Sufi Shayari On God In Hindi : कितने ना समझ है दुनिया वालेकल के लिए क्या-क्या जुटा कर रक्खा है,चाहता खुशियाँ है मगर दुखों को बटोर रक्खा है. जाने कैसे जीते है वोजो कभी तेरे सीने से लगे है,मेरे साकी, हम तो नैनलड़ाकर ही बेसुध पड़े है.वंदना पनेसर
न ले हिज़्र का मुझसे तू इम्तिहां अब,लगे जी ना मेरा तेरे इस दहर में।
खुदा जाने कौन मांग रहा है दुआ मेरे लिए, डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है..
इतना सच्चा# हो हमारा विश्वास#,#हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा# करे वास?।
“ फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआइश्क मुकम्मल, इंसानों को तोहमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है….!!
याद रखना दोस्त दिल से मांगी गयी दुआ कभी अधूरी नहीं जाती।
जब कोई आपका हाथ और साथ दोनों छोड़ जाता है तो भगवान आपकी उंगली पकड़ने के लिए किसी न किसी को जरूर भेजता है।
इलाही कुछ फेर बदल कर डस्टर मेंहम सवाली बनायेंगे और वो ख़ैरात बने.
इस दुनिया से कभी आशा मत करो और भगवान से कभी निराशा मत करो।
“ तेरे बाद कोई है ना तुझसे पहले ही,अब बिछड़ केतुझसे मौला जाऊं भी कहां…!!
“ दिल भी सूफी हैसाहब शब्द बिखेर करइबाददत करता है…!!
मंजिलो की खबर खुदा जाने ,इश्क़ है रहनुमा फ़कीरो का
हर धर्म में पुण्य का कार्य करने के लिएलाखों रूपये खर्च कर देते है लोग लेकिनवही लोग चंद रूपयों के लिए बेईमानी,लड़ाई-झगड़ा और चोरी करते है.
“महादेव”आप पर क्या लिखूं ! कितना लिखूं ! रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं !
“ जाने कैसे जीतें हैंवो जो कभी तेरे सीने से लगे हैं,मेरे साकी, हम तो नैनलड़ाकर ही बेसुध से पड़े हैं…!!
मैं रोज गुनाह #करता हूँ, वो रोज़#बख्श देता है,मैं आदत से #मजबूर हूँ, वो#रहमत से मशहूर है?।
हसीन फिज़ाओ में उलझकर एक राज जाना, कहते है जिसे दुनिया मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है ।।
भक्ति का अंतिम लक्ष्य भगवान को प्राप्त करना है।
दिल भी सूफी है साहब शब्दबिखेर कर इबाददत करता है।
आज फिर जो मुर्शीद को याद किया,यूं लगा जैसे दिल के आईने को साफ किया।
जिसे खुदा चाहिए वो धर्म के पीछे क्यों जाएगा,जो धर्म के पीछे जायेगे वो खुदा को कैसे पाएगा।
मोहब्बत की है तुझसे और मोहब्बत ही करते रहेंगे, जहाँ भी है तू बस सलामत रहे, यही दुआ हरदम करते रहेंगे..
खुदा ने उसी सजदे को कबूल फ़रमाया, जो खुद को भूलकर खुदा को लेकर आया.
तेरी आवाज है कि सूफी का कोई नग्मा है,जिसे सुनूँ तो सुकूँ जन्नतों सा मिलता है।
लाख पर्दे झूठ के खींच दो ज़माने के सामने,क्या कहोगे क़यामत के दिन ख़ुदा के सामने।
अगर भगवान मुझसे आकर बोले की मैं तेरी कोई एक दुआ पूरी करूँगा, तो उस वक़्त मैं अगले 7 जन्मो तक सिर्फ तेरा ही साथ मांगूंगा।
एक ऐसी रात भी हैजो कभी नहीं सोती ये सुन करसो न सका रात भर नमाज़ पढ़ी हमने
यार को हमने जा ब जा देखाकभी ज़ाहिर कभी छुपा देखानियाज़ बरेलवी
खुशियों से ज्यादा मैंने सिर्फ तुम्हे अपनी दुआओं में माँगा है, अपने इस दिल को मैंने सिर्फ तुम्हारे ही हवाले किया है।
“ तुझ में घुल जाऊं मैंनदियों के समन्दर की तरह,और हो जाऊं अनजानदुनिया में कलंदर की तरह…!!
“ जिंदगी में हमेशा से यही सोचता रहा,दिल में खुदा है तो किसे खोजता रहा….!!
ईश्वर में# आस्था है#तो उलझनों में भी रास्ता है?।?सुप्रभात?।
दुनिया है दिखावे की, इस से दूर रहो और भगवान की भक्ति में चूर रहो।
सारे ऐब देखकर भी मुर्शीद को तरस है आया,हाय! किस मोम से खुदा ने उनका दिल है बनाया।
अपनी छवी बनाय के जो मैं पी के पास गईजब छवी देखी पीहू की तो अपनी भूल गई– अमीर खुसरो
भगवान का घर आत्मा के लिए एक जिम के समान है।
“ उनकी वज़ाहत क्या लिखूँ,जो भी है बे-मिसाल है वो,एक सूफ़ी का तसव्वुर,एक आशिक़ का ख़्याल है वो…!!
