Teri Yaad Shayari In Hindi : बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे, आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया ! बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है, वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
मायूसी, बेचैनी, तन्हाई, ख़ामोशी, तुम्हारे याद के संग एक कारवाँ क्यूँ है।
नया कुछ भी नहीं हमदम वही आलम पुराना है,तुम्हें भुलाने की कोशिश है तुम्हीं को याद आना है।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ..!!
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।❤❤
वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,मौत की भी इतनी औकात नहीं।
“उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।”
एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी।हर कप कॉफ़ी,याद दोस्तों की दिलाएगी,औए हस्ते-हस्ते आँखें फिर नाम हो जायेगी।
शाम से आज साँस भारी है,बेकरारी ही बेकरारी है।आपके बाद हर घड़ी हमने,आपकी याद के साथ गुजारी है।
सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है
सोना चाहता हू पर नींद नहीं आती. बदल-बदल के करवटे तेरी याद में यु ही रात गुज़र जाती हैं…!!!
तुझे भूलने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकें,तेरी याद शाख-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गयी।
मेरा तुझे प्यार करना, हद है तेरा मुझे छोड़ जाना, हद है तेरे धोखे के बावजूद मेरा तेरी याद में जीना, हद है
यादें उन्हीं की आती है जिनसे कुछ ताल्लुक हो ! हर शख्स मुहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हेंख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो।
प्यार में कुछ हाल ऐसा कर दिया कीचाह कर भी खुद की याद नहीं रहती औरना चाह कर भी हर पल तेरी ही याद रहती है!!
न वो आ सके न हम कभी जा सके,न दर्द दिल का किसी को सुना सके।बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।
अभी मशरूफ हूँ काफी, कभी फुरसत से सोचूंगा, कि तुझको याद रखने में, मैं क्या क्या भूल जाता हूँ।
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा❤❤
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
किसी की याद 🙇 में बार बार रोने 😭 से दिल ❤ का दर्द कम नहीं होता,प्यार 💞 तो तकदीर में लिखा ✍ होता है,तड़पने से कोई अपना 👫 नहीं होता..
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ, मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ। 😔
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की हम तुम्हे कितना याद करते है !!
यूँ दूरियों की आग में सुलगती है,जाँ छुटता नही है दिल से तेरी याद का धुआँ।
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है, वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
“क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम..याद करते नहीं, तो याद आते ही क्यूँ हो।”
हर घुट में तेरी याद बसी है,कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।
आती है ऐसे बिछड़े हुए दोस्तों की याद, जैसे चराग जलते हों रातों को गांव में।
मेरे काबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया,वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,शिकवा न करिए हमसे मिलने का,आँखें बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये, हम ज्यादा दूर नहीं आपसे, बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये !
तुम्हें सोचा तो हर सोच से खुशबू आई,तुम्हें लिखा तो हर अल्फ़ाज महकता पाया।
वो क्या जाने, यादों की कीमतजो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैंयादो का मतलब तो उनसे पूछो जोयादों के सहारे जिया करते हैं।
तेरी बेरुखी का भी रुतबा दिया हमने,प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने,मत सोच कि हम भूल गए हैं तुझे,आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने।
“उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता, उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
याद रखना ही मोहब्बत में होता नहीं सब कुछ भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है
तनहाई में इतनाक्यों याद आती हो,थोड़ा मुझे चैन सेसो भी लेने दिया करो।
आज फिर दिन भरपड़ा रहा बिस्तर पर मैं,आज फिर दिन पर येतेरी याद भारी ही रही।
ज़ख्म मोहब्बत में हमने खाए हैं, चिराग उनकी राहों में जलाए हैं, सबके होंठो पर हैं वो गीत मेरे, जो उनकी याद में हमने गाए हैं।
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है…
कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की, गुजर गया ख्यालों से, तेरी याद का मौसम।
तुझे याद करना भी एहसास है,ऐसा लगता हैकी हर पल तू मेरे पास है।
कभी फुर्सत मिले, तो सोचेंगे भी अपने बारे में अभी तो उनकी यादों से लिपट के रोते रहते हैं
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे.तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते
तेरी बेरूखी का अंजाम एक दिन यही होगा,आखिर भुला ही देंगे तुझे याद करते करते।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते।तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
ना चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है।
अनजान थे हम अनजान ही रहने दो,किसी की यादों में हमें पल पल यूँ ही मरने दो,क्यों करते हो बदनाम लेकर नाम हमारा,अब तो इस नाम को गुमनाम रहने दो।
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वोइक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।
रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा सेज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरामुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
बारिश की आवारगी ने हर रुत ही बदल डाली,जिन्हें मुश्किल से भूले थे वो फिर याद आने लगे।
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं,हम सबको भुला सकते है आप को नहीं !!
गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली!नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ….
सांस को बहुत देर लगती है आने में,हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हे अपने आप मिल जाते है।कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,याद वही आते है जो उड़ जाते है।
हर आशिक की जान मेहबूबा ही होती है आशिक के बिछड़ने पर वह बहुत रोती है लेकर सहारा अपने आशिक की याद का हर रात मेहबूबा अपने बिस्तर पर सोती है…
तुमने किया न याद कभी भूल कर हमें,हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे। दुनिया में हम खुश नसीब होंगे। दूर से जब इतना याद करते है आपको। क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
आँखों में चमक और होंठों पर मुस्कान,तेरी यादें हैं मेरी जिंदगी की पहचान।सदियों तक बनी रहेंगी ये मेरे दिल में,मेरी रूह का आईना, मेरी मन की भूमिका बन।
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,हम ने उदास रहने की आदत बना ली है,हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में,तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है।
सब कुछ है लेकिनउसके बिना सुकून नहीं है!!
उसे यकीन था खुद पे कि भूल जायेगा मुझे,हमें भी दिल पे भरोसा था और याद रक्खे हैं।
दिल से निकाले जाने वाले यादों को भी अपने साथ ले जाना
माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।
कुछ याद कर के आँख से आँसू गिर पड़े…मुद्दत के बाद गुजरे जो उस गली से हम!
अब तक मेरी यादों में तेरी तस्वीर बसी है लगता है जैसे आज भी तू, मेरे पास खड़ी है
हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं, पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।
हम वो नही जो मतलब से याद करते है,हम वो है जो रिश्तों से प्यार करते है।आपका पैगाम आये या ना आये,हम रोज आपको दिल से याद करते है।
ए दिले नादान…तू मत कर याद उन्हेंतेरे याद करने से उन्हेंकोई फर्क नहीं पड़तावह बड़े लोग हैं अपनी फुर्सत मेंयाद करते हैं!!