2425+ Suvichar Shayari In Hindi | जीवन के सुविचार हिंदी में

Suvichar Shayari In Hindi , जीवन के सुविचार हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: July 31, 2024

Suvichar Shayari In Hindi : उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं, जो समाज के हित में ना हो ! हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है, दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है !

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती हैं और भाग्य लिफ्ट की तरह, किसी समय लिफ्ट तो बंद भी हो सकती हैं पर सीढ़ियाँ हमेशा ऊंचाई की तरफ ले जाती हैं।

“मत बनाना रिश्ता इस जहां मेंबहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगाहर एक रिश्ता एक नया ग़म देगाएक तरफ बेबस तुऔर एक तरफ हंसता जमाना होगा”

क्योंकि असंभव जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं।

झूठ बोलना भी एक ‘कला’ है जिसमें इंसान अपने बुने, हुए जाल में फंसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।

रहमतों की कमी नहीं ‘ऊपरवाले’ के ख़ज़ाने में…झांकना खुद की झोली में है कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही….

दोस्तों हर दिन आपके जीवन में बदलाव लाने का बेहतरीन अवसर होता है।

अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो, अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं।।

वरना समय तय कर लेगा कि ..आपका क्या करना है।”

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,  ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है….

हमेश सही काम करो। इससे कुछ लोगतो कुछ होंगे लेकिन बाकियों को यह हैरान कर देगा।

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहियें,क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

नाकामिया आपको अपनी गलती सुधारने औरवापस दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

हर कोई इस बात से अनजान है कि वो खुद कितना क़ीमती है!

मन की शांति से बढ़कर.. इस दुनियाँ में कोई दौलत नहीं!

किसी की गलतियो को बेनकाब ना कर!!इश्वर देख रहा है तू हिसाब ना कर!!

कुछ खो कर लौटे या न लौटे पर आपका ‘कर्म’ अवश्य लौटता है फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा.

तकदीर भी बदलेगी,तस्वीर भी बदलेगी,हिम्मत ना हार हाथों कीलकीरें भी बदलेगी..!!

विवेक के मामलों में बहुमत केनियम का कोई स्थान नहीं है।-महात्मा गांधी

बुरा वक़्त सबका आता है लेकिन जो इस वक़्त में सम्भला रहता हैं वही खुद को बेहतर मुकाम तक पंहुचा पाता है।

जिसने जीवन में प्रभु कृष्ण का आश्रय लिया है उसके जीवन में दुविधाएं, प्रश्न और संशय नहीं रहेंगे

जब आप सबकुछ गवा बैठे तोउससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं।

जो आप करवाना चहते हैं वह किसी और सेउसकी इच्छा से करवाने की कला ही नेतृत्व है।-इवाइट आइजेन्होवर

जब अकेले हो तो,मन पर काबू रखना सीखो।और जब सबके साथ हो तो,जज्बात पर कंट्रोल करना सीखो।

“दोस्तों जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते तब तक आप जिंदगी में कभी सफलता नहीं पा सकते।” – Aaj Ka Suvichar

ईश्वर की शरण में निस्वार्थ जाइए, वो सब जानतें हैं आपको क्या चाहिए।

हमारे स्टेटस में भी एक अजीब नशा है, जो भी एक बार पढ़ता है वह बार-बार पढ़ता है।

हजारों मील की यात्रा एक छोटे से कदम से ही शुरू होती है।

हम यदि दुखी होकर भी हंस रहे हैं तोसफ़लता की एक सीधी चढ़ गये हैं।

मेहनत करने की आग मन में इतनी होनी चाहिए की बिना सफलता पाए एक पल भी चैन से बैठने का मन नहीं होना चाहिए।

जब परिस्तिथियां बदल जाये तोरणनीति बदल देने में भी कोई बुराई नहीं है।

“जिंदगी के किसी भी रिश्ते में निखारसिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आताबल्कि हालात और वक़्त नाज़ुक होतब दिल से हाथ थामने से आता है”

आप कब ग़लत थे इसे कोई नहीं भूलता।”

सोच का ही फर्क होता है वरना कठिनाइयां हमको कमजोर नही बल्कि ताकतवर बनाने आती है।

जिंदगी में कभी समस्याएं आनेपर कभी निराश ना हो,क्यूकि कमजोर तेरा वक्त होता है,तू नहीं।

सुख में जो साथ दे वो रिश्ते होते है, लेकिन दुःख में जो साथ दे वो फ़रिश्ते होते है।

कड़ी मेहनत को केवल कड़ी, मेहनत से ही हराया जा सकता है !

