765+ Taj Mahal Shayari In Hindi | ताजमहल शायरी स्टेटस कोट्स

Taj Mahal Shayari In Hindi , ताजमहल शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Taj Mahal Shayari In Hindi : ताजमहल भी बनवा देंगे,एक बार उनको हमसेसच्चा प्यार तो हो जाने दो। किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.

ताश के पत्तों से ताजमहल नहीं बनता,नदीं रोकने से समुन्दर नहीं बनता,लड़ते रहो जिन्दगी से हरपलक्योकि एक जीत से कोई सिकन्दर नहीं

हम इतने भी दिलेर नहीं हैं साहेबमोहब्बत के बाद फ़िर मोहब्बत करें.!

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,तो आप समझ लेना कीआप सही राह पर हैं.

सिर्फ़ दो लाइन ही तो लिखता हूँ..कहाँ असर करती होंगी तुम पर..!!

संघर्ष वहीं से शुरू होता है,जहाँ सफलता शुरू होती है.

उस हर चीज सेनाता तोड़ोजो तुम्हे रोक रही हैंसफल होने से.

राह तकते जब थक गई आंखेफिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..

सफर लम्बा है दोस्त बनाते रहिये, दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहिये, ताजमहल न बनाइये महंगा पड़ेगा मगर हर तरफ़ मुमताज बनाते रहिये।

मत बनाओ हवाई ताज़महल हर किसी के लिए, जो सबसे हो जाया करे वो मोहब्बत नहीं होती।

जो होता हैंअच्छा ही होता हैं.

फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द मेंतुम्हारी आँखें रोती है और हमारा दिल..!

किस्से भी अजीब है जिंदगी के वहां मोहब्बत आज भी जिन्दा है, अब जिस्म संगमरमर में दफन हैं और यहां हम तो जिन्दा हैं, पर मोहब्बत सीने में दफन हैं.

कितने हाथों ने तराशे ये हसीं ताजमहल झाँकते हैं दर-ओ-दीवार से क्या क्या चेहरे – जमील मलिक

मोहब्बत को नसीब अगर तेरा साथ हो जाए मेरा छोटा सा आशियाना भी ताजमहल हो जाए।

एक मुलाकात बस आखरी बार,फिर मैं दफन कर दूंगा अपनीमोहब्बत को ताजमहल के पास।

शिक्षक कभी साधारण नहीं होता। प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते है।

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का, वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता…

चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,इकलौता बेटा.मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,टूटी पायल जोड़कर !

मेरी महबूब पस-ए-पर्दा-ए-तश्हीर-ए-वफ़ा तूने सतवत के निशानों को तो देखा होता मुर्दा शाहों के मक़ाबिर से बहलनेवाली अपने तारीक मकानों को तो देखा होता

ताजमहल दर्द की इमारत है नीचे दफन किसी की मोहब्बत है – अज्ञात

कट्टर हिन्दू शेर हूँ बड़ा ही दिलेर हूँप्यार दिखायेगा तो जान वार दूंगाअगर गद्दारी दिखायेगा तो चिर फाड़ दूंगा…

ये भी शायद इश्क की एक अदा है दोस्तों !जिसे कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!

प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है। Good Morning

हर दिल में एक मुमताज होती है,हर दिल एक ताजमहल होता हैं.

खुद का बेस्ट वर्जन बनो,किसी और की कॉपी नहीं.

बुरे साथी पर भरोसा न करें और न ही साधारण मित्र पर भी भरोसा करें, क्योंकि अगर वह आपसे नाराज हो जाए तो वह आपके सारे राज खोल सकता है।

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,वो हार गया,और जिसने खुद को बदल दिया,वो जीत गया.

हमें ख़बर भी नहीं होती कि हमकितने लोगों से आख़िरी बार मिल रहे होते हैं!

मेरे खूबसूरत दिल को भीशायद ताजमहल समझ लिया है लोगो ने,देखने और घूमने तो बहुत लोग आते है,पर रहता कोई नहीं।

जबसे तुझे खोया है,कुछ पाने का मन नहीं है।

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बततो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता,बस इक पत्थर बनकर रह जाता ताजमहलअगर इश्क़ इसे अपनी पहचान न देता।

नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.

कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों? जिन घड़ियों में हँस सकते है उनमें रोये क्यों। !!सुप्रभात!! Good Morning

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना.कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना.

जीवन में सफलता पाने के लिएआपके पास तीव्र इच्छा,निरंतर प्रयास और अक्सरअसफलता से निराश न होने कीशक्ति होनी चाहिए.