“ अतीत के गर्त में भविष्यतलाश करना एक बेवकूफी है,जो वर्तमान में रहकर भविष्यसंवारे, वो सच्चा सूफी है…!!
ईश्वर का# संदेश#सोने से पहले तुम सब# को माफ कर दिया करो,#तुम्हारे जागने से पहले मैं#तुम्हें माफ कर दूँगा ?।
“ अतीत के गर्त में भविष्यतलाश करना एक बेवकूफी है,जो वर्तमान में रहकरभविष्य संवारे, वो सच्चा सूफी है…!!
आपको जो भी पल मिले हैं उनके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करो।
सिर्फ मैं ही #श्रेष्ठ हूं यह मेरा #अहंकार है#इस अहंकार को ईश्वर# भी सहन नहीं करता?।
कर्म अच्छे करोगे तो किस्मत भी दासी है, नीयत अच्छी होगी तो घर पर ही मथुरा काशी है।
विश्वास करो…#मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,#जो तुम्हारे लिए #उचित था…मैंने आज #तक जो कुछ किया##तुम्हारे मंगल के# लिए किया?।
दुआ में दूसरों की खुशियां मांग कर देखो, उनकी ख़ुशी में खुद खुश होकर देखो..
भगवा भी है रंग उसका सूफी भी, इश्क की होती है ऐसी खूबी ही।
ऐ खुदा मेरी बस इस दुआ को तू कबूल कर ले, उसकी जिंदगी के सारे दुःख छीनकर तू मुझे भेज दे।
खुदा से एक एहसास का नाम हैजो रहे सामने और दिखाई न दे.
जब आप समझ जाओगे कि हर किसी के अंदर ईश्वर का एक अंश है तो आप किसी का बुरा करने से पहले सौ बार सोचोगे।
बयान नहीं होता अब हाल-इ-दिल हमसे तुम समझ जाओ खुद से तो खुदा की रहमत समझें हम..!!
“ इलाही कुछ फेर-बदल कर दस्तूर में,मैं सवाली बनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
अब मैंने जिंदगी को जिया है,जब खुदा को महसूस किया है.
हम अपनी म्यार ज़माने से जुदा रखते हैं,दिल में दुनियां नहीं इश्क़ -ए- ख़ुदा रखते हैं.म्यार – प्रेम
भक्ति एक तरीका है अपनी नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मक करने का। Good Morning Spiritual Quotes in Hindi
जितने #खुशियां आज हैउससे ज्यादा #कल हो।?सुप्रभात?।
हमारा तो इश्क़ भी सूफियाना हैइश्क़ करते करते हम खुद ही सूफी हो गए
रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं क्या मांगें आपसे, चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं.
बस अफ़सोस हमें आजतक इस बात का ही रहता है की जिनके लिए हम दुआ माँगा करते थे, वो ही हमारे पीठ-पीछे किसी और से इश्क़ करते थे।
कभी भी अपने आप को अकेला मत समझो, भगवान हमेशा आपके साथ है।
“ इल्मे सफीना को आज तुमइल्मे सीना में तब्दील कीजिए,सूफियाना अंदाज में खुद कोसूफी काव्य से रूबरू कीजिए…!!
आपकी आवाज़ ही कोई सूफी का नगमा हैजिसको सुनो तो सुकून जन्नत सा मिलता है.
दुआ है मेरी कि हिफाज़त रहे हमेशा, एक आप और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा..
न ले हिज़्र का मुझसे तू इम्तिहां अब, लगे जी ना मेरा तेरे इस दहर में।
जिन्हें फ़िकर थी कल की वो रोये रात भर,जिन्हें यकीन था रब पर वो सोये रात भर.
“ मोहब्बते मेहरबान मुर्शीदमेरे तू आजा, के अब हमसबक वफा का भूलने लगे…!!
मुश्किल रहे आसान आसान लगने लगी है, लगता है मेरे माँ-बाप की दुआओं का असर होने लगा है।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहाँ आपको, अगर आप मांगे आसमा का एक तारा, तो खुदा देदे सारा आसमा आपको.
अगर आपकी दुआए हमारे साथ रहेंगी तो कसम से हमारी जिंदगी में खुशियां हज़ार रहेंगी।
हमें किसी की दुआ की जरुरत नहीं, हम खुश हैं अपनी इस घिसी-पीटी जिंदगी से ही।
“ इलाही कुछ फेर-बदलकर दस्तूर में, मैं सवालीबनूँगा और वो ख़ैरात बने…!!
मेहरबां महबूब ने दुनिया के हर गम से छुड़ा दिया,मैं तो कमज़रफ थी, उसने फिर भी सीने से लगा लिया।
अब खुशी देकर आजमा ले खुदा इन गमो से तो में मरा नही ।।
“ हुम्हे पता है तुम कहींऔर के मुसाफिर हो, हुम्हाराशहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था…!!