1929+ Success Shayari In Hindi 2 Lines | 2 Line Motivational Shayari in Hindi

Success Shayari In Hindi 2 Lines , 2 Line Motivational Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 27, 2023 Post Updated at: June 28, 2024

Success Shayari In Hindi 2 Lines : जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी कठिन सड़कें हमेशा खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं

कोशिशों पर कोशिश जो करते लगातार हैं, सही मायने में सफलता के हकदार वो ही हैं।

हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं,Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

"हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत II"

आज आप जितना दर्द महसूस करेंगे,कल आप उतना ही ताकतवर महसूस करेंगे।

"सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II"

"जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I"

आइने की तरह होती है जिंदगी आप मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी . इस जिंदगी से हजारों शिकायत है मगर इस तस्वीर ने हमें खामोश कर दिया !

“जीवन में पछतावा करना छोड़ोकुछ ऐसा करो की आपको छोड़ने वाले पछताए”

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

खूबसूरत चाँद तारों वाली यह रात है, तुम साथ नहीं मगर तुम्हारी याद मेरे साथ है. 🎂🎂🎂

गलत पासवर्ड से एक छोटा सामोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,गलत तरीके से जिंदगी जीने सेजन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

ऐसी कोई मंजिल नहीजहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो

इरादा है कुछ खास करूँगा, एक दिन अपना भी नाम करूँगा।

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।

मेहनत ही एक ऐसी चीज है जो आपको उस मुकाम तक पहुंचाएगी जहां आप जाना चाहते हो।

रहता भी है, सहता भी है,बनकर दरिया सा बहता भी है,पाता भी है, खोता भी है,लिपट लिपट कर रोता भी है।

यह इंग्लिश का एक मुहावरा है जिसका हिंदी में अर्थ है – जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते… जो की 100% बिलकुल सच है।

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,नकाब हटा देता हैं.

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

जिसने जिंदगी में हार मान ली राजी से, जो मुसीबतों से लड़कर जीत गया बाजी से।

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,बस अगला कदम पिछले से बेहतरीनहोना चाहिए..!!

• हदे शहर से निकली तो गाँव गांव चली कुछ यादे मेरे संग पाँव पाँव चली सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव छांव चली!

ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है,सरल शब्दों में उससे आज कहते है।

आप जो कुछ भी कर रहे हैउससे खुश नहीं हैतो आप उस काम में पूर्ण कामयाब नहीं हो सकोगे।

खोल आंख, जमीन देख, फलक देख, फिजा देख मशरिक़ कह निकलतय होवे सोरज को ज़रा देख

रोज़ रोज़# गिर कर भी मुकम्मल# खड़ा हूँ,#ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे# कितना बड़ा हूँ🙂🙂।

जिनके इरादे नेक होते है.. उनके दोस्त अनेक होते हैं !!

अगर किसी भी कार्य की शुरुवात एक ख़ुशी मन से की जाये तो वो जरूर सफल होता हैं।

“मुस्कुराकर देखो तो सारा जहाँ रंगीन हैवर्ना भीगी पलको से तोआईना भी धुधंला नजर आता है”

सारे सबक हम किताबें से नही सिखते है, कुछ सबक हमें जिंदगी खुद सिखाती है।

“जल्द मिलने वाली चीजेज्यादा दिन तक नहीं चलतीऔर जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती हैवो जल्दी नहीं मिलती”

कश्ती डूब कर निकल सकती है शमा बुझ कर भी जल सकती है मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी ।

जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया.है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया.

चलता रहूँगा पथ पर,चलने में माहिर बन जाऊंगा।या तो मंजिल मिल जाएगी,या,अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।

सफल लोग कोई और नहीं होतेवो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!!

ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारीहौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने काइसलिए अभी भी सफर जारी है।

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिलमेरा हौसला देखकर..!!

आपकी सफलताएं और आपकी उपलब्धियां आपके मरने पर आपके काम नहीं आती।

जिंदगी में अक्सर वही लोग कामयाब होते है, जिनमें मंजिल तक पहुंचने के लिए अपने अंदर जोश, जुनून,जज्बा रखते है।

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है

गुलाब की तरह 🧎‍♀️हो तुम मां! मेरे मन मंदिर #में महकती हो#।#ज़िंदगी का सार हो तुम मां! #तुम्हीं दिल से मुझे समझती हो😔😔।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हैपंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

जरूरी नहीं कि हर ठोकर आप को गिराने के लिए ही हो कुछ ठोकरें आपको सिखाने के लिए भी होती हैं।

जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,वह चीजों को अलग तरह से करते है।

भाग्यशाली वह नहीं होता जिसका भाग्य अच्छा हो, अपितु वह होता है जो अपने भाग्य से खुश हो !!

मत बेथ आशियाँ में पैरों को समेत कर,कर हौसला खुली फिज़ाओ में उड़ान का ।।

जो खैरात में मिलती कामयाबीतो हर शख्स कामयाब होता,फिर कदर न होती किसी हुनर कीऔर न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

चार कदम चलकर ही थक जाता है,और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है,तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,जो पानी है सफलता तो चलना होगा।

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है,प्यास भी है, आस भी है,ख्वाबो का उलझा एहसास भी है।

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है, उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

हर बहाना किनारे रख दीजिए और इस बात को याद रखिए कि हाँ में कर सकता हूँ !!

अगर आप गरीबी में पैदा हुए हो तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं, लेकिन आप गरीब ही मरते हो तो सारा दोष आपका है।

हाथ बांधें क्यों खड़े हो हादसों के सामनेहादसे भी कुछ नहीं है हौसलों के सामने।

तब तक अपने काम पर काम करें, जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !

चले गए बुरे दिन, अब वापस नहीं आयंगे,अब मत चिंता कर कुछ बुरा होने की,वर्ण यह दिन भी बुरे हो जायँगे ।।

जिनके पास इरादे होते हैंउनके पास बहाने नही होते

सफलता सिखाती है सभा में खड़े रहना, असफलता सिखाती है सफलता के लिए अड़े रहना।

किसी से जब दिल #का लगाव ज्यादा #हो जाता है#,#तो वो उसकी क#दर 🚶‍♀️करना भूल जाता है😔😔।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “

अगर आप किसी चीज़ के सपनेदेख सकते है, तो आप उसेहासिल भी कर सकते है।

माना कि किस्मत मौका देती है,लेकिन मेहनत चौका देती है।

यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक कि वो तुम्हारी कहानी न लिख दे !

अगर आपने आज पैसे को बचा लिया तो आगे चल कर पैसा आपको बचाएगा।

जितने अच्छे आपके रिश्ते होंगे, उतना ही अच्छा आपका जीवन होगा।

तुम्हारे घर में दरवाजा है लेकिन तुम्हे ख़तरे का अंदाजा नही है, हमे ख़तरे का अंदाजा है लेकिन हमारे घर में दरवाजा नही हैं।

निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

जिंदगी को बदलने के लिए इंसान को बहुत संघर्ष करना पड़ता है, तभी तो बाद में अच्छी जिंदगी गुजारना होता है।

Recent Posts