830+ Teacher Vidai Shayari In Hindi | शिक्षक की विदाई पर शायरी

Teacher Vidai Shayari In Hindi , शिक्षक की विदाई पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 9, 2023 Post Updated at: August 10, 2024

Teacher Vidai Shayari In Hindi : विदाई के बाद आप हमसे दूर हो जाओगे, हम आशा करते है कि आप अपने जीवन में खुशियां ही खुशियां पाओगे। आपके बारे में बोलते बोलते शब्द कम पड़ जाते है, हमारे गुरु जी की तारीफ में आंखों में आसूं भर जाते है।

असली बुद्धिमान वह नहीं जिसकी शिक्षा समय आने पर काम न आये या याद न आये बुद्धिमान वह है जो अपनी विद्या का प्रयोग समय आने पर कर सके।

कॉलेज ये हमेशा मेरा परिवार रहा है, यहाँ हर पल मेरे लिए यादगार रहा है।

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षकजीने की कला सिखाते शिक्षककिताबो के होने से कुछ नहीं होतायदि मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी

इतना बड़ा नहीं की आपकी बढ़ाई कर सकूंगा, लगता नहीं की मैं कभी औरे तक चढ़ाई कर सकूंगा।

एक बात तो तय है चाहे कहे न कहे, आपकी यादें यहाँ हमेशा रहेगी आप यहाँ रहे ना रहे।

अगर विद्यालय मंदिर है तो शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है, अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा ||

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।

साथ गुजरे वह पल भुला न देना साथ गुजरे वह पल भुला न देना जाओ कुछ बनकर जहां को दिखा देना,Farewell Shayari in Hindi

दुआ है आप जैसा सीनियर बाप बन जाएगलती करने पे पिज़्ज़ा खिलाके हलके से गरियाये

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

समय चाहे जितना मर्ज़ी बीत जाएगा, ये दिल हमेशा कॉलेज की दोस्ती के ही गीत गाएगा।

“ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।”

आप सदैव ही बच्चों के सबसे प्रिय अध्यापक रहे है। आप अपने कार्य को समय पर पूरा करते है आप समय के बड़े ही पाबंद है।

कॉलेज का वक़्त कब बीत गया पता ही नहीं चला, कब खेल खेल में मैं इतने दोस्तों को जीत गया पता ही नहीं चला।

जिंदगी में लोग आते रहेंगे जाते रहेंगे, आप जैसे अच्छे गुरु को हम नही भुल पायेंगे।

और कोई गम नहीं एक तेरी जुदाई के सिवा, मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा, यूं तो मिलन की रातें मिली बेशुमार प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा.

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||

बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना

कॉलेज ये कमाल का सफर देखा, दोस्त नहीं जिगरी मिले हमे मैंने हर दोस्त में यहाँ एक हमसफ़र देखा।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहींआप जैसा सरल मन, नहीं है कहींआपको हम विदा, आज कर दें मगरसीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

हास्य का प्रयोग करें: थोड़ा सा हास्य आपके दर्शकों को जोड़े रखने और उनका मनोरंजन करने में बहुत मदद कर सकता है।

आखिरी अलविदा कहते हैंहो सके तो स्वीकार कर लेनाजब भी मिले वक्त आपकोतो हमें याद कर लेना।

गुरु जी आपका कभी नही चुका सकता हूं मैं मोल, आप हमारे लिए हीरे जैसे बहुत ही हो अनमोल।

विदा तो हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाईहो रही है आज आपकी विदाईहम करते है ईश्वर से प्रार्थनापूरी हो जीवन की हर कामना।

अब एक कॉलेज का अड्डा और हम दोस्त चार नहीं मिलेंगे, अब एक ही गाड़ी में हम सब सवार नहीं मिलेंगे।

बॉस काम ज्यादा ले तो परेशान मत होना, इससे आपका हुनर बढ़ता हैं..

इस विद्यालय की प्रगति में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपने इस विद्यालय के लिए बहुत से कार्य किये। जिसके लिए यह विद्यालय आपको सदैव याद रखेगा।

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल जाएगा, पर आप की तरह हमें कौन चाहेगा.

