886+ Team Shayari In Hindi | Team Work Quotes In Hindi

Team Shayari In Hindi , Team Work Quotes In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 10, 2024

Team Shayari In Hindi : हार एक सबक है जो ख़ुद कोसुधारने का मौका देती हैं… टैलेंट से आप सिर्फ खेल जीत सकते हो, लेकिन टीमवर्क औरइंटेलीजेंस से आप पूरी चैंपियनशिप जीत सकते हो।.

बिजनेस शतरंज की चाल की तरह होता है।

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं, तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।

ज्यादा सोचने से बेहतर है,कुछ काम किया जाए।

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,  जागो उठो और इसे खुद बदलो।

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त,जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है।

किसी भी व्यवसाय में मुनाफा केवल,उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते है।

एक लीडर बनने से पहले!!सफलता का मतलब आपको!!स्वयं का विकास करना होगा!!और एक नेता बनने के बाद!!सफलता का मतलब दूसरों को आगे बढ़ाना होगा– जैक!!

व्यापारी बोले तो राजा,कभी भी काम करें कितना भी कमाये,,No pressure No Boss.

कोरोना का यह काल है, मन मेरा बेहाल है, लिखना,मेरा शौनक है, पर धंदे का बुरा हाल है।।

अच्छी टीम बनाना असम्भव तोनहीं लेकिन मुश्किल जरुर होता है….

आपकी जितनी योग्यता होगी,उतना ही अपका बिजनेस चमकेगा।

अगर एक Business Men बनना हैं तो सबसे पहले,एक Business Men की तरह सोचना सीखों।

अगर कुछ सीखना है,तो अपने Past से सीखो |

शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।

ठोकर लगने के बाद भीअगर इंसान को चलना ना आये,तो इसमें सिर्फ और सिर्फइंसान का दोष है।

किसने कहा तू अकेला है,आईने में जाके देख दुनियां का सबसेताकतवर इंसान तेरे सामने खड़ा हैं..

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

बिज़नेस में अपने competitor के आइडियाज को चोरी मत करो,बल्कि वो जिस जगह पर चूक रहा है उसे अपना प्रोडक्ट बनाओ।

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरो द्वारा अपनेऊपर फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नीव बना सके…

थोड़ी थोड़ी “गुफ्तगू” करते रहिये   सभी दोस्तों से  “जाले” लग जाते हैं  अक्सर बंद मकानों में।

किस्मत कोबेकार बोलने वालोंकभी किसी गरीब के पासबैठकर पूछना जिंदगी क्या है..

एक प्रबंधक ज्ञान के “प्रयोग” एवं प्रदर्शन के लिए #उत्तरदायी है . |

जो इंसान इम्तेहान से डर जाए वो प्रथम तो,क्या आखिर स्थान भी प्राप्त नहीं कर सकता।

किसी खेल में हर टीम की ताकत हर एक खिलाड़ी पर निर्भर होती है,उसी तरह हर खिलाड़ी की ताक़त उसके टीम पर निर्भर होती है।..

जब तक आप Leader नहीं हो तब तक आपका विकास ही सफलता है, मगर #Leader बनने के बाद लोगों का विकास ही आपकी सफलता है।

व्यापार में सफ़ल होने का एक रहस्य यह भी है,कि आप वो करो जो दूसरे लोग नहीं कर रहें हो।

दिमाग को उस बिजनेस के लिए तैयार करे जो आप ने सोचा है।

पहल के बिना लीडर सिर्फ एक वर्कर के सामान है, जो लीडर कि सीट पर बैठा है।

एक व्यवसाय जो सिर्फ पैसे के लिए किया गया है,व्यवसाय नहीं है या फिर यूँ कहें कि कमज़ोर व्यवसाय है।

ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के,तरकस में कोशिशों की तीर बची है I

आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।

🥂🤝🥂 ” अकेला इंसान वह सबकुछ नही कर सकता है।जो बहोत सारे इंसान एकसाथ मिलकर सबकुछ कर सकते हैं।” 🥂🤝🥂

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

बिजनेस हमेशा दूसरों के भरोसे पर चलता है,इसलिए यदि आप किसी के साथ बिज़नेस शुरू कर रहें हैं,,तो पहले ये जान लें कि वो भरोसे के लायक है या नहीं।

