीं रही तेरी जिंदगी अच्छी चल रही है मेरी

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

अरे जिन्होंने वक़्त देख कर मेरा साथ छोड़ा था,वक़्त आने तो हाथ जोड़ने पे मजबूर कर दूंगा।

बेटा एटीट्यूड तेरा मेरे सामने चिल्लर है,हम तेरी हड़िया तोड़ने के किलर है।

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नही, हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं..

समन्दर की तरह है अपनी पेहचान उप्पर से खामोश अंदर से तूफान .!!

हम दुनिया से अलग नहीं,हमारी दुनिया ही अलग है !

कोई जान भी ले ले हराकर, मुझको मंज़ूर है, धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं।जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

औकात नहीं है दुश्मनो कीआँख से आँख मिलाने की।और बात करते हैं साले,घर से उठाने की।

फर्क सिर्फ इतना है बेटा,जहां जहां तेरे संपर्क है,,हमारे वहां संबंध हैं।

खुद बनाओ अपनी किस्मत और उसे,पाकर दिखाओ जो किस्मत में नहीं है।

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है।

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,कल को मशहूर हो जाऊ तो,,कोई रिश्ता मत निकाल लेना।

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,जिस रास्ते पे तू चल रहा हे, उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे।

आज रांस्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी  हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी

जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे..

जब तवज़्ज़ो ही नहीं… तो फिर मौजूदगी किस काम की!!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,पर अपने दम पर होनी चाहिए !

Attitudu Life के दो RuLe– 1 ऐसे चलो जैसे कि Tum Boss हो,2 या ऐसे चलो कि तुम्हे परवाह नहीं कि कौन Boss है।

मेरा एटीट्यूड तू मेरी शान है,तू बता तेरे क्या अरमान है।

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान मेरी,हर बतमीज़ को तमीज सिखाती है।

घरवाली ही उठाते है नखरे तो हमारे,वरना दुनिया तो हम पर आज भी उंगली ही उठाती हैं।

कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से….जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.

दुनिया जलती है मेरे दोस्त बस जलाने वाला चाहिए,और औकात में रहती है दुनिया बस औकात दिखाने वाला चाहिए।

कभी रौब नही झाडा है अपने तेवर का,बस लोग युही इज्जत कर देते हमारे कारनामे देखकर।

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं,इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।

चाँद हो या सूरज, चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए।

डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया,अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।

जिंदगी में कभी भी रुकना नही जानते है,हम किस्मत को कुछ नही मानते है।

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से.. हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं

आज कल वो लोग भी कहते है,कि हमारा तो नाम ही काफी है,,जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है।

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर कसम खाता हूं ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर

दिलों से खेलना हमें भी आता है परजिस खेल में,खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंदनही।

समन्दर की तरह है हमारी पहचान,ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।

गलत समझ लिया मेरी जान तूने मेरे बारे में,हम जुखने वालों में नहीं झुकाने वालों में से है।

सबको आजमा के देख लिया मैने अगर पैसा ना हो कोई साथ नहीं देता…

माना की तू किसी “रानी” से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके “राजा” हम नही।

बस इतना ही फर्क है मुझमें,और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।

ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

अपने अंदाज में जियो दूसरो को नज़र Andaz करके..

ना ज्यादा न कम,जैसे आपकी सोच,वैसे हम…

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !

सब्र कर मेरे भाई उड़ेंगे मगर अपने दम पर

रौब तो हम भी झाड़ सकते अपना हम दुनिया पर,लेकिन हमें तो दोस्त बनाने है यार दुश्मन नही।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए

हम वो है जो बात से जातऔर हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

हम Royal Attitude रखते हैं,और लोगों को लगता है,,हमारी आदतें खराब हैं।

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,,कि जंगल में अपना राज है।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे…शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे…!!!

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी है!!

वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।

परिस्थितियों से टुटकर गिर जाऊं वो मैं नही, तेवर दिखाकर औकात भूल जाऊं वो मैं नही।

वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा..

हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,हमारा कोई क्या बिगाड लेगा।

बहोत लोगो को मेरे बारे में बहुत सारी गलतफमिया है,ओर मेरा घण्टा मूड नही है किसी को कुछ भी क्लियर करने का।

चुप रहना ताक़त हैं मेरी कमज़ोरी नहीं, अकेले रहना आदत हैं मेरी मजबूरी नहीं…

पानी अगर शांत हैं तो गहराई से मजाक नहीं करते

Recent Posts