1546+ Tali Shayari In Hindi | मंच संचालन हेतु ताली शायरी

Tali Shayari In Hindi , मंच संचालन हेतु ताली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: March 17, 2025

Tali Shayari In Hindi : आज का ये अवसर बड़ा निराला है आज यहाँ पर नूर बरसने वाला है एक बार जोरदार तालीयाँ बजा दें कार्यक्रम अब शुरू होने वाला है। वो आये गये जिनका इंतज़ार था आओ हम खुशियों के दिये जला लें आज के मुख्य अतिथि के स्वागत में सब लोग जोरदार तालियाँ बजा दें।

ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर…

मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,उंगलियां फैर कर बालों में एक बार,फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।

आंखें खोलूं तो चेहरा माँ का हो,आंखें बंद तो सपना माँ का हो,मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,बस कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरा माँ का हो।

याद रखनाखाली जेब में ना दोस्ती टिकती हैऔर न ही मोहब्बत

ख़त लिखा है खून से स्याही मत समझ लेना आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझ लेना

जिन्हें लग रहा है कि हम कमजोर हैं इंतजार कर तुम्हें पहले जवाब देंगे!

काम ऐसा करो की TV पे आओ, CCTV पे नहीं😝😂

हम खुशियों में भले ही भूल जाए माँ को,लेकिन जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है।

हजारों गम हो फिर भी,मैं ख़ुशी से फुल जाता हूँ,जब हंसती है मेरी माँ,मैं हर गम भूल जाता हूँ।

कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो,तो वो मिलकर ही रहता है…प्यार तो मेरा भी सच्चा था लेकिन…वह एक तरफा ही बनकर रह गया!…

तुझे मोहब्बत करना नहीं आतामुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आताज़िंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके हैएक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता।

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं !

अकेला हूँ मैं इस सारे जहां में,माँ तेरी याद का सहारा है,तू मुझसे दूर न होना कभी भी,तू मंजिल है मेरी तू ही किनारा है।

दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है,हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं,जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी

शांति के सन्देश देवइया देश हमर ए, ए देश म गंगा बहने दौ। झन बटव जातिपाती,छुवाछुत म ,सबके पहचान तिरंगा रहने दौ।।

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

हार को जीत की एक दुआ मिल गई, तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई, आप आए श्री मान जी यूं लगा, जैसे तकलीफ को दवा मिल गई!!!

वो महफ़िलें ही क्या जिसमे तालियां ना हो, कला वो जिसमे बंदिशे चार दीवारियाँ ना हो।

चेहरे पर हंसी और दिल Me खुशी होती हैसही मायनों Me यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत Se कम नहींकिसी और Ko हंसा दो तो बंदगी होती है

म्हारे सांगे-सांगे कद समझीया सगळा रिवाज, जब देखोला म्हारो प्रदेश आप करोला मरुभूमि माथे नाज।।

मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।

ये मत सोचो की भूल गया होगा नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है!

जनता के बिना महफिलों का खेत रूखा सूखा है, क्यूंकि कलाकार तो बस तारीफों और तालियों का भूखा है।

मैं हार भी जाऊँ तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन मैं हार मान लूँ ये मेरी फितरत नहीं

ठीक नई हे कहना मोर सबले बार-बार ,ताली गूँजय चारो ओर हर परस्तुति के बाद। सुख्खा सुख्खा बइठे म नई कटय कोई रात,तड़-तड़ ताली बजय त तब बनय कोई बात।।

दिल में प्यार और मुँह से राम का नाम लिया जाए, चलिए शुरू आज का प्रोग्राम किया जाए।

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे !

महफ़िल में ज्यादा और थोड़ा नूर करते है, तालियों की गूँज से महफ़िल को दूर दूर तक मशहूर करते हैं।

वो सोचते है मैं कंजूस क्यों हूँ,जब वो गरीबी से गुजरेंगे,बड़ी मुश्किल से पैसे कमाएंगे,मैं कंजूस क्यों हूँ तो समझ पायेंगे.

अमृत है अठे रो तेल घूमे राजस्थान में रेल, लोगों में खूब है मेल,

काश मेरा नसीब लिखने का हक़ मेरी माँ को होता,तो आज मेरे नसीब में कोई गम ना होता।

हर रिश्ते में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी,सालों-साल से देखा है माँ को,न उसके चेहरे पर थकावट देखी,न ममता कोई कोई मिलावट देखी।

Recent Posts