Business में अपने Product पर विश्वाश करना,ही आपके Profit की तरफ पहला कदम होता हैं।

याद रखना आसमान में उड़ने की सफलता केवल उन,परिंदों को मिलती है जिन्हे ऊंचाइयों से डर नहीं लगता।

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,  हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती  जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,  उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.।

नादान हू साहब खुबसुरत चेहरे के पीछे , बनावटी चेहरा देखने का हुनर ना सीख सके।

सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,और असफल लोग हमेशा ये पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है।

एक बेहतर Business Men बनने के लिए मेहनत ना करे,बल्कि सबसे बेहतर Business Men बनने के लिए मेहनत करे।

बिज़नेस में असफल होने पर अफ़सोस मत करो,अफ़सोस उन chances और ideas के लिए करो,,जिन्हें तुमने कोशिश ना करने की वजह से खोया है।

प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।

अगर आपका दिल और दिमाग बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा हैं,तो यकीन मानिये आप Business में बहुत आगे जायेंगे।

🥂🤝🥂 “अच्छे टीम लीडर की निशानी वो होती है , जो अपने टीम को inspire करे, नाकी उसे expire करे।” 🥂🤝🥂

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले!!फल का स्वाद क़िस्मत से मिले!!फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा!!

न खुद डरता है और न दूसरों को डरने देता है ये लीडर है साहब खुद पीछे रहता है और दूसरों को आगे बढ़ने देता है

एक संगठन, कोई फर्क नहीं पड़ता कि,किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,सिर्फ उतना ही बेहतर होता है जितना कि,इसमें रहने और काम करनेवाले लोग होते हैं।

अगर आप किसी अच्छी #Team का हिस्सा हैं, तो आप ”वास्तव” में खुशनसीब हैं.

जिनके इरादे और संकल्प दृड़ होते हैं,वह हमेशा ऊंचाइयों को ही छूते है।

सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।

Business की रेस में वही शामिल होता है,जिसके अपने आप में भरोसा होता है।

शानदार जीत के लिए,बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांचमिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

अपने आप को बदलने की कोशिश करो,भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।

मैं काम , कड़ी मेहनत और लम्बे समय तक!!काम करने में यकीन करता हूँ!!इंसान अधिक काम करने से नहीं टूटता!!बल्कि चिंता और असंयम से टूटता है!!

ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे,कि आपको जीतने की आदत है ।

आप जहां खड़े हैं रास्ता वहीं से शुरू होता है,आपको तय करना है पार करना है या इंतजार करना है।

रिस्क लो और ख़ुद का एंपयार खड़ा कर डालो।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसीने इतिहास रचा है।

एक साथ आना एक #शुरुवात होती है। और एक साथ काम करना ”जीत” की निशानी होती है।

एक सच्चा लीडर!!कभी अपनी गलतियों को छुपाता नही!!बल्कि उसे सुधारने में विश्वास रखता है!!

पैसा जेब में कम हो तो खुद को टेक्निकल बनाओ,बिज़नस को पहले सीखो और फिर पैसा लगाओ।

लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करें जैसे वे वही थे जो उन्हें होना चाहिए, और आप उन्हें वह बनने में मदद करें जो वे होने में सक्षम हैं।

तुम तब तक कुछ बड़ा नहीं कर सकते जब तक तुम,अपने प्रतिद्वंदी से खुद को छोटा समझते रहोगे।

जीतना बड़ा बिजनेस आइडिया होगा,उतनी ही शुरआत में तकलीफ तो होगी।

नेतृत्व का रहस्य सरल है!!आप जिस पर विश्वास करते हैं वह करें!!भविष्य की एक तस्वीर पेंट करें!!वहा जाओ , लोग फॉलो करेंगे!!

महानता कभी न गिरने में नहीं है,बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।

शुरुआत में कुछ भी बड़ा करने की नहीं सोचे हमेशा,छोटे से शुरू करे और उसको धीरे धीरे बड़ा करे।

वो लीडर ही क्या जिसे सफलता का रास्ता पता न हो ये तो एक कला है सोच को हकीकत में बदलने की..

वक्त के साथ-साथ अपने कार्य निपटाते जाईये,और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जाइये।

business चाहे कोई सा भी हो पैसा,मिले या ना मिले पर अपना BEST दोगे नाम पक्का मिलेगा।

Recent Posts