Success Shayari In Hindi : इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है। हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है,मान लो तो हार है,ठान लो तो जीत है।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है, हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
चमक रहा हु आज तोन जाने लोग क्यों परेशान हैंन जाने कितनी रात मैं सोया नहींइन सभी बातो से ये अनजान हैं
सफलता के रास्ते में कठिनाई और संघर्ष तो आएगा ही मेरे दोस्त क्योंकि अगर सफलता प्राप्त करना इतना आसान होता तो आज दुनिया का हर इंसान सफल होता ।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
एक सच्चे मन से की हुयी काम में इंसान को जरूर सफलता मिलता है।
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ कामयाबी पानी है तो संभल जाओ, मत शोर करो अपने प्रयासों का ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से, टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो।
जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।
सफलता यूं ही नहीं मिलती सरे बाजार में, खुद को तपाना पड़ता है अग्नि की बौछार में।
• सब्र करो और शांत रह कर मेहनत जारी रखो उपर वाला सब कुछ ठीक कर देगा!
ताश के पत्तों से महल नही बनता, नदी को रोकने से समंदर नही बनता,बढ़ाते रहो जिंदगी में हर पल, क्यूंकि एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।
जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखता है वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं ।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.,
जीवन की किताब को सच्चाई से भरो,अपने अद्भुत किरदार को विकसित करो।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों, जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है, मेरी मंज़िल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना है.
ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो पर,उसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए।
“💐💐 जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं, एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं। 💐💐”
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
जब आप रास्ते पर चलते हुए मंजिल के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं तो आप सही रास्ते पर होते हैं।
अगर मेहनत आदत बन जाए और मंजिलें जिद्द बन जाए तो कामयाबी अपने आप चलकर आएगी ।
जीवन की सीमाओं को तोड़ो, आज़ादी का आनंद लो,सामर्थ्य के समुद्र में तैरो और नया समय बनाओ।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।
दुसरो को समझना बेशक, बुद्धिमानी हो सकती है, मगर खुद को समझना ही, ज़िन्दगी का असली ज्ञान है.,
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
दो कदम तो सब चल लेते हैंपर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देताअगर रोने से भूला दी जाती यादेंतो हंसकर कोई गम न छुपाता
काला रंग अशुभ माना जाता है। लेकिन स्कूल का वह ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है।
” ज़िंदगी भर की मेहनत लगती है, दुनिया में अलग पहचान बनाने में ,और दो पल का आलस लगता है, फिर से उस भीड़ में घुल मिल जाने से।। “
👑 न जाने कैसे परखता हैमुझे मेरा खुदाइम्तेहान भी लेता है और 🤩 मुझे Fail होने भी नहीं देता 🤩 ******************
सफल होने के लिएअसफल होना बहुत ज़रूरी है
आज कुछ ऐसा करो कि आपका भविष्य स्वयं आपको धन्यवाद दे।
अंधेरो में खुद को बेकरार मत करो सुबह जल्द ही होगीबस थोडा और इंतज़ार करो
जीत ना मिले चाहे हौसला बरकरार रहेप्यार ना मिले चाहे ज़ज़्बा बरकरार रहेराह चाहे आसान ना हो कदम बढते रहेअंधेरा बेसक राह छिपाये चिराग जलते रहे
जीतने का असली मज़ा तो तब है जब,सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो..!!
कभी-कभी ज़िन्दगी हमारा अपनी कमजोरियों को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी ताकत का पता लगाने के लिए परीक्षा लेती है।
जिसने कहा कल दिन गया टल,जिसने कहा परसो बीत गए बरसो,जिसने कहा आज उसने किया राज।
किसी ने कहा किसी से नहीं जलते,तुम कामयाब हो कर तो देखो।।
ऐसी कोई #मंजिल नहीं है, जहां तक #पहुंचने का #रास्ता ना हो !!
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना हो, हमारी मंजिल तो आसमान है और रास्ता हमें खुद बनाना है।।
मत डरो वार से, मत डरो हार से, तरक्की एक दिन मिलेगी ही हर काम करो आत्मविश्वास से।
राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते, जब तक आप में असफल होने का साहस न हो।।
कामयाब वही हुआ हैंजिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैंझुलसती धुप में खुद कोहेसियत से जादा तपाया हैं
प्रतीक्षा करने वालों को वही चीज़ें मिलती है जिन्हें मेहनत करने वाले पीछे छोड़ देते हैं।
आज जो तकलीफ हैवही आने वाले KAL का सुकून हैअंदाज़ है ये हमारा गुरूर नहींतुम बुरा मान जाओ तो हमारा कसूर नहीं
किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए आपको महान होने की जरूरत नहीं है बल्कि महान बनने के लिए आपको शुरुआत करने की जरूरत है ।
सफलता की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है, सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।
मंज़िल भले ही छोटी हो लेकिन आपका संकल्प बड़ा होना चाहिए।
कौन कहता हैं की ख्वाब सच्चे नहीं होतेमैंने देखा हैं लोगो कोअपने ख्वाबो के साथ जीते हुए
आइने की तरह होती है जिंदगी आप मुस्कुरा के तो देखिये वो भी मुस्कुरा देगी . इस जिंदगी से हजारों शिकायत है मगर इस तस्वीर ने हमें खामोश कर दिया !
हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना मेरे दोस्त, तकदीर उनके भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते.
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी हैजिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी हैअभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमनेअभी तो सारा आसमान बाकी है
• यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, जो मिला उसे चाहना मन की प्रसन्नता है।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है, वो ही इस संसार को बदलता है,जिसने जीती है जंग अन्धकार से, सूर्य बनकर वही चमकता है।
मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,तू हिम्मत करके तो देखख्वाब बदलेंगे हकीकत मेंतू मेहनत तो करके देख
अँधेरे में दुनिया को उजाला देने के लिए हमें दीपक बनना होगा। या कम से कम एक दर्पण बनो जो उस प्रकाश को प्रतिबिंबित कर सके।
हर नई शुरुआत डराती है, लेकिन याद रख बन्दे, सफलता मुश्किलों के पार ही आती है।
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो तो,अपने इरादों को नहीं बल्कि तरीकों को बदलो।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे, वह उतना ही निराश करेगा,कर्म में विश्वास रखो, आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा
ख्वाहिशे क्यों न छोटी हो, मगर इसे पूरा करने के लिए, दिल जिद्दी होना चाहिए!
सोचने से कभी नहीं मिलते तमन्नाओं के शहर , चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए ।
असंभव को संभव बनाने के लिए पागलों सा जुनून होना चाहिए।
जीवन की लहरों में डूबने से नहीं डरो,खुद को संगठित बनाकर ऊपर तैरो।
जीत पक्की हो तो कायर भी लड़ सकते हैं। बहादुर उन लोगों के रूप में जाने जाते हैं जो हार के बारे में सुनिश्चित होते हैं, फिर भी कभी मैदान नहीं छोड़ते।
तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
जीतेंगे खुद से मुश्किलों को हरा देंगे, अपने सपनो को कुछ यूँ बड़ा देंगे, पार कर लेंगे एक एक करके सब अपना यह जूनून, एक दिन दुनिया को भी सीखा देंगे.
आज की दुनिया में सफल वही है,और जिंदा वही है जो लगातार कुछ न कुछ सीख रहा है।
रहता भी है, सहता भी है,बनकर दरिया सा बहता भी है,पाता भी है, खोता भी है,लिपट लिपट कर रोता भी है।
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है उन्हे कैसे समझाऊँ कि कुछ ख्वाब अधुरे है वरना जीना मुझे भी आता है ।
मुझे किसी को कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है। साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है।