Taj Mahal Shayari In Hindi : ताजमहल भी बनवा देंगे,एक बार उनको हमसेसच्चा प्यार तो हो जाने दो। किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.
ताश के पत्तों से ताजमहल नहीं बनता, नदी को रोकने से समुन्दर नहीं बनता, लड़ते रहें जिंदगी से हरपल क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।
कौशल को छुपा हुआ खजाना कहा जाता है क्योंकि वो परदेस में एक माँ की तरह बचत करते हैं।
जो सब करते हैं तुमने भी वही कियापहले आदत डाली फिर छोड़ दिया..।
वो देखता सबकुछ हैबस फैसला देर से करता है..!
याद रहे बाप के आंसूतुम्हारे सामने ना गिरे,वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.
अपमानित होकर इस जीवन को सुरक्षित रखने से तो मर जाना ही अच्छा है। प्राणों की हानि क्षण भर का दु:ख देती है, परन्तु अपमान जीवन में प्रतिदिन दु:ख लाता है।
थोड़ी सी तो जिंदगी थी,कयां तेरा बिछड़ना जरूरी था ।
हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
अपने तो हजारों हैकमी तो अपनेपन की है ।
जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.
जलते है तो जलने दो बुझना मेरा काम नहींजलाकर रख ना कर दू तो हिन्दू मेरा नाम नहीं
ये मोहब्बत का नया दौर हैजहा हम थे वहां कोई और है!
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.
जब प्यार किसी से होता हैं,हर दर्द दवा बना जाता है,क्या चीज मोहब्बत होती हैं,एक शख़्स खुदा बन जाता हैं.
तुम आगरा की वह ताज हो, तुम इश्क़ में मेरी मुमताज़ हो।
खुद को समझाना आसान नहीं, 100 झुठ बोलने पड़तें हैं,इस दिल को तसल्ली देने के लिये…..
अगर यादें दफ़न हो जाया करती तो,ताजमहल इतना नायाब ना होता।
सबसे बड़ा गुरु-मंत्र है-: कभी भी अपने राज़ किसी को मत बताना। यह आपको नष्ट कर देगा।
फिर हाज़िर हैं आपकी अंजुमन मेंकोई नया दर्द हो तो ज़रूर देना ।
ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता. आज हमारा भी बैंक बैलेंस होता, अगर दादा आशिक ना होता!
खुशी” दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है, इसलिये खुश रहो और खुशियां बांटों – Good Morning
कोई तो हमदर्द ऐसा हो,जिसका दर्द मेरे जैसा हो।
मोहब्बत में उस शख़्स से हारे हैजो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे है.!
वो जिंदगी भी मौत से कम नहीं हैं,अगर दिल में रहनेवाले जिंदगी मेंनही हैं !
मरने के बाद भी डरा सकती है,औरत चाहे तो कुछ भी करा सकती है,आगरा का ताजमहल गवाह है किमरने के बाद भी एक औरतआदमी की जेब खाली करा सकती है.
शहर के हर गली में ताज होता। गर मेरे महबूब में भी अक्स-ए-मुमताज होता।
मोहब्बत क्या है लोग अक्सर पूछते हैं, इसी सवाल का जबाब ताजमहल है।
जला डालो मेरी आँखें,ये तेरे ख्वाब देखती हैं।
सुप्रभात विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में भी प्रकाश फैलाया जा सकता है – Good Morning
मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गईदोनों राज़ी हुए तो ज़ात आ गई।
बचपन छोड कर जवानी में क्या आएये दुनिया तो.गोल से मतलबी हो गई यार..!!
कितनी भी पकड़ लोयह फिसलता जरूर है.यह वक्त है साहबबदलता जरूर है.
संगमरमर से तराशा हुआ ये बदन, ताजमहल तुम्हारे सामने फीका है।
दर्द सब को हे यहा कोई लिखरहा है कोई पड़ रहा है।
जिन्दा है शाहजहाँ की चाहत अब तक,जवान है मुमताज की उल्फत अब तक,जाकर देखो ताजमहल को यारोपत्थर से भी टपकती है मोहब्बत अब तक.