अगर आप चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो सबसे पहले आपको उठना होगा- सुप्रभात

हिन्दू जब हिंदुत्व पर डट गया बहुतों कासेक्युलरिज्म का चोला फट गया…

बुद्धिमान व्यक्ति को सारस की भाँति अपनी इन्द्रियों को वश में करना चाहिए और अपने स्थान, समय और योग्यता को जानकर अपने उद्देश्य को पूरा करना चाहिए।

अगर इस जहाँ में मेहनती मजदूर का न नामों निशाँ होता,फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता…

ज़िंदगी से यही गिला है मुझेतू बहुत देर से मिला है मुझे।

प्रेम वो चीज है……..जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता, और नफ़रत वो चीज़ है, जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता -आपका दिन शुभ हो। Good Morning

हिन्दुस्तान की धरती पर हम भगवा ध्वज लहरायेंगेहिन्दू धर्म सनातन है हम अपना धर्म निभाएंगे

उनको नमन रहेगा जो बड़ी उम्मीदों से लड़की पटाने फेसबुक पर आये थे और माहौल देखकर कट्टर हिन्दू बन बैठे।

जब इश्क का जादू चलता है सेहरा में फूल खिल जाता है जब कोई दिवाना मचलता है तब ताजमहल बन जाता है.

किसी के साथ आप वक्त भूल जाते हैंकोई वक्त के साथ आपको..!

जिन्दगी क्या है एक सबर ही तो हैहर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ।

खुश रहो उनके साथजो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे।

हम कोनसा उस बेवफा की वफा के मोहताज है,हमारे सपनों के ताजमहल के लिए उम्मीदवार कई मुमताज है।

तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,कोई नज़र अंदाज़ करे तोह कितना दर्द होता है !!

बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,मगर, सुख बेचने वाले,और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.

अपमानित होकर जीवन की रक्षा करने से अच्छा है मर जाना। जीवन की हानि केवल एक पल का दर्द देती है, लेकिन किसी के जीवन के हर दिन अपमान होता है।

तलवार बन्दुक से खेला हूँ,मुझे डर ना चौकी थाने काछाती ठोक के कहता हूँ,मैं छोरा हूँ हिन्दू घराने का

गुजारिश है कि हमें बेइंतहा तकलीफ ना दो !कहीं ये दिल टूट गया तो फिर किससे खेलोगी।

बुरे वक़्त मेंसबके असली रंग दिखते हैं,दिन के उजाले में तोपानी भी चांदी लगता हैं.

एक शाम और ढल गई,एक दिन और जी लिए हम तेरे बगैर !!

कच्ची सुपारी मीठा पान, काश्मीर बनेगा पाकिस्तान,तो हमने भी कह दिया सफ़ेद हैचुना लाल हैं पान, ठोकेगे इतना पहुच जाओगे कब्रिस्तान।

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..

बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,बस रब को हमारासबर आज़माना होता हैं.

हजारों झोपड़ियां जलकर राख होती है, तब जाकर एक महल बनता हैं, आशिकों के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता और हसीनाओं के मरने पर ‘ताजमहल‘ बनता हैं.

शिक्षा ही सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति हर जगह सन्मान पाता है. शिक्षा यौवन और सौंदर्य को परास्त कर देती है ।

इश्क़ कहाँ देखता है सही ग़लत के पैमानेजिससे होता है वही शख़्स सही लगता है।

बेटियो को चाँद जैसी मत बनाओ ताकि कोई घूर सके,बेटियो को कट्टर हिन्दू शेरनी बनाओ,ताकि घूरने वाले की आँखे निकाल सके।

मुहर्रम में महादेव बसें रमज़ान में रामसंपूर्ण राष्ट्र में भगवा बसे ऐसा हो मेरा हिंदुस्तान

मुसलमानों ने देखते देखते 56 मुस्लिम राष्ट्र बना लिए, आप और हम अपना एक राष्ट्र नहीं बचा पा रहे, बात कड़वी हैं, पर सच्ची हैं, कट्टर बनो।

यह विचार छोड़ दो कि आसक्ति और प्रेम एक ही चीज है। वे शत्रु हैं। यह आसक्ति है जो सभी प्रेम को नष्ट कर देती है।

बहुत खूबसूरत हैं ना वहम ये मेरा..की तुम जहा भी हो मेरी हों.!

जब इश्क का जादू चलता हैसेहरा में फूल खिल जाता हैजब कोई दिवाना मचलता हैतब ताजमहल बन जाता है.

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होतीकोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

भगवा ध्वज हवा से नहीरामभक्तों की जयकारों से लहराता है…

भगवा प्रेम छाया है,राम राज्य फिर से आया है।देख ताकत हिन्दुओ की,पूरा संसार घबराया है।

अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.

Recent Posts