सफलता एक खराब शिक्षक है।-प्रसिद्ध कथन

जीवन बहुत ही सुंदर हैं इसको फालतु की बातो. व लडाई झगड़े में बेकार ना करें.

असंभव और संभव के बीच में अंतरव्यक्ति के ढृढ़ निश्चय पर निर्भर करता है।

साथ आना एक शुरुआत है, साथ बने रहना उन्नति हैऔर साथ मिलकर काम करना सफलता है।

हर रोज आजकल मैं सरेआम बिकता हूँ. मैं ज़मीर हूँ साहब आजकल कहां टिकता हूँ।

जागृत अवस्था में ही सर्वश्रेष्ठ सपनों का सुजन होता है।

मेहनत का फल और समस्या का हल,देर से ही सही पर मिलता जरूर है..!!

सच्चाई की राह पर चलते हुएभले ही अकेले रह जाए..लेकिन इतना जरूर याद रखना कीसच्चाई की राह पर चलने वालों के साथभगवान हमेशा साथ होते हैं।

जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।

अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता हैतो उस बात का बुरा मत मानो,क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

दरअसल, अपने पार्टनर को जानते हुए भी कई बार पार्टनर अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका से यह उम्मीद करता है कि वह उसके दिल की बात उससे शेयर करे।

जब वो अपनों से ठोकर खा के आता है।

दृढ़ता से खड़े रहने से पहले तय कर लें किआपके पांव सही जगह पर हैं।

अगर आप उस वक्तमुस्कुरा सकते हो,जब आप पूरी तरह टूट चुके हो,तो यकीन कर लो कि, दुनिया मेंआपको कभीकोई हरा नहीं सकता..!!

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे हैं।

अगर आप आसान तरीके से कुछ समझा नहीं सकते,तो आप खुद उस विषय को पूरी तरह नहीं समझते।-आइंस्टीन

रिश्तो को अगर भावनाओं से बांधा जाएतो वह कभी टूटते नहीं…और अगर स्वार्थ से जोड़ा जाएतो वह कभी टिकते नहीं…

वहां न जाएं जहां राह ले जाए,वहां जाए जहां राह न हो,और वहां अपनी छाप छोड़ आएं।

मेहनत वो सुनहरी चाबी है जोबंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है

“सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगरतो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए”

जिन्दगी आपको वह नही देगी जो तुम्हे चाहिए, जिंदगी आपको वह देगी जिसके तुम काबिल हो।

मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है।

सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरियां नहीं होती।  ये तो अंदरुनी ताकत है जो सब में नहीं होती।

“जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।”

व्यक्ति के कर्म से ही उसके विचारो की व्याख्या होती है.

“किसी का प्रिय बनकर उसे खो देना किसी का प्रिय न बनने से कई बेहतर है।”Kisi Ka Priy Banakar Use Kho Dena Kisi Ka Priy Na Banane Se Kai Behatar Hai.

चोरी और झूठ यह दो बातें…इंसान के चरित्र पर ऐसा दाग लगा देती है…जो कभी मिट नहीं सकता!!

संसार में मनुष्य एकमात्र ऐसा प्राणी है जिसका जहर उसके शब्दों में होता है।

हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं, तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।

जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं, उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं

अगर कोई नए विचारों को ग्रहण नहीं करता तो अपनी तरकी का खुद बाधक बनता है।

आनंद वहा नहीं हैं जहा धन मिले,आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।

ख्वाहिशे छोटी हो या बड़ी उन्हें पूरा करने के लिए बस आत्मविश्वाश में गिरावट नहीं आनी चाहिए।

जो उड़ने से ही डरते हो वो कभी उड़ान नहीं भर सकते।

जिंदगी में अपनेपन का पौधालगाने से पहले जमीन परख लेनाक्योंकि, हर मिट्टी की फितरत मेंवफा नहीं होता ।

रिश्तों की पहली शर्त सम्मान है!!जो आपको सम्मान नही दे सकते!!वो रिश्ता नही निभा सकते!!

Recent Posts