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,जिसको जितनी इज्जत दो,वो उतना ही दुःख देता हैं.
जरा पढ़कर देखो मेरी कहानीहर पन्ना दर्द से भरा पड़ा है।
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो।। Good Morning
अब वो नस्ल हैं बदल चुकी जब फिर से हिन्दू छला जाए,जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाए।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,कठिनाई और संघर्ष सहे बिनाअच्छे दिन नही आते.
हर बात दिल से लगाओगेतो रोते रह जाओगे,इसलिए जो जैसा हैं,उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.
कहने को तो आँसू अपने होते है,पर देता कोई और है..
हम उस दौर में जी रहे हैं,जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.
अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,यह तो करिश्मा हैं मोहब्बत कावरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता.
ताजमहल को बनाने के पीछे 3.2 करोड़ रुपए का खर्च किया गया था।
घमंड पैसों का नहीं साहब,कट्टर हिन्दू होने का हैं।
पैसा बेशक बड़ा होता हैं,पर इतना बड़ा भी नहीं होताकी प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
हर आशिक इश्क़ में ताजमहल बना रहा है,पर शादी के बाद रहने के लिए घर बनाने में हालत खराब है.
जितना गहरा प्यार होता हैउतना ही गहरा वार होता है।
आध्यात्मिक शांति के अमृत से संतुष्ट लोगों को जो सुख और शांति प्राप्त होती है, वह लालची व्यक्तियों को बेचैनी से इधर-उधर घूमने से नहीं मिलती है।
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी.
इस दो पल की ज़िन्दगी मेंहज़ार बार मर चुका हूँ मै।
दर्द की भी अपनी अदा है,वह बस सहने वालों पर फिदा है।
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,क्या बताये ये राज़ कैसा है,कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है…
अगर हिन्दू कट्टर बन रहा हैं,तो उसका जवाबदार सिर्फ मुस्लिम हैंक्योकि अब हिन्दू सहने के मूड में नहीं हैं।
जिनके करीब बहुत लोग हों,उनसे दूर रहना ही बेहतर है..!
हजारों झोपडियां जलकर राख होती हैं, तब जाकर एक महल बनता हैं, आशिको के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता, हसीनाओं के मरने पर ‘ताज महल’ बनता हैं.
बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता हैं,बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते हैं.
क़ैदी है सभी यहाँकोई ख़्वाबों का, कोई ख़्वाहिशों का.!
सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ, मुबारक हो आपको एक नए, सुंदर और कामयाब दिन की शुरूआत….। Good Morning
किसी कोखो दिया मुस्कुरा केकिसी के लिए बहुत रोए हम..।
कुछ तो बात है मोहब्बत में, वरना एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
कौन कहता है कफ़न सफेद होता हैमैंने लाल जोड़े में भी जनाजा देखा है.!
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,एक नया रंग सामने आएगा.
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत तो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता, बस इक पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान न देता।
जरूरी नहीं की कोई बात ही चुभेबात ना होना भी चुभता है बहुत
अपना धन केवल योग्य को दें और दूसरों को कभी नहीं। मेघों को प्राप्त समुद्र का जल सदैव मीठा होता है।
इश्क़ चख लिया था इत्तेफ़ाक सेज़बान पर आज भी दर्द के छाले है.!
कुछ तो फर्क होगा वेद और कुरान में,वरना आतंकी हमेशा मुसलमान ही क्यों बनते हैं।
धूल चटा दो गिद्धों कोजो घर में घुसकर घात करेंजीभ काट लो कुत्तों कीजो हिंदुत्व के खिलाफ बात करे
वाफिक तो मैं भी हूँ,दुनिया के तौर-तरीकों से,पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.
मजाक और पैसा काफीसोच समझकर उड़ाना चाहिए.