Taj Mahal Shayari In Hindi : ताजमहल भी बनवा देंगे,एक बार उनको हमसेसच्चा प्यार तो हो जाने दो। किसकी खूबसूरती का दीदार करें हम,आज वो और ताजमहल दोनों आमने सामने हैं.
प्यार तो हमे भी करना था, पर कुछ ख़ास नहीं हुआ, ताजमहल तो हमे भी बनाना था, पर अफ़सोस कि लोन पास नहीं हुआ.
बीता कल नही बदला जा सकता पर आने वाला कल अभी भी आपके हाँथ में है। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
कुछ और पता नही मुझे पर जिसकेलिये मे रोया हु वो तु पहली लड़की है।
ना हम राजमहल चाहते थे,ना कोई ताजमहल चाहते है,हम तो बस आपसे थोड़ा प्यार और थोडी इज्जत चाहते है।
ये रात हम से बहुत प्यार करती हैंसब को सुलाकर हम से अकेले मे बात करती है.!
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning
संसार की सबसे बड़ी शक्ति नारी का यौवन और सुन्दरता है।
सोच रहा हु कि कुछ ऐसा लीख दू,की वो पढ़ के रोए भी ना, सोए भी ना..!
ताज महल क्या चीज़ हैमैं तेरे लिए हीरों का महल बनवाऊंगामुमताज़ महल तो मर के दफ़न हुई थीमैं तुझे जिंदा ही दफ्नाऊंगा.
मिलना था इत्तेफाक, बिछड़ना नसीब थावो उतनी ही दूर गया, जितना करीब था ।
हिन्दू होना भाग्य हैं,पर कट्टर हिन्दू होना सौभाग्य हैं।
तुमने हिन्दू बेटियो को लव जिहाद का दर्द दियाहमने मुस्लिम बेटियो को तीन तलाक से आजादी दीये है हिन्दू संस्कार ये हे हिन्दूत्व
एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.
कभी कभी अधूरी मोहब्बतइंसान को पूरा खा जाती हैं।
ताजमहल को दस बार देखा,और जी ऊब गया,तुझे हजारो बार देखा फिर भीहर बार दिल में यही ख्वाहिश रहीकाश एक बार फिर नजर भर देख लूँ.
संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे, मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ, ताजमहल भी झूक जाएगा चूमने के लिए, में जो एक पत्थर पे तेरा नाम लिख दूँ…
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,पीठ पीछे बात करने के लिए,पगार कुछ नहीं हैं,पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
मेरे साथ बैठ कर रोया वक्त भी एक दिनबोला ‘तू तो ठीक है मगर, मैं ही खराब हूं’
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं..
मोहब्बत हर पल बढ़ रही तुमसे “चक्रवृद्धि ब्याज” की तरह, तू संगमरमरी सी मुमताज बैठी है पहलू में मेरे आगरा के “ताज” की तरह.
वो मोहब्बत नहीं इबादत रही होगी, जो शाहजहां ने मुमताज से की होगी।
दर्द है मगर ज्यादा नहीं हैंनाराज हूँ मगर बिछड़ने का इरादा नहीं हैं.!
हर दिल में एक मुमताज होती है, हर दिल एक ताजमहल होता हैं.
रोज रात को सुलझाकर सिरहाने रखते है जिंदगी को,रोज सुबह ना जाने कैसे उलझी मिलती हैं जिंदगी….
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!!
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,अपने ही मजा लेते हैं,अपनों की हार पर.
ताजमहल क्या चीज है, हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे, शाहजहां ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था, हम तुझे जिन्दा ही दफ़ना देंगे।
कुछ इंसान जिंदगी में बहार बन कर आते है….फिर सब कुछ बहा ले जाते हैं…।
तुम से मिलती-जुलती मैं आवाज़ कहाँ से लाऊँगा ताज-महल बन जाए अगर मुम्ताज़ कहाँ से लाऊँगा साग़र आज़मी
फूलों की सुगंध हवा की दिशा में ही फैलती है। लेकिन इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।
इंसान को परखना हो तो,बस इतना कह दो की,“मैं तकलीफ में हूँ..”
