Sukh Dukh Shayari In Hindi : “ बड़े लोगों को अपना जरूर बनाओ,लेकिन छोटे लोगों को भी अपनाओक्योंकि अंतिम समय में वही कंधा देते हैं,बड़े तो कार से सीधे श्मशान घाट पहुंच जाते हैं…!!! “ अगर आप उसी इंसान कीतलाश कर रहे हैं जोआपकी जिंदगी बदलेगा,तो आईने में देख लें….!!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहींवो गुलाब जो आज तक खिला नहींआज के दिन आपको वो सब कुछ मिलेजो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
एक औरत माँ बनने के लिएअपना अस्तित्व दाव पर लगा देती हैलेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिएउसी माँ को दाव पर लगा देता है
परेशानियों का बोझ मेरे सर पर कुछ इस कद्र आया की मेरी हस्ती खेलती जिंदगी का तहस-नहस होना निश्चित हो गया।
“यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते।”
ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है,सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है।क्या कहा ?अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है,आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है।
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!
“इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”
“ ख़ुशी किसी भी बाहरीस्थितियों पर निर्भर नही करती,यह हमारे मानसिक द्रष्टिकोणपर निर्भर करती है….!!
दर्द का कहर बस इतना है की आँखे बोलने लगी है और आवाज रूठ सी गई है।
बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,चारों इक्के थे हाथ में, और इक बेग़म से हार गये।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
एक गरीब “माँ” की झोपड़ी मेंपांच बेटे तो समा जाते हैं,लेकिन 5 बेटों के बंगलों मेंएक “माँ” नहीं समाती।😧😔
आप दुसरो को तब तक खुश नही कर सकतें जब तक आप खुद खुश नही हो !क्योंकि आप दुसरो को वही चीज़ दें सकतें हो जो आपके पास हो !!
मैं फिर से निकलूंगा तलाश ए-जिन्दगी में,दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो।
उनकी सारी गलतियों को हम,उनकी नादानी समझ कर भूल गए,,कभी समझ में नहीं आया नादान वो थे या हम।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में।
एहसास-ए-मोहब्बत क्या है,ज़रा हमसे पूछो।करवट तुम बदलते हो.नींद मेरी खुल जाती है।
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.
ज़िन्दगी मौका देती है !!तो धोखा भी देती है !!
कैसे बताऊ की क्या हैं हाल मेरे इस दिल का कैसे समझाऊ की घुट-घुट के जी रहा हूँ में अपने हर पल को।
बड़े बनना अच्छी बात है।लेकिन उनके सामने नहींजिन्होंने हमें बड़ा किया है।❤ लव यू माँ
“ अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम…!!!
खुशी में उतना भी ऊँचा ना चढ़ जाना कि निचे आने पर चोट लगे आसमान कितना भी बड़ा क्यूँ ना हो जो धरती से जुड़े उसीके जीवन में खुशियाँ खिले
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से, ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं💔
कहता था तू ना मिला मुझे, तो मैं मर जाऊंगा,वो आज भी जिंदा है यही बात, किसी और से कहने के लिए।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।
हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है !!बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है !!
आपका जीवन प्यार से भरा होआपको खुशी के हजारो पल मिलेकभी किसी दुख का सामना न करना पड़ेआपको आने वाले कल ऐसे मिलेंआपको जन्मदिन मुबारक हो
मेरी मुस्कान में भी दर्द बसता है, वो झूठ है जो तुझे सच लगता है।
तेरे दिल से निकाले जाने के बाद, अब दुःख में रहते हैं और खुद में रहते है।
मेहनत अगर लगन से की जाये तो अच्छे परिणाम मिलना तय होता हैं
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।
धड़कन के भी कुछ उसूल होते हैं, ये भी हर किसी का नाम सुनकर तेज़ नहीं होती..!!
प्यार ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,पर ज़िन्दगी बस दर्द बढाने के लिए है।मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,ये हँसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
“जिस चीज पर हम भरोसा करते हैं , उससे उलट काम करता है, तो खुशी नहीं मिल सकती।” फ्रीया सटाक
ज़िन्दगी जीने के रहस्य को !!किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता !!
⇒⇒ अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
“ जीवन में आप कितने खुश हैये महत्वपूर्ण नही है,बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैंये महत्वपूर्ण हैं…!!
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता।अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,हमें तो भूल जाना भी नहीं आता।
ना मेरा दिल बुरा था,ना उसमे कोई बुराई थी।सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी।
बस यूही उम्मीद दिलाते है ज़माने वाले,कब लौट के आते है छोड़ के जाने वाले।
कुछ रिश्तेकिराए के घर जैसे होते है,कितना भी दिल से सजा लो,कभी अपने नहीं होते है..
टीम टीम करते तारे बिखरे हैं आज सारे तुम खुश हो जीवन में इसलिये वो नाच उठे आसमां में
चलते फिरते जिनकी आंखों मेंप्यार और जुबा पर दुआएं रहती हैं।वह कोई और नहीं वह सिर्फ मेरी माँ है।
जिस माँ ने तुम्हरी हर जरुरत पूरी की,हर जरुरत पूरी की नहीं हमे जरुरत कह के क्यों दुरी की,
ख़ुशी उसको ही रास आती हैं वही करता हैं मोल इस पल का जिसने पिया हैं आंसू का घुट जिसने सहा हैं गम का अँधेरा
आंसुओं के समंदर बहकर हम तो ग़मों में दुखों में डूबे रहते हैं।
वो लफ़्ज़ों में जीने वाला अब खामोशी में रहता है.!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है।
बादल दुखों के छटते ही नहीं, यूँ ही नहीं आँखों के आसमान से बारिश गिरती है।
“जीवन में सबसे अच्छा उपहार होता है, सुख और दुःख की संतुष्टि की क्षमता।” QUOTES FROM PROPHETS LDS
ख़ुशी का साथ सबको भाता हैं हर कोई इसे पल-पल चाहता हैं गम की बैला आती हैं जीवन में सबके इससे ही तो खुशियों का मोल सजता हैं =========
माँ के प्यार के आगेदुनिया का हर प्यार फीका है।
ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से’आपको जन्मदिन मुबारक हो, सीधे दिल और जान से.
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है।जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं, अल्फ़ाज़ मेरे मतलब मोहब्बत में बरबाद, और भी हुए हैं💔
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े।
“मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना, मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।”
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो !!जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो !!
“भूलने वाली बातें याद हैं, इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।”
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती💔
बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
मैंने कभी किसी को आज़माया नही,जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही।किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।
⇒⇒ जो ज़ख़्म आप देख न पाएं समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
वो जो कहते थे हम आपसे ही बात करते हैं,वो ना जाने अब कितनों से बात करते हैं।
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।गणपति बाप्पा मौर्या
बेवजह ही बोया करो ज़िन्दगी में प्यार के बीज, इश्क़ के पेड़ हमेशा खुशियों की बारिश लाते है।
हर पल फ़रियाद करता हूँ तेरी खुशियों की, तेरे बिना सपना भी किसी का देखा नहीं पता नहीं और क्या चाहती है तू, मैं तो खुशियाँ भी कुर्बान करते सोचता नहीं..!!
लिखना था कि खुश है तेरे बगैर भी यहाँ हम,मगर कमबख्त आँसू है कि कलम से पहले ही चल दिये।
अक्सर वही शक्श धोखा देकर जाता हैं जिस पर हमें खुद से भी ज्यादा विश्वाश होता है।
पता नहीं उसके हाथों में क्या जादू है?माँ के जैसी रोटियांकोई बना ही नहीं सकता।