Tali Shayari In Hindi : आज का ये अवसर बड़ा निराला है आज यहाँ पर नूर बरसने वाला है एक बार जोरदार तालीयाँ बजा दें कार्यक्रम अब शुरू होने वाला है। वो आये गये जिनका इंतज़ार था आओ हम खुशियों के दिये जला लें आज के मुख्य अतिथि के स्वागत में सब लोग जोरदार तालियाँ बजा दें।
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है…
हर तरफ पराये का साया हैहर पेपर में ज़ीरो आया हैहम तो बिना मुँह धोये एग्जामदेने चले जाते हैं दोस्त कहतेहैं कमीना रात भर में मर गया है।
जीत में मजा तब ही आता हैजब मुकाबला बराबर के खिलाड़ी से हो !
म्हारे हिवड़े री हेत है तूकरूं थाउं घणो प्यार,मने छोड़ न मत ज्यासीहु तऊं मिलणो चहुँ बार – बार।
ये नन्हे फूल तब महकते हैं,जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
तुमको मिल सकता Hai मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता Hai तुमसे बेहतरलेकिन तुम और Hum ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं Ho सकता इससे बेहतर।
खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…
अपनी कद्रदानी को,इस तरह Naa छिपाइए,अगर प्रस्तुति पसंद आई Ho,तो तालियाँ बजाइये……
जैसा मूड हो वैसामंजर होता हैमौसम तो हर इंसान केअंदर होता है
इम्तिहान समझकरसारे गम सहा करोशख़्सियत महक उठेगीबस खुश रहा करो।
मैं मनमर्जी का हूंकिसी के बुलाए पर नहीं जाताअपना भेजा खराब मत करमैं किसी के समझ में नहीं आता
अंदाज कुछ अलग है मेरासब को Attitude का शौक हैमुझे Attitude तोड़ने का
“समझदार को इशारा काफी बच्चो को गुब्बारा काफी !”
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
जहाँ हर कलाकार को सम्मान मिलता है, वहीँ कलाकार को जान में जान मिले।
मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब की हमें,लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।
कुछ लड़कियों का DP देखने के बाद मन तो करता है, मैसेज बाद मे रिश्ता पहले भेजे
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि ,मज़हब बीच में ना आये कभी,तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी !!
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
“वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं ! जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते !”
धोरे माथे झोपड़ी रमे बैठा टाबर नैना, मिट्टी का बनावे घर मिट्टी ही उनका खिलौना।
हिंदी शायरी का एक विशेष गुण यह है कि वह लोगों तक आसानी से पहुंचती है और उनकी दिल को छू जाती है।
क्या आपको पता है कौन हैं महफिल की शान, यहां पर आए हुए हर मेहमान!!!
तुझसे बढ़कर ना है कोई,ना तुझसा कोई प्यारा,माँ तू ही है खुदा हमारे लिए,जिसने हमें प्यार से पाला।
गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए, दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए कार्यक्रम हमारा है तो आपकी ताली भी चाहिए
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर…
एक तरफा प्यार में…कभी प्यार के बदले प्यार नहीं मिलता इस प्यार मेंएक इंसान दूसरे को दिल से चाहता है.. औरदूसरा उसे बेवकूफ समझता है!!
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।
कीमत करो शहीदों की ,वो देश पर कुर्बान हुए ,सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं हैं देश भक्ति ,नागरिको की एकता ही हैं देश की असल शक्ति।
रहते है आसपास लेकिन पास नहीं होते,कुछ लोग मुझे जलते है बस ख़ाक नहीं होते है !!
सस्ता समझने कि गलती मत करनाहम इतने महंगे हैं कि तुम खरीद नहीं सकते!
तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,खुशनसीब थे हम या वह पल,जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…
“मुझे परखने से बेहतर है , मुझे समझने की कोशिश करो ! “
जागते आँखों से खुवाब बना है मैंनेहजारो चेहरों में तुझको चुना है मैंनेतेरे खुशबु से महक जाते हैं साँसों के गुलाबतेरे बारे में हवाओ से सुना है मैंने।
आज गिरा है जो कल संभल भी जाएगा, वक़्त तो वक़्त है जनाब ये तो बदल ही जाएगा।
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान तेरे आँचल से छोटा आसमान तूने दुनिया को रखा हैं थाम…… माँ तुझे सलाम
बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में।
सर झुकाकर नहीं,सर उठाकर जीने वाले फौलाद हैं!
ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए
बूझी शमा भी जल सकती है,तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है |हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है ||
“मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए ! मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए !”
ऊंची मीनारों पर बैठ जाने सेकबूतर कभी बाज नहीं बनते ।
बेहद मीठा कोमल होता है,माँ के प्यार से ज्यादा,कुछ नहीं अनमोल होता है।
ये नन्हे फुल तब महकते Haiजब खुदा Ki नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो Ke लिएजोरदार तालियाँ तो बनती Hai
लड़कियों की अदा हमे पसंद नहींलड़कियों की बाते हमे पसंद नहींये तो दोस्तों के ज़िद है वार्नाहमे लड़कियां पटाना पसंद नहीं।
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए।
मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी
ये हुनर ये सादगीये अपनेपन की मूरत नहीं देखिकिरदार तो बहुत देखे है ज़माने मेंमगर आप जैसी सख्सियत नहीं देखि।
मेरा आने वाला कलतुम्हारे हर सवालों का जवाब होगा!
बस इतना समझ लीजिएस्क्रिप्ट का दरिया है और…बोलते चले जाना है”
“दिलों में विश्वास पैदा करता है,मन में कुछ आस पैदा करता है,मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
हमने उनकी तस्वीर अपने मन मंदिर में सज़ा ली उनकी यादें आपने दिल में बसा ली लेकिन जब उन्होने हमे कोई तवज़्ज़ो ना दी तो हमने भी उनकी छोटी बहन फसा ली…!!!
छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी,नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नयी कहानी।हम हिन्दुस्तानी!
प्यार की कोई गीत सुना दोमेरी हार को आज जीत बना दोआये हो रहनुमा बनके हमारेअपने शब्दो से जीवन को संगीत बना दो।
सवाल रेखा जाए और कमाल झोंका जाए, बवाल मचे जब ताल से ताल को ठोका जाए।
हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ |
ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।
बात को समझो दोस्त वो मार खाएगा जो मौके पर चौका नही देगाऔर लोगों पर यकीन उतना रख जितने के वो लायक हैकिस के माथे पर लिखा है वो धोखा नहीं देगा
न पूजा न रानी अपना तो एक ही उसूल है.भाई हर लडकी पर तरी मारू.
“छोड़ दिया लिखना हमने डायरी में ! दिल लग गया है अब तो दर्द ऐ शायरी में !”
भ्रमर परागों पर बैठेगें, धरी रहेगी रखवाली, खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर, क्या कर लेगा जी माली, हम तो…
वो मंदिर भी जाती है मस्जिद भी जाती है , बेटा बीमार हो तो माँ मजहब भूल जाती है।
दिल को थाम कर बैठेदेवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठेअब बारी हैं उनकीजिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।
आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
मांग लू ये मन्नत कि फिर यही जहां मिले,फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं