765+ Taj Mahal Shayari In Hindi | ताजमहल शायरी स्टेटस कोट्स

Taj Mahal Shayari In Hindi , ताजमहल शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: August 25, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Taj Mahal Shayari In Hindi : ताजमहल भी बनवा देंगे,एक बार उनको हमसेसच्चा प्यार तो हो जाने दो। किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,……ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,…….जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

लोग खेलतें दिल के साथ हैं,लेकिन तमासा जिंदगी का बन जाता है।

मेरा खालीपन बताता है मुझे,कितनी जगह दे रखी थी उसे..।

अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता…

हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.

रिश्ते ताजमहल की तरह होते हैं, सबको उनकी खूबसूरती तो दिखती हैं, पर उन्हें बनानें में लगी ‘मेहनत’ और ‘वक्त’ किसी को नहीं नजर आता.

हर पहाड़ में माणिक नहीं होता, न ही हर हाथी के सिर में मोती होता है; न तो साधु हर जगह पाए जाते हैं, न ही हर जंगल में चंदन के पेड़।

ताज तेरे लिए एक मज़हर-ए-उल्फ़त ही सही तुझको इस वादी-ए-रंगीं से अक़ीदत ही सही मेरी महबूब कहीं और मिला कर मुझसे

ख्वाब आंखों से गए और नींद रातों से गई,वो गए तो यूं लगा जैसे जिंदगी हाथों से गई ।

दौड़ तब तक रहेगीजब तक जितहासिल नहीं होगी.

मेरे पास मेरा कुछ भी नही,तुम भी थे तो किसी और के … !

खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,लेकिन खुश होकर काम करोगेतो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी .

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है। आपका दिन शुभ हो।

अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो – सुप्रभात

अगर सांप जहरीला न भी हो तो भी उसे जहरीला होने का ढोंग करना चाहिए।

इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताज-महल सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है शकील बदायुनी

किसी का आज देखकरउसका कल डिसाइड मत करना.

यदि पैर में मणि और सिर पर दर्पण रखा जाए, तो भी मणि अपना मूल्य नहीं खोती है।

बहुत कुछ हासिल करने में,कितना कुछ छूट जाता है!

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत तो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता, बस इक पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान न देता।

किसी की अच्छाई काइतना फायदा मत उठाओकी वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.

अगर खूब दौलत हो तो सभी कुछ न कुछ करते हैं, फिर ना जाने क्यों लोग ताजमहल को इश्क़ कहते हैं.

जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया.है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया.

कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.

ये जिन्दगी हैं…जनाबयहाँ हर कोई…एक दूसरे से तंग हैं…!!

ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों,ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं।

मन को छु जाती है तेरी हर बात,आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख, रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई,

यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो,तो सूरज की तरह जलना भी होगा.

इक शख्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिलेइक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।

प्यार तो हमे भी करना था, पर कुछ ख़ास नहीं हुआ, ताजमहल तो हमे भी बनाना था, पर अफ़सोस कि लोन पास नहीं हुआ.

ताजमहल बनवाने की नहीं, घुमाने की करो बातइश्क़ उतना ही करो जितनी है तुम्हारी औकात।

तू रहकर इस दिल में इस दिल को ही तोड़ गया इस तरह, कि हमने हर टुकड़े को नकाश कर तेरी यादों का ताजमहल बना लिया।

जहां डूबा था मैं मुझे वही किनारा चाहिए,तू फिर आ मेरे पास, मुझे तू दोबारा चाहिए.!

“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!

तूफान में कश्तियाँ औरघमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!

नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि..यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती..!!

ताजमहल की ईमारत मोहबत की मिसाल नज़र आती है  हम किस किस के लिए ताजमहल बनाये हमे तो हर लड़की में मुम्ताज़ नज़र आती है

मेरे लिए वो पल सबसे खास है,जिस पल ने मुझे तुमसे मिलाया..!