दोस्तों बहुत याद आएगी तुम्हारी, हर दिन हर एक पल बाद याद आएगी तुम्हारी।

ज़िन्दगी गुज़री नहीं जी है इस कॉलेज में, ज़िन्दगी बर्बाद नहीं आबाद की है इस कॉलेज में।

मेहनत की राह पर चलना सिखाते है, जूनून की आग में जलना सिखाते है, जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

आपकी विदाई की बात करते है तो आंखें हो जाती है नम, हमारे गुरु के जाने का सताता है हमें गम।

किसी से मंज़िल को पाने के लिए आपका आशीर्वाद ही काफी है, मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।

पराया धन हो कभी कभी पराई नहीं होती पराया धन हो कभी कभी पराई नहीं होती शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की विदाई नहीं होती,Farewell Shayari in Hindi

जो झुकता नहीं वह टूट जाता है इसलिए हमेशा अहंकार से दूर रहें.

गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा

बहुत याद आएगा ये स्कुल, वो टीचर की डाट, क्लासरूम की मस्ती, कैंटीन की बाते, कल से यह सब बस रह जाएँगी यादें|

बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ थाबे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब थाविदा तो कर दूंगा आज आपकोलेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

अगला पल बाहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रहा है, ये पल भी खूबसूरत था वो भी होगा इसका आप से इज़हार कर रहा है।

शिक्षा में किया गया इन्वेस्टमेंटआपको हमेशा अच्छा रिटर्न देती है

आज आप जो जा रहे हो, कल से ऑफिस में सबको आपकी याद आएगी, हो सके तो हमे याद करते रहना, हो सके तो हमसे यूँही मिलते रहना||

आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।

सफलताओ का रास्ता आसान हो जाता हैजब गुरु के द्वारा रास्ता दिखाया जाता है

ना जाने कुछ लोग कब अपने बन जाते हैयूं ही चलते फिरते दिल में बस जाते हैएक पल में ना जाने क्यों छोड़ कर चले जाते है।

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलनालौट कर हम ज़रूर आएँगे

इंतज़ार रहेगा जब मिलेंगे फिर से दोबारा, याद करेंगे खूबसूरत पलों को तो ये चेहरे खिलेंगे फिर से दोबारा।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.

क्षण क्षण  का उपयोग करके विद्या और कण कण का उपयोग करके धन को इकठ्ठा करना चहिये।

आप थे तो हिट हो गयेआप थे तो, ख़तम सारे गम हो गयेहम अकेले चले तो, बहुत ही लिमिट थेआप के साथ राहों में, गुल हो गये।

विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।

तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना, हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.

किसी भी विद्यालय के सबसे बड़ी संपत्ति वहां के शिक्षक होते है

असफलता को सफलता में बदलने वालेनिराश को आशा बदलने वालेशिक्षक ही होते हैअज्ञानी को ज्ञानी में बदलने वाले

याद था याद है और याद रहेगा, लाख दूरियां हो जाए ये रिश्ता हमारा आबाद रहेगा।

आप का साथ धूप में छांव हैआप का साथ समंदर में नाव हैआप का साथ अंधकार में प्रकाश हैकर रहे है आज आप को विदापर दिल में आपका ही नाम है।

आप से सिखा आप से जानाआपको ही गुरु है मानासिखा है सब कुछ आपसेजीवन जीना आपसे ही जाना

चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।

यादों की लड़ी सी है छाई, आज विदाई की घड़ी है आई, हम हृदय से दे रहे है तुमको शुभकामनाओं के साथ शुभ विदाई.

मंजिल चाहे कितना भी दूर हो एक दिन हासिल कर ही लेंगेजब साथ हो आप जैसे गुरु का तो हर हथिनियों को पार कर लेंगे

ऐसे मुश्किल समय मे बच्चों के पास एक ऐसा इंसान होना चाहिए जो उन्हें सही रास्ता दिखा सके और आपने ये काम हमारे विद्यालय मे भली-भांति किया है।

पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की हैबहुत कुछ किया है सताने के लिए,पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करनाजीवन में आगे सफलता पाने के लिए.

मेरे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी।

याद आएंगे कल से अब वो पल, जब मस्ती करते थे हम हर पल, कभी तुम पीटते थे टीचर से, कभी हम, याद आएंगे वो पल|

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगेहै शुभकामना हमारीजीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी, दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा आज तो आसमान में बादल भी नहीं है सुना है आज आपकी है विदाई इसलिए सबकी आंखें भर आई

आपका आज जितना खूबसूरत था उस से कई ज्यादा खूबसूरत आपका कल होगा, यकीन है मुझे हमारे स्कूल का एक एक बच्चा सफल होगा।

Recent Posts