1546+ Tali Shayari In Hindi | मंच संचालन हेतु ताली शायरी

Tali Shayari In Hindi , मंच संचालन हेतु ताली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: March 17, 2025

Tali Shayari In Hindi : आज का ये अवसर बड़ा निराला है आज यहाँ पर नूर बरसने वाला है एक बार जोरदार तालीयाँ बजा दें कार्यक्रम अब शुरू होने वाला है। वो आये गये जिनका इंतज़ार था आओ हम खुशियों के दिये जला लें आज के मुख्य अतिथि के स्वागत में सब लोग जोरदार तालियाँ बजा दें।

मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।

कलाकार ने खींच दी, रेखा इक गम्भीर सच का करके सामना, नैनन आया नीर जोरदार हो तालियाँ, शहर भले हिल जाय इस प्रस्तुति से आज की, बदल गई तस्वीर।

खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…

साजिशों में वो दम कहाजो हमारी कोशिशों को डुबा दे !

तुम आ गए हो ख़ुदा का सुबूत है ये भी क़सम ख़ुदा की अभी मैं ने तुम को सोचा था

इश्क अखरोट सा और दिल ❤️ के दांत कमजोर फिर भी कोशिश जारी है 😉😉

अकेले रहने में कभी मत डरनाक्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता हैऔर कबूतर झुंड में..!!

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती हैसही मायनों में यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है।

दुनिया चाहे हो जाए हमसे खफाहम तुमसे ही प्यार करेंगे.हम किसान है, आलू बेचकरप्यार का इजहार करेंगे.

स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती |

आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।

दुनियां का हर शौक पला नहीं जाता,कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता |महनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,क्यों की हर कम तक़दीर पर टाला नहीं जाता ||

हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोगहमारे पाव के निचे खुदाई करने लगे !!

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

“प्रभु कृपा से जीवन में आनंद की बहार हैहृदय में चारों पहर, गिरधर की जय जयकार है”

ए देश के रक्षा मैं करहूँ ,ए देश मोर जान ए। एखर आनबान,शान बर,मोर सब कुछ कुर्बान हे।।

हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो साफ “माँ” होती है |

दिलों में विश्वास पैदा करता Hai,हम सुब में कुछ आस पैदा करता Hai…मिटटी की बात तो अलग Hai,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता Hai।।

जब से मुझसे दूर हुए होएक सुकून सा है तेरे चेहरे पर!!…अब एहसास हो रहा है किहम बोझ थे तेरे दिल पर!!…

मां की दुआ कभी खाली नहीं होती,मां की बद्दुआ कभी टाली नहीं जाती।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती।

बाहर जाकर सेल्फ़ी लेना मज़बूरी हो गयाख़ुश दिखना ख़ुश रहने से ज़रूरी हो गया

प्यार करना है तो भाभियों से करोलडकियां तो नादान होती है.

आज ही एक कन्या का फेसबुक पे रिकवेस्ट आया था, साला खुशी खुशी मे Not Now कलिक कर दिया

जिस प्रकार पाप का घड़ा भरते ही मिर्त्यु हो जाती है उसी प्रकार खुशियों का घड़ा भरते ही शादी हो जाती है…!!!

हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना

बातां प्यार सूं करां म्हे जरूरत पड़े तो लट्ठ गाड़ दा, शांति गा प्रतीक हों पण दुश्मनों के सिर फाड़ दा।।

गम कितना भी तेज़ हो एक दिन छोड़ जाएगा, घबरा मत प्यारे तेरा भी दौर आएगा।

मुद्दत Se आता हर दिनज़िन्दगी Me नई उम्मीद जागेआज Ka दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामों Se सबके नसीब जागे

हसी तेरे चहरे पर रहे सदा, यह दुआ है मेरी.तेरी माशूका बन जाये GF मेरी.

“दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”

मिलते तो बहुत लोग Hai ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी Me आप जैसी बात नहीं होती।।

लोग अपन राजस्थान के जीते है दारू के ठेको पर, सुंदर घणो राजस्थान मिनख घूमे उदयपुर लेको पर।

तुम मौसम की तरह बदल रही हो, मैं फसल की तरह बरबाद हो रहा हूँ😂😝

“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं, सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

न पैसा लगता हैन खर्चा लगता है ,प्लीज् स्माइल कीजियेबड़ा अच्छा लगता है।

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

ये भी ख्वाबों के हसीं झूले झूलें, वक़्त की गर्द में अपने सपने न भूलें, एक बार ऐसी तालियाँ बजाइये,

लाख दिए जला लीजिये अपनी महफ़िल मेंलेकिन रौशनी तो हमारे आने से ही होगी।

नखरे आपके तौबा-तौबागजब आपका स्टाईल है मेसेज तो आप कभी करते नहीं,बस हल्ला मचा रखा है की हमारे पास भी मोबाईल है…!!! 😉 🙂

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,जिंदगी में माँ होना जरूरी होता है,माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव Ho जाएगा,समंदर में लहरों का महोत्सव Ho जाएगा,शोभा आपकी और हमारी Do दूनी चार होगी,जब आपकी तालियों का महोत्सव Ho जाएगा…

चाँद भी आज सरमाया है.देख कर लगता है तुझे.पागल पन का दौरा.फिर से आया है.

दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता ,वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान हैं।नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता ,दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान हैं।

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या हैं ,जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर हैं ,तिरंगा कफ़न बन जाये इस जनम में ,तो इससे बड़ा धर्म क्या हैं।

चेहरे पर हंसी और दिल Me खुशी होती हैसही मायनों Me यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत Se कम नहींकिसी और Ko हंसा दो तो बंदगी होती है

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।

कोई कथे करमा सुनावा,कोई कथे ददरिया सुनावा। सब सुनाबो संगी होवा बस, सब परस्तुति म ताली तो बजावा।।

ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए।

“चाल” शतरंज में अच्छी लगती है,“रिश्तों” में नहीं ..!!

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली तो हम मदहोश हो गए बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए…!!! 😉 😎

हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है

खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,चांद सूरज है आसमान में जब तक,तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे…

ना संघर्ष, Naa तकलीफें…क्या Hai मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा, Jab लक्ष्य रहेगा सीने में।।

आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं

चुपचाप बैठ के नहीं थोड़ा सोर से होना चाहिए ,तालियों सीटियों का होना थोड़ा जोर से होना चाहिए।

न्यू एटीट्यूड शायरी व्यक्ति को प्रेरणा देती है अपने व्यक्तित्व को प्रकट करने, नए सपनों को पाने और अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए।

जो चाहेगा वो पाएगाबस तू मेहनत कर तुम्हारा भी दौर आएगा !

कुछ ही देर की खामोशी है,फिर कानों में शोर आएगा !तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है…हमारा तोह दौर आएगा !

करीब रहने से नाम बदनाम हैइसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!

कानो में खनकती है खूबसूरत बालियाँमजा तब आती है जब बजती है महफ़िल में तालियां।

इतनी सुन्दर प्रस्तुति, इतना सुन्दर काम शाबाशी कर दीजिये, इन बच्चों के नाम

आज मिलकर इस महफ़िल की मशाल की हिफाज़त करें, अगले कलाकार का तालियों से स्वागत करें।

हम बोलते भी नहीं औरकुछ भूलते भी नहीं

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है।

ज्यादा सुना जाए कम सुनाया जाए, आओ प्रेम का गीत कलाकारों के लिए गुनगुनाया जाए।

चाँद भी आज सरमाया है.देख कर लगता है तुझे.पागल पन का दौरा.फिर से आया है.

Recent Posts