इस ईश्क कि निशानी ने दुनिया को दिवाना बनाया हैं,कैसी होगी वो मोहब्बत ये अफसाना बताया हैं।
नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गयाइक रोज़ मुझे इश्क हुआ और मेरा ख़ुदा बदल गया…
तारीफ खुद की करना फिजूल है,खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है.
अपनी टाँगो का इस्तेमालआगे बढ़ने के लिए करो,दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
मै भी बना लूंगा महल तू मुमताज़ बनके तो दिखा
मूर्ख को सलाह देना, दुराचारी स्त्री की देखभाल करना और सुस्त और दुखी व्यक्ति की संगति करना अविवेक है।
हर दिल में एक मुमताज होती है, हर दिल एक ताजमहल होता हैं.
जिंदगी जो शेष बची हैउसे विशेष बनाइये बाद मेंतो अवशेष होना ही हैं.
बेशक अब मौत आ जायेपर दिल किसी पर न आये।
जब बात ताजमहल बनवाने की आएगी,तो सच्चा प्यार भी कच्चा हो जायेगा।
जब प्यार किसी से होता हैं,हर दर्द दवा बना जाता है,क्या चीज इश्क होती हैं,एक शख़्स खुदा बन जाता हैं
इश्क़ में कोई अमीर-गरीब नहीं होता हैं, ये अलग बात है हर इश्क़ताजमलह जितना मशहूर नहीं होता हैं.
वह जो हमारे मन में रहता है वह निकट है हालांकि वह वास्तव में दूर हो सकता है; लेकिन जो हमारे दिल में नहीं है वह दूर है, भले ही वह वास्तव में पास हो।
एक मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी होती हैं, जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।
यह जिंदगी है साहब !बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?
खुद पर उस मेहनत के लिए गर्व करो, जो तुम कर सकते हो। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये, दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये, ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा, मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
जब अपने ही गैरों जैसे बर्ताव करनेलगे तो फिर क्या अपना क्या पराया….!
कुछ दिन बहुत खुश थे हमअब उसी खुशी का कर्ज उतार रहे हैं।
माना मैंने कि ताजमहल उनके प्यार की निशानी हैं, पर हकीकत में दोस्तों ये हजारों मजदूरों की कुर्बानी हैं.
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुमलगता है तुम्हे हम “जिंदा” अच्छे नहीं लगते…??
जो पूरे साल खाने के लिए गाय खोजते फिरते हैं,कल वही ईद पर सवैयों के लिए दूध खोजते फिर रहे थे।
हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.
एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
खेल सारे खेलना,मगर किसी के भावनाओं के साथ,मत खेलना.
एक अशिक्षित व्यक्ति का जीवन कुत्ते की पूंछ के तरह ही बेकार है जो न तो उसके पिछवाड़े को रक्षित करता है, न ही कीड़ों के काटने से बचाता है।
हाँ में कट्टर हिन्दू हूँ, भगवा मेरी शान हैं, तिरंग मेरी जान हैं,पुकारती पुकारती पुकारती माँ भारती, खून से तुम तिलक करो, गोलियों से आरती।।
यह मनुष्य का मन ही है जो उसके बंधन या स्वतंत्रता का कारण है।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning
रिश्तें राजमहल की तरह होते हैं, सबको उनकी ख़ूबसूरती तो दिखती हैं, पर उन्हें बनाने में लगी “मेहनत” और “वक्त” किसी को नजर नहीं आता हैं.
हमारा हिंन्दु धर्म हमको आतंकवादी नही,बल्की बाहुबली बना देता हैं।।
सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहींदिल का दीवाना होता है
मत मिलाया कर उन्हेंए-ख़ुदाजिन्हें तू मिला नही सकता.!
हिन्दुत्व धरा का धर्म हैभगवा नही झुकेगा,काफिला शेरो का हैकुत्तों से नही रुकेगा।
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।।
जिसको देखो वो दुःखी है,आखिर ये खुशी जा किसके पास रही है..
एक महकते एहसास के साथ, एक नये विश्वास के साथ, बाग़ में कलियों के खिलने के साथ, आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ। Good Morning
इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताज-महल,सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है…
हर सुबह अपने साथ नए विचार और नई ताक़त लाती है। आपका दिन शुभ हो। Good Morning
अगर खुद पर यकीन हैं तो,अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.