जलते दीपक में भगवा है कब तक उसे बुझाओगेभगवा मिटाने वालों कैसे सूरज चाँद मिटाओगे…

ज़िंदा है शाहजहाँ की चाहत अब तक, गवाह है मुमताज़ की उल्फत अब तक, जाके देखो ताज महल को ए दोस्तों, पत्थर से टपकती है मोहब्बत अब तक..

ज़रूरी है कि बारिश जैसी लड़कियों कोप्रेम हो जाए रेगिस्तान सरीखे लड़कों से ।

इंसान खुद की गलती पर,अच्छा वकील बनता है,और दूसरो की गलती पर सीधाजज बन जाता है.

किसी का हाथ तभी पकड़ना,जब आप उसका साथ अच्छे सेनिभा सकते हो.

किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम, आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.

अकेला पन क्या होता है, कोई ताजमहल से पूछे, देखने के लिए पूरी दुनिया आती है, लेकिन रहता कोई नही।

अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,तुझे कीचड़ में कमल कौन कहता,यह तो करिश्मा है मोहब्बत कावरना पत्थर को ताजमहल कौन कहता।

ताजमहल आगरा में स्थित है जो पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है और आपको यह बात तो पहले से ही पता होगा कि ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है।

कितने हाथों ने तराशे ये हसीं ताज-महल झाँकते हैं दर-ओ-दीवार से क्या क्या चेहरे जमील मलिक

एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्यामोहब्बत का हकीम मोहब्बत मे मर गया।

ना जाने कितना टैक्स वसूला होगा,एक ताजमहल बनवाने के लिए,गरीबों का शोषण करना जरूरी थामूर्ख शहंशाह को प्यार जताने के लिए.

आचार्य चाणक्य के प्रेरक विचारों को Chanakya quotes in Hindi के माध्यम से पढ़ा जा सकता है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.

गुस्सा उन पे नही खुद पर आता हैकी मैंने उनसे इतना प्यार ही क्यों किया ।

अगर यादें दफ़न हो जाया करती तो, ताजमहल इतना नायाब ना होता।

एक दुष्ट पत्नी, एक झूठा मित्र, एक दुष्ट नौकर और एक घर में एक नागिन के साथ रहना मृत्यु के अलावा और कुछ नहीं है।

उदास कर देती है हर रोज ये ढलती हुई शाम !ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!

इश्क़ उतना ही कर जितना तू सह सकेबिछड़ना भी पड़े तो कम से कम ज़िंदा रह सके।

जिंदगी से प्यार नहीं रहा अब मुझेए मौत तू मुझे अपने पास बुला ले

किसी ने कहा – जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब

कट रही है जिंदगी रोते हुएऔर वो भी तुम्हारे होते हुए।

तुम आगरा की वह ताज हो,तुम इश्क़ में मेरी मुमताज़ हो।

किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.

गरज उठे गगन सारा, समुन्द्र छोड़े अपना किनाराहिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्रीराम का नारा..

मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता !!

मुझे छाव में रखा और खुदजलता रहा धुप में,मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,मेरे पिता के रूप में.

मोहब्बत को नसीब अगर तेरा साथ हो जाएमेरा छोटा सा आशियाना भी ताजमहल हो जाए।

मुरादें मांगकर तुझको दिल पे अपने सजाया है, तिनको को जोड़कर मैंने ताजमहल बनाया है।

इश्क ने इंसान को क्या बना दिया,किसी को कवि किसी को फिकरा बना दिया,दो फूलों का बोझ न उठा सकती थी मुमताजऔर शाहजहाँ ने उसपर ताजमहल बना दिया.

जब इश्क का जादू चलता है सेहरा में फूल खिल जाता है जब कोई दिवाना मचलता है तब ताजमहल बन जाता है.

दिखाने के लिए तो हम भी बना सकते है ताजमहल, मगर मुमताज़ को मरने दे हम वो शाहजहाँ नहीं।

ख्वाब एक ये की तुम सिर्फ हमारी होंहकीकत ये की ख्वाब ही तो हैं.!

वो दलित और ब्राह्मण करते रहेंगेतुम बस हिंदुत्व पर अड़े रहना…

Recent Posts